Ballia Breaking News UP Bihar

संयुक्त मोर्चा की पहल पर बीएसए ने निलंबन लिया वापस

बलिया।बेसिक शिक्षा परिषद बलिया में कार्यरत विभिन्न संघों का परिसंघ “बेसिक शिक्षा परिषद संयुक्त मोर्चा” अपने सम्बद्ध घटक संगठनों यथा प्राथमिक शिक्षक संघ, विशिष्ट बी.टी.सी.शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, सीनियर बेसिक शिक्षक संघ,राष्ट्रीय शैक्षिक महा संघ,प्राथमिक शिक्षक संघ पंजीकृत, बेसिक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन, समायोजित शिक्षामित्र महासंघ,एआरपी संघ, महिला शिक्षक संघ के जनपदीय पदाधिकारियों के साथ मोर्चा के संयोजक रविन्द्र सिंह के नेतृव में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिल कर शिक्षक समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिये वार्ता किया।
प्रतिनिधि मण्डल ने मृतक आश्रित के योग्यता अनुरूप तत्काल नियुक्ति,विशिष्ट बी.टी.सी.2004 के साथ अन्य शिक्षकों के चयन वेतन में एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों के 12 वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षकों का प्रोन्नत वेतन लगाये जाने, शिक्षकों की वरिष्ठता सूची प्रकाशन एवं पदोन्नति प्रक्रिया यथाशीघ्र पूर्ण करने, शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मियों, संविदा कर्मियों यथा शिक्षामित्र ,रसोइयों के वेतन , मानदेय माह की पहली तारीख को भुगतान करने,नवनियुक्त शिक्षकों का सत्यापन यथा शीघ्र करते हुये अवशेष वेतन एरियर का भुगतान,विगत वर्ष की 25 प्रतिशत अवशेष यूनिफार्म की धनराशि प्रेषित करने,अवकाश के दिनों में कार्य करने की दशा में शिक्षकों, शिक्षामित्रों एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों को उपार्जित अवकाश प्रदान करते हुये मानव सम्पदा पोर्टल पर अंकित किये जाने, जनपद में शिक्षक, शिक्षामित्र एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों पर अधिरोपित कार्यवाही वापस ली जाने सम्बंधित मांगपत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौप गया।
संयुक्त मोर्चा के मांग पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निलंबित शिक्षक नमो नारायण सिंह उच्च प्राथमिक विद्यालय अमहर रसड़ा का निलंबन वापस लेते हुए अन्य शिक्षकों पर अधिरोपित कार्यवाहियों को यथाशीघ्र आख्या प्राप्त कर अधिरोपित कार्यवाही से अवमुक्त करने का आश्वासन दिया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संघर्ष मोर्चा से सौहार्द पूर्ण वार्ता के क्रम में कहा कि मोर्चे की हर मांग जायज है और हर मांग बिन्दुओं पर अतिशीघ्र कार्यालयी आदेश निर्गत करते हुए प्राथमिकता पर निस्तारित किया जाएगा साथ ही उन्हों ने प्रतिनिधि मंडल को अवगत कराया कि मांग पत्र में वर्णित अधिसंख्य मांग कार्यालय स्टार पर गतिमान है जिसमे तेजी लाते हुये समस्त मांगों को यथाशीघ्र निस्तारित कर दिया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से रविन्द्र सिंह, डॉ. घनश्याम चौबे, अजय सिंह, राजेश सिंह, निर्भय नारायण सिंह, अरविंद यादव, अशोक सिंह, रंजना पांडेय, श्यामसुन्दर तिवारी, गोपाल पाठक, अरुण सिंह, अनिल सिंह, नरायन जी यादव,शतीस सिंह,जितेंद्र सिंह,राजीव नयन पाण्डेय, अवनीश सिंह,अरुणेंद्र सिंह, मतीकुर्रहमान, कृष्णा नन्द पांडेय,प्रमोद सिंह आदि रहे।


Enjoy Live Vivid Bharti
Click here for more live radio
Advertisement
7007809707 for Ad Booking
Enjoy Live Mirchi Top 20
Click here for more live radio
Advertisement
9768741972 for Hosting Service
Enjoy Live Bhojpuri Songs
Click here for more live radio

कृपया हमारे वेबसाइट को आगे बढ़ाने के लिए डोनेट करें
donate
donate
Please donate to support our work
Pradeep Gupta
Turns chaos into clarity.