’पूर्वांचल में सपा का जलवा’ बलिया से सनातन, गाज़ीपुर से अफजाल, घोसी से राजीव राय, आजमगढ़ से धर्मेन्द्र यादव तथा लालगंज से दारोगा सरोज जीत क़ी ओर अग्रसर
बलिया/गाज़ीपुर/मऊ/ आजमगढ़ : पूर्वांचल में सपा ने अधिकांश सीटों पर समाजवाद का परचम लहराने लायक बढ़त बना लिया है. पूर्वांचल क़ी अहम मानी जाने वाली बलिया, गाज़ीपुर, आज़मगढ़ व मऊ पर सपा ने भारी बढ़त बनाकर भाजपा के 400 पार के नारे पूरी से नकारने का काम किया है. पूर्वांचल क़ी सिर्फ दो सीटें वाराणसी व गोरखपुर को छोड़ कर हर तरफ सपा का ही डंका बजता दिख रहा है. पूर्वांचल में सपा का जलवा अब भी बरकरार है. बलिया से सनातन पाण्डेय, गाज़ीपुर से अफजाल अंसारी, घोसी से राजीव राय सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविन्द राजभर से आगे चल रहे हैं. वही आजमगढ़ से धर्मेन्द्र तथा लालगंज से दारोगा सरोज ने बनायी भारी बढ़त बनाये हुए है.
Lok Sabha Elections Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना के दौरान उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में सपा ने बढ़त बना ली है। माना जा रहा है कि पूर्वांचल की 36 सीटों पर समाजवादी पार्टी बाजी मार सकती है।
Lok Sabha Elections Results 2024: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना के बीच सपा बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। शुरुआती रुझानों पर गौर किया जाए तो पूर्वांचल की 38 सीटों पर समाजवादी पार्टी ने अच्छी बढ़त बना ली है। हालांकि राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि अभी माहौल बदल सकता है, लेकिन दोपहर पौने 12 बजे तक समाजवादी पार्टी इन सभी सीटों पर लीडिंग पोजीशन में बनी हुई है। उधर, सपा की बढ़त से उत्साहित समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगा दिया है।
Report Suspected Fraud Communication Visit CHAKSHU
Know Your Mobile Connections Visit TAFCOP
सपा क़ी बढ़त देखकर उत्साहित दिखे अध्यक्ष अखिलेश यादव
सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव का कहना है कि भाजपा सपा की बढ़त देखकर बौखला गई है। ऐसे में उत्तर प्रदेश में इंटरनेट सेवा बंद की जा सकती है। उन्होंने इंटरनेट सेवा बंद होने की आशंका के चलते अपने सभी समर्थकों और कार्यकर्ताओं से मतगणना स्थल पर डटे रहने की अपील की है।
अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करते हुए लिखा “हमको मिलकर लानी है सच की। एक आज़ादी हम सबके हक़ की। सजग, सतर्क, सचेत, सावधान रहते हुए मतगणना पर निगरानी रखें और पूरी तरह चौकन्ने रहें। जनता को जितना वोट देने का अधिकार है, उतना ही अपने वोट की रक्षा का भी।”
इन सीटों पर आगे चल रही समाजवादी पार्टी
शुरुआती रुझान में यूपी की आंबेडकर नगर, लालगंज, घोसी, गाजीपुर, मछलीशहर, चंदौली, सलेमपुर, बलिया, जौनपुर, मिर्जापुर, राबर्ट्सगंज और संत कबीर नगर में समाजवादी पार्टी ने अच्छी बढ़त बना ली है।
बलिया क़ी हाई-प्रोफाइल सीट से नीरज को लगातार पछाड़ रहे सनातन
Ballia News : उत्तर प्रदेश की हाई-प्रोफाइल सीटों में शुमार बलिया में लगातार सपा का दबदबा देखने को मिल रहा है। सपा के सनातन पांडेय पूर्व पीएम चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर से 50171 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के नीरज शेखर दूसरे स्थान पर हैं
गाजीपुर लोकसभा: सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी भारी मतों से चल रहे आगे
लोकसभा गाजीपुर की सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अफजाल अंसारी आगे चल रहे है। दूसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पारस नाथ राय और तीसरे स्थान पर बसपा प्रत्याशी उमेश कुमार सिंह है। सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी 96198 वोटों से आगे चल रहे है।
आजमगढ़ में मुलायम के भतीजे धर्मेन्द्र जीत राह पर
आजमगढ़ से मुलायम सिंह यादव के भतीजे धर्मेन्द्र यादव इस बार भाजपा के निवर्तमान सांसद दिनेश लाल निरहुआ से करीब सवा लाख वोटों से आगे चल रहे है. वहीं लालगंज सीट से सपा के दारोगा सरोज भी करीब एक लाख से अधिक मतों से भाजपा के नीलम सोनकर को पछाड़ कर भारी बढ़त बनाये हुए हैं.
नेताओं से अब चुकी जनता सोटा नहीं तो दबा दिया नोटा
इस बार के लोकसभा चुनाव में एक चीज बहुत ही गंभीर दिखाई दे रहा है. जिसमें वोटर अपने नेताओं से पूरी तरह से उब चुके हैं.जनता ने सोटा बजाने की जगह नोटा को ही हथियार बना लिया है. अधिकांश सीटों पर पड़े नोट मतों की गणना करें तो पूरे देश में करीब पचास लाख से अधिक लोगो ने नोटा दबाकर आक्रोश दिखाया है. जो भारतीय लोकतंत्र में एक धब्बा से कम नहीं है. अब देखना है कि जनादेश का किस तरह से पालन कर रहे हैं.
।
Enjoy Live Vivid Bharti Click here for more live radio
Advertisement 7007809707 for Ad Booking
Enjoy Live Mirchi Top 20 Click here for more live radio
Advertisement 9768741972 for Hosting Service
Enjoy Live Bhojpuri Songs Click here for more live radio
कृपया हमारे वेबसाइट को आगे बढ़ाने के लिए डोनेट करें Please donate to support our work