सिविल कोर्ट के सिविल मामलों की सुनवाई को लेकर जजी कैंपस में चर्चाओं का बाजार गर्म है और अधिवक्तागण आक्रोश में है तथा आंदोलन करने के मूड में दिखने लगे है। अधिवक्ताओं का एक गुट बस्ते बस्ते भ्रमण कर आंदोलन के लिए समर्थन पत्र पर अधिवक्ताओं का दस्तखत कराना शुरू कर दिए। उक्त अधिवक्ताओं के समर्थन पत्र में अभी तक दो सौ अधिवक्ताओं का दस्तखत हो चुका है और आगे आंदोलन हेतु दस्तखत जारी है.
कोर्ट खबर: पाक्सो के अभियुक्त को 25 साल के कठोर कैद की सुनाई सजा व जुर्माना भी
लगभग तीन साल पूर्व रेवती थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग किशोरी को अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म का घिनौना कृत्य घटित हुआ था जिसका ट्रायल विशेष न्यायाधीश पाक्सो कोर्ट संख्या (8) प्रथमकांत की न्यायालय ने उभय पक्षों की दलीलें सुनने के उपरांत रेवती थाना क्षेत्र के पचरुखिया गांव के नई बस्ती निवासी अभियुक्त अर्पित पटेल उर्फ बड़क पुत्र गुप्तेश्वर को दोषी ठहराते हुए 25 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है और 20हजार रूपये जुर्माना भी लगाया है। जुर्माने की धनराशि अदा नहीं करने पर अतिरिक्त एक वर्ष का कारावास भुगतना होगा.
रोडवेज कर्मचारियों ने अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश के बलिया में रोडवेज कर्मचारियों ने अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में कर्मचारियों ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने सरकार से अपनी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की अपील की।
बाल चिकित्सा टीबी पर आयोजित कार्यशाला में दिए गए महत्वपूर्ण टिप्स
बाल चिकित्सा टीवी को लेकर जिला क्षय रोग कार्यालय के नेतृत्व में वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर संस्था के सहयोग से एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में किया गया. जिसमें समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी, निजी चिकित्सालयों के बाल रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा बच्चों में होने वाली टीवी की जांच उपचार एवं निदान हेतु प्रशिक्षण दिया गया.
बालिका से पड़ोस के युवक ने किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
यह सनसनीखेज खबर यूपी के बलिया जिले से है, जहां शहर कोतवाली के एक मोहल्ले में एक युवक द्वारा बालिका के साथ दुष्कर्म करने का मामला गुरुवार की देर रात प्रकाश में आया। जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान कर दिया। उधर, घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर फोरेंसिंक टीम के साथ मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया।
ट्रैक्टर राइस मिल में साड़ी फंसने से महिला की मौत
शुक्रवार की दोपहर भीमपुरा थाना क्षेत्र के बरौली गांव में टैक्टर राइस मिल से धान कुटाई करते वक्त साड़ी फंसने से महिला की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने टैक्टर राइस मिल व चालक को कब्जे में ले लिया। वही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया.
बलिया में जमीनी विवाद में चली गोली, एक घायल, रेफर
रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानीपुर गांव में गुरुवार की देर शाम जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मामला इतना तूल पकड़ा की लाठी-डंडे के साथ ही गोली भी किसी पक्ष ने चला दिया। जिसमें एक पक्ष के समीर सिंह उर्फ राजू कुमार सिंह 35 वर्ष पुत्र लल्लन सिंह को चार-पांच गोली लग गई। इसके अलावा शेखर सिंह 36 वर्ष पुत्र अशोक सिंह तथा और दूसरे पक्ष के सत्यनारायण सिंह 55 वर्ष पुत्र सूबेदार सिंह घायल हो गए। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से गोली से घायल राजू सिंह की हालत नाजुक देख चिकित्सक ने वाराणसी रेफर कर दिया। जबकि अन्य दो घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.