Breaking News

वसूली कांड: संरक्षक व असली आरोपी जांच परिधि से बाहर: अम्बिका चौधरी

नरही वसूली कांड का पुलिस प्रशासन के बड़े अधिकारियों द्वारा छापेमारी कर इतना हो हल्ला मचाया गया। मानों पुलिस विभाग से भ्रष्टाचार समाप्त हो जायेगा और हर दोषी के खिलाफ सख्त कार्यवाही कि जाएगी. लेकिन छापेमारी के दिन और उसके तत्काल बाद आरोपी थानेदार और कुछ पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार करने के अलावा जिन छोटे- छोटे गरीब श्रमिकों को गिरफ्तार किया गया। उन्हें ऐसे पेश किया गया जैसे वे ही असली अपराधी वही हैं। जबकि असली अपराधी जो इस लूट के संरक्षक थे। जांच और कार्यवाही की परिधि से बाहर हैं। जबतक इस कांड में शामिल बड़ी मछलियों पर कार्यवाही नहीं होगी। तब तक ऐसी लूट की पुनरावृत्ति रोकना सम्भव नहीं है।

Breaking News

नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की…

नगर से लेकर ग्रामीणांचलों के प्रत्येक घरों में सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही। इसके अलावा जिला कारागार, पुलिस लाइन समेत प्रत्येक थानों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया गया। उधर, आरपीएफ आवास पर भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया गया। जैसे ही घड़ी की सुई रात 12 बजे पर पहुंची पूरा जनपद हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की, नंद के आनंद भयो के जयकारे से गुंजायमान हो गया। उधर हर ओर महिलाएं सोहर गाने लगीं। इस दौरान मंदिरों और घरों में झांकी सजाई गई।

Breaking News

दो दिवसीय ऑल इंडिया वर्ल्ड मॉर्डन शोतोकन कराटे चैंपियनशिप जिले के करातेबाजों ने जीते पदक

वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान कराटे फेडरेशन के तत्वावधान में लखनऊ में आयोजित दो दिवसीय ऑल इंडिया वर्ल्ड मॉर्डन शोतोकन कराटे चैंपियनशिप में बलिया के 32 सदस्यीय कराटे खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया. जिसमें बलिया के स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ बलिया के खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर 18 स्वर्ण पदक 4 रजत पदक 7 कांस्य पदक प्राप्त किये.

Breaking News

यूनिफाइड पेंशन स्कीम शिक्षक/ कर्मचारियों के लिए छलावा : डॉ. घनश्याम

केंद्र सरकार के द्वारा पेश किये गए यूनिफाइड पेंशन स्कीम से शिक्षक व कर्मचारी नेताओं में आक्रोश व्याप्त है. लोगों की माने तो बुढ़ापे की लाठी खींचने वाली सरकार कभी खुश नहीं रह पाती है. विशिष्ट बी.टी.सी.शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ. घनश्याम चौबे ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) को शिक्षक व कर्मचारियों के साथ छलावा बताते हुए कहा कि हम शिक्षक व कर्मचारियों को पुरानी पेंशन से कम कुछ भी मंजूर नही है।

Breaking News

बीपी ज्ञानस्थली में मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव

बीपी ज्ञानस्थली, असनवार, चोगड़ा (बलिया) में शनिवार को कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। जिसमे स्कूल के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया. इस दौरान स्कूल के प्रबंध निदेशक ने छात्र छात्राओं को बधाई दिया. कहा कि हर पर्व का एक विशेष महत्त्व है.

Breaking News

पदक विजेताओं का बलिया स्टेशन पर एसोसिएशन के तरफ से स्वागत

मॉडर्न शोतोकान कराटे फेडरेशन के तत्वावधान में ओपेन आमंत्रण आल इंडिया कराटे प्रतियोगिता का आयोजन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौक स्टेडियम में 24अगस्त से लेकर 25अगस्त 2024 तक होने वाले प्रतियोगिता में शोतोकान स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तरफ से बलिया शोतोकान कराटे एसोसिएशन, बलिया के चार खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया और शानदार प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण पदक एक रजत तथा एक काँस्या पदक जीता. जिनका एसोसिएशन कि ओर से बलिया मॉडल रेलवे स्टेशन परिसर में भव्य स्वागत किया गया.

Breaking News

अधिकारियों की टीम ने छापामारी पर छः संदिग्ध दवाओं के नमूने लिये

सहायक आयुक्त औषधि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन आजमगढ मण्डल आजमगढ द्वारा गठित तीन जनपदों के औषधि निरीक्षकों की संयुक्त टीम ने शनिवार को दवा मण्डी बिशुनीपुर में औचक छापामारी की. टीम ने कार्रवाई करते हुए चार मेडिकल की दुकानों से छः संदिग्ध दवाओं के नमूने जांच एवं विश्लेषण हेतु संग्रहित किये गए.

Breaking News

दवा व्यापारियों के लिए राहत, दवा से हटा दिया गया ये प्रतिबन्ध

बलिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की बैठक दवा मार्केट मे हुई जिसमे दवा व्यापारियों ने कई विषय पर चर्चा की गयी । इस बैठक को सम्बोधित करते हुए बीसीडीए के अध्यक्ष आनन्द सिंह ने बताया कि एन्याईटी एवं डिप्रेशन के मरीजों को आसानी से सेवा दे सकेंगे क्योंकि अब एनडीपीएस का नया नियम दवा विक्रेताओं पर लागू नहीं होगा । संस्था की अपील पर कमिश्नर एनडीपीएस का संशोधित नोटिस जारी किया है। बैठक मे राजकुमार, अनिल त्रिपाठी, संजय, बिनोद, संदीप, आनन्द, मनोज श्रीवास्तव, हिरू, बिरू, राजेश, मुमताज अहमद, हसन शाहनवाज, असगर , प्रवीण, राजेन्द्र, राजकिशोर, प्रखर, हरेन्द्र आदि उपस्थित रहे। संचालन महामंत्री बब्बन यादव ने किया।

Breaking News

14 करोड़ की लागत से इको पर्यटन विकास कार्य का शुभारंभ

सुरहाताल किनारे मैरीटार गांव में पर्यटन विभाग की ओर से 14 करोड़ की लागत से इको पर्यटन विकास कार्य का शुभारंभ हुआ। विधायक प्रतिनिधि शांत स्वरूप सिंह गुड्डू ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कार्य का श्रीगणेश किया। सुरहाताल किनारे एक दर्जन से अधिक प्रोजेक्ट पर कार्य होगा।

Breaking News

पुलिस भर्ती परीक्षा : डीएम-एसपी करते रहे परीक्षा केंद्रों का चक्रमण

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा शुक्रवार से कड़ी व्यवस्था के बीच शुरू हो गई है। शुक्रवार को यह परीक्षा दो पालियों में संपन्न हुई। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व एसपी विक्रांतवीर दोनों पालियों में पूरी परीक्षा के दौरान गतिशील रहे।दोनों अधिकारी सुबह की पाली में सबसे पहले राजकीय महिला डिग्री कॉलेज नगवा गए। वहां सभी कमरों में जाकर परीक्षा का जायजा लिया। वहां से सतीश चंद्र कॉलेज आए और वहां भी बारीकी से परीक्षा का निरीक्षण किया.