Breaking News Entertainment International Politics Sports State

पुलिस भर्ती परीक्षा : पुलिस की चार टीमों ने 14 क़ो किया अरेस्ट, लाखों की हुई थी डील, गैंग से जुड़े सदस्यों की कुंडली खंगालने में जुटी पुलिस

अभियुक्तों के कब्जे से 46 अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र, 22 अदद मूल अंक प्रमाण पत्र/सनद व 16 अदद ब्लैंक चेक, सहित 01 अदद वाकी टाकी सैट, 02 अदद इलेक्ट्रानिक डिवाइस,

बलिया : एसओजी /सर्विलांस टीम बलिया व थाना कोतवाली पुलिस की चार  अलग-अलग टीमों द्वारा पुलिस आऱक्षी भर्ती परीक्षा पास कराने का झांसा देकर अभ्यर्थियों से पैसे की वसूली करने वाले/दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाले/परीक्षा केन्द्र के बाहर से से ब्लूटूथ/वाकी-टाकी से नकल कराने वाले कुल 11 व दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाला 01, पुलिस टीम द्वारा  अलग अलग स्थानों से कुल 12 अभियुक्तों गिरफ्तार किया है. अभियुक्तों के पास से 1,00220/- रु0- (एक लाख दो सौ बीस रुपये) बरामद किया गया है.

Block Your Lost / Stolen Mobile Phone Visit CEIR
Report Suspected Fraud Communication Visit CHAKSHU
Know Your Mobile Connections Visit TAFCOP


अभियुक्तों के कब्जे से 46 अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र, 22 अदद मूल अंक प्रमाण पत्र/सनद व 16 अदद ब्लैंक चेक, सहित 01 अदद वाकी टाकी सैट, 02 अदद इलेक्ट्रानिक डिवाइस, एक अदद ब्लूटूथ, दो अदद डिवाइस बैट्री, 02 अदद सिम, 01 अदद आधार कार्ड, 01 एटीएम कार्ड, एक डीएल बरामद किया है.

*थाना रसड़ा से 01, बांसडीहरोड से 01 व थाना कोतवाली से 12 अबतक कुल 14 लोग गिरफ्तार किये गए है.
पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा के निर्देशन में जनपद में दिनांक 17/18.02.2024 को आयोजित होने वाली पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को नकल विहिन कराने के संबंध में तथा परीक्षा में किसी भी प्रकार की धांधली रोकने के लिये तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की शुचिता बनाये रखने के लिये जनपद के सर्विलांस सेल, एसओजी टीम, साइबर सेल, अभिसूचना इकाई व सोशल मीडिया सेल द्वारा लगातार सूचना संकलित करते हुये सतर्क दृष्टि रखी जा रही है । इसी क्रम में थाना कोतवाली बलिया पुलिस ने शनिवार को थानाक्षेत्र कोतवाली अन्तर्गत गुलाब देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय जनपद बलिया में परा आयोजित आरक्षी भर्ती परीक्षा वर्ष – 2024 के द्वितीय पाली के परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी उपेन्द्र यादव के स्थान पर फर्जी तरीके से परीक्षा दे रहे 01 नफर अभियुक्त *1. मनीष कुमार यादव पुत्र बैज नाथ यादव निवासी आरजी करियारपुर मासुमपुर थाना खेजुरी जनपद बलिया* को कूट रचित दस्तावेज के साथ केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा पुलिस पर्यवेक्षक अधिकारी को सूचनार्थ करते हुए दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे मनीष यादव उपरोक्त को पुलिस हिरासत लिया गया व स्कूल प्राचार्य द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 70/2024 धारा 419/420 भादवि व 6/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया.

पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा

1. मनीष कुमार यादव के पंजीकृत किया गया । उपरोक्त पकड़े गये अभियुक्त मनीष यादव  के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार कार्रवाई की गयी. इसी दिन थाना कोतवाली पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुयी कि पुलिस भर्ती परीक्षा में एक तीन लोग सक्रिय है जो लोग उ0प्र0 पुलिस भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा पास कराने का झाँसा देकर वसूली करने एवं कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धनार्जन कर रहे हैं तथा निर्धारित एडवांस वसूलने की फिराक में है । इस सूचना पर कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मय फोर्स के साथ टीम गठित कर चन्द्रशेखर पार्क के गेट के पास से पुलिस टीम द्वारा घेर घार कर पकड़ा गया । जिनका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम *क्रमश- 1. अभय कुमार श्रीवास्तव पुत्र स्व0 विश्वनाथ प्रसाद निवासी जे0पी0नगर गडवार रोड थाना कोतवाली जनपद बलिया उम्र करीब 50 वर्ष 2. विनित कुमार राम पुत्र स्व0 सुदामा राम निवासी मिसरौली थाना पकड़ी जनपद बलिया  उम्र 40 वर्ष 3. रुकुमकेश पाल उर्फ मुन्ना पाल पुत्र स्व0 शिवलगन पाल निवासी मडया थाना कोतवाली जनपद आजमगढ उम्र करीब 46 वर्ष*  बताया । जिसकी नियमानुसार तलाशी में उसके पास से 16 अदद ब्लैंक चैक , 12 अदद एडमिट कार्ड (छायाप्रति), व 22 अदद मूल अंकपत्र/सनद बरामद किया गया ।

*पूछताछ विवरण-*
                          पकड़े गये उपरोक्त तीनों व्यक्तियों से पूछा गया तो एक दूसरे की और देखने लगे गहनता से पूछताछ  की गयी तो अभय कुमार श्रीवास्तव हाथ जोड़ कर बार बार गलती की माफी मांगने लगा तथा बोला की साहब हम लोग उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती की परीक्षा दे रहे अभ्यर्थियों को भर्ती कराने का झांसा देकर उनसे ब्लैंक चेक और उनकी मूल अंक पत्र मय आधार कार्ड व एडमिट कार्ड की छायाप्रति लिए है। उक्त लड़को से भर्ती होने के बाद इन ब्लैंक चैकों में 10,00,000 रुपये प्रति कन्डिडेट की योजना बनाये थे आज वही सर्टिफिकेट व कागजात परीक्षा समाप्त होने के बाद लड़को से प्राप्त हुआ जिसे हम लोग यहीं चन्द्रशेखर नगर पार्क के पास इकट्ठा कर रहे थे कि अचानक आप लोगों द्वार पकड़ लिया गया। जब उक्त तीनों से सर्टिफिकेट किसको देने के लिए, लिए हो पूछा गया तो तीनों ने एक स्वर में कहा कि साहब हम तीनों मिलकर अभय कुमार श्रीवास्तव के द्वारा बनायी गयी योजना के अनुसार कन्डीडेटों के सर्टिफिकेट इकट्ठा किये हैं। यह सर्टिफिकेट किसी को न तो देना था और न ही किसी माध्यम से भर्ती कराने की बात है। जब परीक्षा परिणाम आयेगा तो कुछ अभ्यर्थी अपने आप चयनीत हो सकते हैं। तब उनका पैसा हम लोग प्राप्त करके आपस में  मिलकर बांट लेते, साहब जो भी बात है अन्य किसी का हाथ इसमें नहीं है। पकड़े गये तीनों व्यक्तियों द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में चयन कराने का झांसा देकर लोगों से ब्लैंक चेक व उनके मूल प्रमाण पत्र आधार कार्ड व एडमिट कार्ड की छायाप्रति लेकर फरेव किया गया है जो अन्तर्गत धारा 419/420/406 भादवि0 का दण्डनीय अपराध है। उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है  ।

इसी क्रम में थाना कोतवाली पुलिस की दूसरी टीम द्वारा  मुखबिर की सूचना पर दिबस देते हुए माल गोदाम रोड मन्दिर के  पास से कुल 03 नफर अभियुक्तों क्रमश- 1. फतेहबहादुर राजभारप पुत्र दीनानाथ राजभर निवासी पहाड़पुर थाना हलधरपुर जनपद मऊ 2. अजीत यादव पुत्र शिवजनक यादव निवासी गौरनिया थाना पकड़ी जनपद बलिया 3. वरुण कुमार यादव पुत्र रामप्रवेश यादव निवासी विसुकिया थाना गड़वार जनपद बलिया को स्विफ्ट कार नं0 MH-34 BL-0143 से गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से कुल 34 अदद उ0प्र0 पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा प्रवेश पत्र बरामद किया गया ।

*पूछताछ अभियुक्त-*
                               उपरोक्त गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों से पूछताछ किया गया तो अभियुक्त फतेहबहादूर ने कहा कि साहब हमलोग इन्ही एडमिट कार्डों के अभ्यर्थियों को भर्ती कराने के नाम पर इन्ही अभ्यर्थियों  से पैसा वसूलने के फिराक में थे, हमलोग इस काम को प्रदीप यादव के माध्यम से कराने वाले थे फतेहबहादुर द्वारा बताये गये प्रदीप यादव के मोबाईल नम्बर पर काल की गयी तो उसका नम्बर स्विच आफ मिला गहनता से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि यह एक संगठित फ्राड व्यक्तियों का समूह है जिनके द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों से प्रवंचना कर धोखा धड़ी से पैसा वसूलने का कार्य किया जाता है । जिनके विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाह की जा रही है ।

*गिरफ्तारी नं0-04*
                            इसी क्रम में *SOG / सर्विलांस टीम* बलिया व  थाना कोतवाली की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा  मुखबिर की सूचना पर दबिस देते हुए अमृतपाली अण्डर पास से कुल 05 नफर अभियुक्तों क्रमश- 1. अमित यादव पुत्र लोकनाथ यादव सा0 पाण्डेयपुर थाना फेफना बलिया 2. विशाल यादव पुत्र विनोद यादव सा0 तीखा थाना फेफना बलिया 3. अंकित यादव पुत्र हरेराम यादव सा0 पहाडपुर चिलकहर थाना रसडा बलिया 4. निखिल यादव पुत्र राजेश यादव निवासी बिसुकिया थाना गडवार जनपद बलिया 5. गिरजाशंकर पुत्र रामनाथ सा0 वरवा थाना भीमपुरा जनपद बलिया (लीडर) को गिरफ्तार किया गया जो ब्रेजा कार नं0 UP-60 BA 9081 में एक साथ बैठे हुए थे  । जिनके कब्जे से 01 अदद वाकी टाकी सेट, दो अदद इलेक्ट्रानिक डिवाइस, 01 अदद ब्लूटूथ, 02 अदद डिवाइस बैट्री, 02 अदद सिम, 01 अदद आधार कार्ड, 01 अदद एटीएम कार्ड, 01 अदद डीएल सहित नकद  1,00220/-रु0- (एक लाख दो सौ बीस रुपये) बरामद किया गया ।

*पूछताछ विवरण-*
                            पूछताछ में अभियुक्तो ने बताया कि हम सभी लोग एक राय होकर अभ्यर्थियों को बहला फुसलाकर  उनके कान में ब्लूटूथ लगाकर परीक्षा केन्द्र पर भेजते हैं और वहीं से पेपर आउट कराकर साल्व करके उन सभी प्रश्नों का उत्तर उन अभ्यर्थियों को भेजते हैं।  हम लोगो द्वारा पुलिस परीक्षा, UP-TET परीक्षा, C-TET परीक्षा, PET परीक्षा के परीक्षार्थीयों को परीक्षा में चयन कराने का झांसा देकर 7,00,000 रुपये  (सात लाख रू0) प्रत्येक कैंडिडेट से लेते हैं। और इन सब रुपयों को आपस में बाट लेते हैं। पुलिस भर्ती परीक्षा में भी 20-25 परीक्षार्थीयों से पैसा लिया गया है जिनको ब्लूटूथ व वाकी टाकी व इलैक्ट्रानिक डिवाईस के माध्यम से नकल कराने की बात बतायी गयी परन्तु साहब आज आपने हम सभी को पकड़ लिया है। साहब हमारे साथ और लोग भी काम करते हैं जिनमें मऊ, हलधरपुर के रहने वाले शैलेश यादव व  ज्वाला चौहान हैं । किन्तु उनका पता ज्ञात नही है । अनूप यादव पुत्र लोकनाथ यादव निवासी पाण्डेयपुर थाना फेफना जनपद बलिया के साथ हम लोगो की आपस में मीटिंग की गयी थी और उसी मीटिंग में तय हुआ था कि किसको क्या काम करना है उसी के अनुसार   वाकी टाकी और सभी इलेक्ट्रानिक डिवाईस उन तीनों द्वारा हम सभी को उपलब्ध करायी जाती  है। और हम पेपर के समय सेन्टर के पास रहकर इस डिवाइस के माध्यम से पेपर सॉल्व करते हैं। किन्तु दिनांक 18.02.2024 की परीक्षा में डिवाइस का प्रयोगकर पेपर साल्व करने की हम लोग योजना बना रहे थे कि आप लोगो द्वारा पकड लिया गया ।

*पंजीकृत अभियोग-*
1. मु0अ0सं0- 70/2024 धारा 419,420 भादवि व धारा  6/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
2. मु0अ0सं0- 71/2024 धारा 419,420,406 भादवि0 थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
3. मु0अ0सं0- 72/2024 धारा 419,420 भादवि0 थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
4. मु0अ0सं0-73/2024 धारा 419,420 भादवि0 थाना कोतवाली जनपद बलिया ।

*मु0अ0स0- 70/2024 से सम्बन्धित गिरफ्तार अभियुक्त-*
1. मनीष कुमार यादव पुत्र बैज नाथ यादव निवासी आरजी करियारपुर मासुमपुर थाना खेजुरी जनपद बलिया.

*मु0अ0स0- 71/2024 से सम्बन्धित गिरफ्तार अभियुक्त-*
2. अभय कुमार श्रीवास्तव पुत्र स्व0 विश्वनाथ प्रसाद निवासी जे0पी0नगर गडवार रोड थाना कोतवाली जनपद बलिया उम्र करीब 50 वर्ष
3. विनित कुमार राम पुत्र स्व0 सुदामा राम निवासी मिसरौली थाना पकड़ी जनपद बलिया  उम्र 40 वर्ष
4. रुकुमकेश पाल उर्फ मुन्ना पाल पुत्र स्व0 शिवलगन पाल निवासी मडया थाना कोतवाली जनपद आजमगढ उम्र करीब 46 वर्ष
*मु0अ0स0- 72/2024 से सम्बन्धित गिरफ्तार अभियुक्त-*
5. फतेहबहादुर राजभारप पुत्र दीनानाथ राजभर निवासी पहाड़पुर थाना हलधरपुर जनपद मऊ
6. अजीत यादव पुत्र शिवजनक यादव निवासी गौरनिया थाना पकड़ी जनपद बलिया
7. वरुण कुमार यादव पुत्र रामप्रवेश यादव निवासी विसुकिया थाना गड़वार जनपद बलिया
*मु0अ0स0- 73/2024 से सम्बन्धित गिरफ्तार अभियुक्त-*
8. अमित यादव पुत्र लोकनाथ यादव सा0 पाण्डेयपुर थाना फेफना बलिया
9. विशाल यादव पुत्र विनोद यादव सा0 तीखा थाना फेफना बलिया
10. अंकित यादव पुत्र हरेराम यादव सा0 पहाडपुर चिलकहर थाना रसडा बलिया
11. निखिल यादव पुत्र राजेश यादव निवासी बिसुकिया थाना गडवार जनपद बलिया
12. गिरजाशंकर पुत्र रामनाथ सा0 वरवा थाना भीमपुरा जनपद बलिया 

–बरामदगी का विवरण-

*मु0अ0स0 71/2024 से सम्बन्धित अभियुक्तों से बरामदगी–
1. 16 अदद ब्लैन्क चैक
2. 12 अदद एडमीट कार्ड (छायाप्रति)
3. 22 अदद मूल अंकपत्र/सनद
*मु0अ0स0 72/2024 से सम्बन्धित अभियुक्तों से बरामदगी–*
4. 34 अदद उ0प्र0 पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा प्रवेश पत्र
*मु0अ0स0 73/2024 से सम्बन्धित अभियुक्तों से बरामदगी–*
5. 01 अदद वाकी टाकी सैट
6. 02 अदद इलेक्ट्रानिक डिवाइस
7. 01 अदद ब्लूटूथ
8. 02 अदद डिवाइस बैट्री
9. 02 अदद सिम
10. 01 अदद आधार कार्ड
11. 01 ATM कार्ड
12. 01 DL
13. नकद 1,00220/-रु0- (एक लाख दो सौ बीस रुपये)


*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1. निरीक्षक श्री विश्वनाथ यादव प्रभारी सर्विलांस सेल बलिया
2. SHO संजय सिंह थाना कोतवाली बलिया
3. निरी0 संतोष कुमार थाना कोतवाली बलिया
4. उ0नि0 अजय यादव प्रभारी SOG टीम बलिया
5. उ0नि0 राजीव कुमार थाना कोतवाली बलिया 
6. उ0नि0 श्री हितेश कुमार थाना कोतवाली बलिया
7. उ0नि0 गिरिजेश सिंह थाना कोतवाली बलिया
8. हे0का0 रोहित यादव सर्विलांस टीम बलिया
9. का0 विकास सिंह सर्विलांस टीम बलिया
10. का0 विनोद रघुवंशी सर्विलांस टीम बलिया
11. का0 अर्जुन यादव सर्विलांस टीम बलिया
12. हे0का0 जसवीर सिंह SOG टीम बलिया
13. हे0का0 राकेश यादव SOG टीम बलिया
14. हे0का0 लवकेश पाठक SOG टीम बलिया
15. का0 मंजीत यादव SOG टीम बलिया
16. का0 महेश यादव SOG टीम बलिया
17. हे0का0 आसिफ जमाल थाना कोतवाली बलिया
18. का0 विकास यादव थाना कोतवाली बलिया
19. का0 अभय प्रताप थाना कोतवाली बलिया
20. का0 अखिलेश कुमार थाना कोतवाली बलिया
21. का0 जय सिंह थाना कोतवाली बलिया
22. का0 भरत चौरसिया थाना कोतवाली बलिया
23. का0 कुलदीप थाना कोतवाली बलिया
24. हे0का0 दुर्गा यादव थाना कोतवाली बलिया
25. का0 रामानुज सिंह थाना कोतवाली बलिया
26. हे0का0 प्रदीप कुमार थाना कोतवाली बलिया


Enjoy Live Vivid Bharti
Click here for more live radio
Advertisement
7007809707 for Ad Booking
Advertisement
7007809707 for Ad Booking
Enjoy Live Mirchi Top 20
Click here for more live radio
Advertisement
7007809707 for Ad Booking
Advertisement
7007809707 for Ad Booking
Enjoy Live Bhojpuri Songs
Click here for more live radio
Advertisement
9768741972 for Hosting Service
Advertisement
7007809707 for Ad Booking

कृपया हमारे वेबसाइट को आगे बढ़ाने के लिए डोनेट करें
donate
donate
Please donate to support our work
Pradeep Gupta
Turns chaos into clarity.