पकड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में करीब सवा माह पूर्व एक नाबालिक लड़की के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस द्वारा जांच पड़ताल के बाद एफआर लगाए जाने से नाराज करीब 100 की संख्या में युवा, नाबालिग लड़के व महिलाएं सोमवार की दोपहर करीब दो बजे समाजसेवी आदित्य राजभर वाराणसी के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने करीब 40 से 50 लोगों को दौड़ाकर पकड़ लिया। जबकि शेष भागने में सफल रहे। पुलिस ने आदित्य राजभर समेत सभी से घंटे भर पूछताछ किया। सूत्रों की माने तो पुलिस ने करीब 30 से 31 लोगों के विरुद्ध संबंधीत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। इस दौरान काफी संख्या में फोर्स तैनात रही।
दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, होटल सील
नरही थाना क्षेत्र के भरौली स्थित होटल में किशोरी के साथ हुए दुष्कर्म मामले में पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वही होटल को सील करते हुए दो कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उधर रात में ही एसपी विक्रांत वीर ने फोरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया। एनएच किनारे संचालित होटल पर कई बार रेड पड़ी, लेकिन वह हर बार बचता रहा। इस होटल का यूपी व बिहार से कनेक्शन है।
मदद संस्थान” का तेजी से हो रहा विस्तार : अजय मिश्रा बने नगर अध्यक्ष
समाज का प्रत्येक मानव अगर एक दूसरे की मदद के लिए हाथ बढ़ाए तो बहुत हद तक सामाजिक असमानता को दूर किया जा सकता है। उक्त उद्गार भृगु मंदिर के प्रांगण में “मदद संस्थान” की मासिक बैठक में अध्यक्ष अखिलानंद तिवारी ने कहीं। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा को संकल्पित मदद संस्थान अपनी पूरी निष्ठा के साथ उन लोगों के लिए कार्य कर रहा है जो वास्तव में असहाय हैं, पीड़ित, बेसहारा, लाचार, बीमार, अथवा बेहद जरूरतमंद हैं।
बलिया के भरौली चौराहा स्थित होटल पर पुलिस का छापा, युवती से दुष्कर्म का मामला
नरही थाना के भरौली चौराहा स्थित एक होटल में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपाशंकर व सीओ सदर श्यामकांत के नेतृत्व में नरही पुलिस ने शनिवार की देर शाम छपेमारी की। इस दौरान होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीबीआर को पुलिस ने कब्जे में लेकर थाने चली आई। इस छापेमारी में होटल में दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस जांच में जुटी है.
अनुशासनहीनता व लापरवाही में हल्दी एसओ व जापलिनगंज चौकी इंचार्ज सस्पेंड
पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने गुरुवार की देररात कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता एवं अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में जापलिनगंज चौकी इंचार्ज एवं हल्दी थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. जिससे पुलिस महकमा में हड़कम्प मचा हुआ है. जबकि हल्दी थाने की कमान सिविल चौकी इंचार्ज मिथिलेश कुमार को पुलिस अधीक्षक ने सौंपी है.
डिस्ट्रिक्ट ओपेन कराटे प्रतियोगिता में करातेबाजों ने दिखाया कौशल
शोतोकान कराटे एसोसिएशन के तत्वाधान में 9 वीं बी एस के ए. डिस्ट्रिक्ट ओपेन कराटे प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 16 अक्टूबर 2024 दिन बुधवार को जनपद के वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में देर रात तक चला इस प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के बतौर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. कुंवर अरुण सिंह डायरेक्टर सनबीम अगरसंडा स्कूल बलिया विशिष्ट अतिथि द होराइजन स्कूल के प्रधानाचार्य एस.सिंह तथा सिहान आशीष भारद्वाज जी ने संयुक्त रूप से आरम्भ कराया इस प्रतियोगिता में लगभग 300 सौ खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किये थे.