कोरोना महामारी के इस दौर ने हम सबको नियमित निवेश की जरूरत और बीमा की अहमियत से हम सभी को अवगत कराया है। कोरोना संकट के अस्तित्व में आने के बाद से बीमा की मांग और बचत की चाहत लोगों में बढ़ी है। इस बात को ध्यान में रखते हुए कई म्यूचुअल फंड हाउस ने भी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए तरह तरह के प्रयोग करना आरंभ किया है। म्यूचुअल फंड हाउस अब नए एसआईपी यानी सिस्टमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान शुरू करने वाले को मुफ्त में बीमा कवर का लाभ दे रहे हैं।
कुछ चुनिंदा म्यूयुचअल फंड हाउसेस जैसे की आईसीआईसीआई प्रू. म्यूचुअल फंड एसआईपी प्लस, निप्पन इंडिया म्यूचुअल फंड, एसआईपी इंश्योरेंस और आदित्य बिड़ला सनलाइफ सेंचुरी एसआईपी आदि प्रमुख हैं, ने एसआईपी के साथ मुफ्त बीमा देना आरंभ किया है, यानी अगर निवेशक इन एसआईपी प्लान के साथ निवेश शुरू करते हैं तो उनको बिना मेडिकल जांच के बीमा का लाभ मिलना शुरू होगा।
Report Suspected Fraud Communication Visit CHAKSHU
Know Your Mobile Connections Visit TAFCOP
एसआईपी के साथ जो बीमा कवर दिया है दरअसल वह ग्रुप टर्म इंश्योरेंस है। इसे एसआईपी के साथ संयोजित कर दिया गया है। कोई निवेशक एसआईपी शुरू करने के साथ इस टर्म कवर का लाभ ले सकता है। 18 से 51 साल के निवेशकों को फंड हाउस टर्म इंश्योरेंस का लाभ दे रहे हैं। इसके तहत 55 साल की उम्र तक कवर दिया जा रहा है।
क्या है स्कीम?
मौजूदा समय में चुनिंदा म्यूचुअल फंड हाउस पहले साल एसआईपी की रकम के 10 गुना अधिक बीमा कवर दूसरे साल निवेश राशि के 50 गुना और तीसरे साल निवेश राशि का 100 गुना अधिक कवर दे रहे हैं। वहीं, निप्पन इंडिया एसआईपी रकम के 120 गुना अधिक कवर मुहैया करा रही है।
उदाहरण के लिए-
अगर आप बीमा कवर वाली एसआईपी स्कीम में 1000 रुपये प्रति माह निवेश करते हैं तो आपको पहले साल 10,000 रुपये का, दूसरे साल 50 हजार का और तीसरे साल एक लाख का बीमा कवर मिलेगा। यानी अगर एसआईपी करने वाले व्यक्ति की मृत्यु किसी कारण से तीसरे साल हो जाती है तो उसके नॉमिनी को म्यूचुअल फंड यूनिट्स के साथ एक लाख रुपये मिलेगा। हालांकि, यह लाभ सिर्फ नए निवेशकों को फंड हाउस दे रही हैं। पुराने निवेशकों को यह लाभ लेने के लिए नया एसआईपी शुरू करना होगा।
अगर आपने एसआईपी के साथ बीमा कवर का लाभ लिया है तो कम से कम तीन साल तक लगातार निवेश करना होगा। तीन साल से पहले एसआईपी बंद कर देने पर टर्म इंश्योरेंस के तहत मिलने वाला लाभ समाप्त हो जाएगा। वहीं, तीन साल तक एसआईपी चलाने के बाद बंद कर देने पर भी उसे टर्म इंश्योरेंस का लाभ मिलता रहेगा। हालांकि, निवेश बंद कर देने पर कवर की राशि कम हो जाएगी।
क्या इस तरह के प्लान में निवेश करना सही होगा?
विशेषज्ञों का कहना है कि एसआईपी के साथ मुफ्त टर्म इंश्योरेंस कवर का विकल्प बुरा नहीं है। उदाहरण के लिए अगर आप 50 लाख रुपये का टर्म इंश्योरेंस खरीदते हैं और आपकी आयु 30 साल है तो आपको 4000 रुपये से लेकर 10,500 रुपये तक सालाना प्रीमियम का भुगतान करना होगा। इस स्कीम के साथ प्रीमियम रकम की बचत होगी। वैसे भी आपको फंड की परफार्मेंस पर सबसे पहले ध्यान देना चाहिए और सभी बिंदुओं को आंकते हुए ही निवेश का फैसला करना चाहिए।
आपकी टिप्पणियों और विचारों का स्वागत है!
अमित कुमार श्रीवास्तव सीईओ : आपका मनी डॉट कॉम
06 जनवरी 2022
Enjoy Live Vivid Bharti Click here for more live radio
Advertisement 7007809707 for Ad Booking
Enjoy Live Mirchi Top 20 Click here for more live radio
Advertisement 9768741972 for Hosting Service
Enjoy Live Bhojpuri Songs Click here for more live radio
कृपया हमारे वेबसाइट को आगे बढ़ाने के लिए डोनेट करें Please donate to support our work
Bahut hi sunder jankari dene ke liye dhanyavad
very nice scheme, buy one investment plan and get one insurance plan free.