Ballia Breaking News Delhi National UP Bihar

UP Assembly Election 2022 : विस चुनाव की तारीखों की घोषणा, जाने कब कहां होंगे मतदान

आचार संहिता लागू, यूपी समेत 5 राज्यो में चुनावों का एलान, बलिया का चुनाव छठवें चरण में

प्रभातन्यूज

लखनऊ। चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लिए चुनावी तारीखों का एलान कर दिया है. यूपी में 403 सीटों पर सात चरणों  में मतदान कराएं जाएंगे. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा. मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा (Sushil Chandra) ने विस चुनाव के लिए तारीखों का एलान किया है। उन्होंने बताया है कि आगामी 10 मार्च को वोटों (Vote Counting) की गिनती के साथ नतीजों का एलान भी हो जाएगा. चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है. चुनाव के दौरान कोरोना गाइडलाइंस (Corona Guidelines) को लेकर भी खास निर्देश दिए गए हैं. 

उत्तर प्रदेश में सात चरणों में डाले जाएंगे वोट, जानें कब-कब होगा मतदान और किस दिन आएंगे नतीजे

Block Your Lost / Stolen Mobile Phone Visit CEIR
Report Suspected Fraud Communication Visit CHAKSHU
Know Your Mobile Connections Visit TAFCOP

लखनऊ। चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्र ने कहा कि इस बार पांच राज्यों के चुनाव में कुल 18.34 करोड़ मतदाता हैं, इनमें सर्विस मतदाता भी शामिल हैं। इनमें से 8.55 करोड़ महिला मतदाता हैं। कुल 24.9 लाख मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। इनमें से 11.4 लाख लड़कियां पहली बार वोटर बनीं हैं। सभी बूथ ग्राउंड फ्लोर पर होंगे, ताकि लोगों को सुविधा हो। बूथ पर सैनिटाइजर, मास्क उपलब्ध होगा।

पहले चरण का मतदान:  शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ हापुड़, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा आगरा और अलीगढ।

दूसरा चरण: सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर।

तीसरा चरण- कासगंज, हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झाँसी, ललितपुर।

चौथा चरण- पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा।

पांचवा चरण- श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट, प्रयागराज।

छठां चरण- बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, आंबेडकर नगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया।

सातंवा चरण– आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र,।

कब-कब होगी वोटिंग
पहला चरण  – 10 फरवरी 
दूसरा चरण  – 14 फरवरी 
तीसरा चरण – 20 फरवरी 
चौथा चरण   – 23 फरवरी 
पांचवां चरण – 27 फरवरी 
छठा चरण    – 3 मार्च 
सातवां चरण – 07 मार्च 

यूपी विस का कार्यकाल कब खत्म हो रहा है

यूपी में अभी बीजेपी की सरकार है. उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 14 मई 2022 को समाप्त हो रहा है। ऐसे में 14 मई से पहले यूपी विधानसभा और नई सरकार के गठन की प्रकिया पूरी होनी है. उत्तर प्रदेश में कुल 403 विधानसभा की सीटें हैं. इससे पहले यूपी में पिछला विधानसभा चुनाव फरवरी-मार्च के महीने में साल 2017 में हुआ था. 2017 के चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए 325 सीटें जीतकर सरकार बनाने में कामयाब हुआ था. प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने 19 मार्च 2017 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.

किसकी बनेगी सरकार

यूपी में मुख्य रूप से बीजेपी, एसपी, बीएसपी, कांग्रेस मुख्य पार्टियां हैं. कई क्षेत्रीय पार्टियां भी सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाती है. चुनाव के एलान के साथ ही सभी पार्टियों की धड़कने बढ़ गई हैं. हालांकि बताया जा रहा है कि इस बार का उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव किसी भी दल के लिए आसान नहीं है. 

साल 2017 में कैसे थे नतीजे?

यूपी में कुल सीट- 403, बहुमत का आंकड़ा-202
 
बीजेपी-  325
एसपी-  47
बीएसपी- 19
कांग्रेस-  7
अन्य- 5
—-


Enjoy Live Vivid Bharti
Click here for more live radio
Advertisement
7007809707 for Ad Booking
Enjoy Live Mirchi Top 20
Click here for more live radio
Advertisement
9768741972 for Hosting Service
Enjoy Live Bhojpuri Songs
Click here for more live radio

कृपया हमारे वेबसाइट को आगे बढ़ाने के लिए डोनेट करें
donate
donate
Please donate to support our work
Pradeep Gupta
Turns chaos into clarity.