बलिया : शहर के श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज बलिया के सभागार में प्रातः 7:00 से 10:00 तक ग्रीष्मकालीन चित्रकला कार्यशाला का प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलता पूर्वक चल रहा है l यह प्रशिक्षण कार्यक्रम राज्य ललित कला अकादमी,उत्तर प्रदेश, लखनऊ की ओर से आयोजित किया गया है l अकादमी का उद्देश्य गर्मी की छुट्टियों में कला के प्रति रुचि रखने वाले उन प्रतिभाओं के लिए है जिनके अंदर कहीं ना कहीं कला छुपी होती है l इसको तकनीकी ज्ञान की जानकारी देकर बच्चों को कला के क्षेत्र में आगे बढ़ाना है l प्रशिक्षण कार्यक्रम के संयोजक डॉ. इफ़्तेख़ार खां ने बताया कि प्रशिक्षण के तीसरे दिन बच्चों को वाटर कलर के सिद्धांत एवं तकनीकी को सिखाया गया लिए
कला शिक्षक डॉ. खान ने अपने व्याख्यान में बताया कि वाटर कलर में सबसे पहले लाइट कलर का प्रयोग किया जाता है उसके बाद डार्क कलर को करते है. वाटर कलर की फ्लो टेक्निक के सिद्धांत को बताते हुए वाटर कलर में लैंडस्केप पेंटिंग बनाकर बच्चों के समक्ष डेमोंस्ट्रेशन दिया गया.
Report Suspected Fraud Communication Visit CHAKSHU
Know Your Mobile Connections Visit TAFCOP
कार्यशाला में आदित्य कुमार, साक्षी मिश्रा, सोनू मौर्या, अभी यादव, अंशिका, आस्था यादव, दिव्यांशु गुप्ता, समिता, जागृति, आराध्या, आंचल भारती,नव्या सिंह, कैरवि सिंह, शिवांश गुप्ता, दिविषा, निलेश राज पांडेय, अर्पित यादव, अर्पिता यादव, नव्या सिंह, ज्योति यादव, रितु यादव, अभिनव वर्मा, वृष्टि श्रीवास्तव, ऐमन खान, ख्वाहिश अरमान, मनीष यादव, प्रीति यादव, अनामिका राज बच्चन, सिदरा इमाम,आयुषी प्रकाश, अंशिका प्रकाश, भूमि सिंह, स्वात्विक सिंह, आकृति चौहान, प्राची चौबे, अंजली, प्रेरणा, शिवानी चौबे, शशांक शेखर इत्यादि छात्र-छात्राओं ने प्रशिक्षण लिया l
Enjoy Live Vivid Bharti Click here for more live radio
Advertisement 7007809707 for Ad Booking
Enjoy Live Mirchi Top 20 Click here for more live radio
Advertisement 9768741972 for Hosting Service
Enjoy Live Bhojpuri Songs Click here for more live radio
कृपया हमारे वेबसाइट को आगे बढ़ाने के लिए डोनेट करें Please donate to support our work