बलिया जिले के सनबीम स्कूल ना केवल बलिया में अपितु सनबीम ग्रुप ऑफ एसोसिएशन द्वारा संचालित पूर्वाचल के सभी जिलों में अपनी कार्यशैली और उपलब्धियों के दम पर शीर्ष शिखर पर अपना स्थान बनाए हुए है। जिले के लिए यह अत्यंत गर्व की बात है कि 21 मार्च 2024 को वाराणसी में डीएच के एदुसर्व द्वारा आयोजित एप्रिसिएशन कॉनक्लेव 2024 में सनबीम बलिया ने अपनी विशिष्टता का परचम लहराया है। यह विद्यालय प्रबंधन के कुशल नेतृत्व और दूरगामी सोच का नतीजा है कि सनबीम बलिया इस कॉनक्लेव में उत्तरप्रदेश के कई अन्य जिलों में संचालित सनबीम स्कूलों में अग्रणी रहा।
विद्यालय द्वारा किए जा रहे अद्वितीय एवं प्रशंसनीय कार्यों के लिए विद्यालय न केवल बलिया बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी सदैव चर्चा का केंद्र बिंदु बन गया है। विद्यालय प्रबंधन तथा विद्यालय के शिक्षकों द्वारा किए जा रहे अथक परिश्रम का ही यह परिणाम है कि विद्यालय के छात्र सभी प्रतियोगिताओं में अब्बल रहते हैं।
Report Suspected Fraud Communication Visit CHAKSHU
Know Your Mobile Connections Visit TAFCOP
बता दें कि वाराणसी स्थित सनबीम ग्रुप अपने द्वारा संचालित समस्त सनबीम स्कूलों द्वारा किए जा रहे शैक्षिक कार्यों की प्रतिपुष्टि के लिए प्रतिवर्ष प्रशंसा संगम समारोह का आयोजन करता है। इस सम्मान समारोह में प्रतिवर्ष बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों का चयन, सनबीम ग्रुप की विशिष्ट कमेटी क्वालिटी, कंट्रोल, रिसर्च एवम डेवलपमेंट के सदस्यों (ज्यूरी) द्वारा समस्त संबद्ध स्कूलों के वर्ष भर किए गए शैक्षिक गतिविधियों का मूल्यांकन किया जाता है तथा उनकी योग्यता के आधार पर उन्हें पुरस्कार हेतु नामित किया जाता है।
इस वर्ष भी वाराणसी ग्रुप के समस्त 17 संबद्ध स्कूलों के पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्जकराई थी।इस सम्मान समारोह में सनबीम बलिया ने अपनी सर्वोत्कृष्ट योग्यता के आधार पर लगातार तीसरी बार बेस्ट सनबीम स्कूल ऑफ द ईयर का पुरस्कार प्राप्त कर हैट्रिक लगा दी है। इसके साथ ही सनबीम बलिया ने कई अन्य महत्वपूर्ण पुरस्कारों को अपने नाम कर यह सिद्ध कर दिया कि परिश्रम का फल सदैव मीठा होता है।
इन पुरस्कारों में क्रमशः अपने शिक्षकों को समस्त शैक्षिक क्रियाओं हेतु कुशल एवं पारंगत बनाने के लिए एक्सीलेंस इन स्टाफ डेवलपमेंट तथा अपने शिक्षकों के साथ पारिवारिक व्यवहार एवम उनसे घनिष्ठ संबंध स्थापित करने हेतु स्टाफ वेल बीइंग बेस्ट स्कूल ऑफ द ईयर, शिक्षा क्षेत्र में समाज में एक सर्वोत्तम एवम अमिट छाप स्थापित करने के लिए एक्सिलेंस इन स्कूल प्रमोशन एंड ब्रांडिंग सम्मान, खेल जगत में विद्यार्थियों के सही मार्गदर्शन एवं अनेकों उपलब्धियों के लिए बेस्ट इन स्पोर्ट्स सम्मान के साथ ही विद्यालय में निरंतर हो रहे विकास कार्यों क्रमशः खेल के मैदान, भवन निर्माण, संसाधनों का विकास करते रहने हेतु बेस्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर एडवांसमेंट एंड फैसिलिटी अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही विद्यालय के खेल प्रशिक्षक तरुण सक्सेना को खेल जगत में उत्कृष्ट कार्य हेतु बेस्ट स्पोर्ट्स कोच से सम्मानित किया गया।सनबीम बलिया का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास है अतः प्रत्येक क्षेत्र चाहे वो शैक्षिक हो या क्रीड़ा सदैव अपना महत्वपूर्ण योगदान देता आ रहा है।
विद्यालय को यह समस्त पुरस्कार सनबीम ग्रुप के चेयरमैन डॉ० दीपक मधोक, डायरेक्टर श्रीमती भारती मधोक डिप्टी डायरेक्टर अमृता बर्मन के हाथों दिया गया। समस्त सम्मानित जनों ने सनबीम बलिया के उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु बधाई ज्ञापित की तथा विद्यालय की उन्नति की कामना की।पुरस्कार ग्रहण करने हेतु सनबीम बलिया की ओर से विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री संजय कुमार पांडेय, उपाध्यक्ष श्री डी एस वर्मा, सचिव श्री अरुण कुमार सिंह, निदेशक डॉ कुंवर अरुण सिंह, प्रधानाचार्या डॉ अर्पिता सिंह तथा विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित रहे। इस उपलब्धि पर विद्यालय निदेशक डॉ अरुण सिंह ने कहा कि यह उपलब्धि किसी एक की नहीं अपितु विद्यालय में कार्यरत समस्त सदस्यों की अथक मेहनत एवं परिश्रम का प्रतिफल है। परिस्थितियां चाहें कैसी भी रही हो परन्तु समस्त विद्यालय समूह उसके समक्ष माला में पिरोए मोतियों की तरह हमेशा एकजुट होकर प्रत्यनशील रहा है और यही हमारी सबसे बड़ी ताकत भी है जिससे हम हर परिस्थितियों का मुकाबला मजबूती से कर गुजरते हैं।डॉ सिंह ने अपने शिक्षकों की कर्मठता को सराहा और और उन्हें सजग करते हुए कहा कि अब हमारे लिए चुनौतियां और बढ़ गई हैं क्योंकि भविष्य में हमें अपनी अर्जित प्रतिष्ठा की निरन्तरता कायम रखने के लिए बिना ठहरे हमें ऐसे ही एकजुट हो परिश्रम करते रहना होगा ।विद्यालय की प्रधानाचार्या डों अर्पिता सिंह ने इस उपलब्धि के लिए समस्त शिक्षकगण को बधाई दी। विद्यालय की इस उपलब्धि पर समस्त विद्यालय परिवार अत्यंत प्रसन्नचित और गौरवान्वित था।
Enjoy Live Vivid Bharti Click here for more live radio
Advertisement 7007809707 for Ad Booking
Enjoy Live Mirchi Top 20 Click here for more live radio
Advertisement 9768741972 for Hosting Service
Enjoy Live Bhojpuri Songs Click here for more live radio
कृपया हमारे वेबसाइट को आगे बढ़ाने के लिए डोनेट करें Please donate to support our work