वकीलों का प्रतिनिधमंडल सीआरओ से मिलकर सौपा ज्ञापन
बलिया। काजीपुरा में जलजमाव की निकासी सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर नगरवासी जूझ रहे हैं। कई बार लिखित शिकायत देने के बावजूद भी नगर क्षेत्र में व्याप्त विकराल समस्याओं का समाधान न करने को लेकर सिविल कोर्ट के वकीलों का प्रतिनिधि मंडल मनोज राय हंस के नेतृत्व में मुख्य राजस्व अधिकारी से मिला। इस दौरान एक ज्ञापन सौंप समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की। काजीपुरा मोहल्ले में सालों साल बरसात का पानी व नाली का पानी जमा होने से लोगों में जन आक्रोश है, मोहल्ले वासियों ने इस समस्या के लिए जिला प्रशासन व शासन के प्रतिनिधियों को जिम्मेदार ठहराया है।
ज्ञापन में मांग किया गया है कि नगर क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं के सम्बन्ध में विगत कई माह से लिखित शिकायत की जा रही है। लेकिन आपके द्वारा उसका कोई ठोस समाधान न करने के कारण वे समस्याएं विकराल रूप धारण कर चुकी है जो आम जनमानस के लिए दुर्घटना, मच्छर जनित तथा श्वास सम्बन्धी बीमारियों का कारण बन रही है। इसके पूर्व भी तीन बार कमशः दिनांक 10 सितंबर 2021, 30 सितंबर 2021 व 09 नवंबर 2021 को आपसे हम अधिवक्ताओं का वार्ता हुआ था जिसमें आपके द्वारा समस्याओं के समाधान का वादा किया गया था। लेकिन आज तक पूर्ण समाधान नहीं हो पाया है। एनएच 31 के एस० सी० कालेज के आस-पास के गडढे भरे गये और कुछ नहीं हुआ। हम अधिवक्ता उपरोक्त समस्याओं का ठोस समाधान न होने का कारण जानना चाहते है।
Report Suspected Fraud Communication Visit CHAKSHU
Know Your Mobile Connections Visit TAFCOP
एनएच 31 राज्यमंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ला के घर से मालगोदान तक सड़क के गडढ़ों में धूल वाली गिट्टी भरने के कारण उस क्षेत्र में धूल का साम्राज्य स्थापित हो गया है। जिसके कारण उस रोड पर चलना मुश्किल है और आस पास के लोगों में श्वांस की बीमारी फैल रही है। धूल उड़ने के कारण दुर्घटना की संभावना भी बढ़ गयी है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रतिपादित सिद्धान्त के अनुसार नगर क्षेत्र से गुजरने वाले एन०एच नगर क्षेत्र के प्रशासन के अंतर्गत आता है इसी कारण सर्वोच्च न्यायालय के शराब की दुकान न खोलने के आदेश के बावजूद भी एनएच 31 के आस पास शराब की दुकाने खुल पायी थी। इस प्रकार उपरोक्त सड़क पर पीचिंग कराने हेतु नगरपालिका को आदेशित किया जाय और जब तक पीचिंग नहीं होती दिन में दो बार पानी का छिड़काव कराया जाय ताकि धूल से निजात मिल सके।
कचहरी, कलेक्ट्रेट, कोतवाली, पोस्ट ऑफिस, स्टेट बैंक, दूर संचार आफिस तथा रजिस्ट्री आफिस जाने का एकलौता मार्ग काजीपुरा की सड़क है। इस सड़क पर यातायात शुरू होने से शहर में जाम की संभावना काफी कम हो जाती है। पिछली वार्ता के परिणाम स्वरूप इस सड़क के गड्ढों में थोड़ी सी गिट्टी व काफी मात्रा में ईंट का टुकड़ा गिराया गया था उससे सड़क चलने लायक तो नहीं बन पायी अपितु उन नाली के पानी से भरे हुए जानलेवा गड्ढों में गिरकर लोगों के घायल होने की घटनाएं बढ़ गयी है और आज भी उन जानलेवा गड्ढों में घुटनों भर पानी लगा हुआ है जिससे आवागमन बाधित है।
आखिर कब तक यह सड़क बनेगी इसकी समय सीमा तय की जाय इस सड़क के माध्यम से उपरोक्त स्थानों पर जाने वाले लोगों का दुगना समय व इंधन खर्च हो रहा है। इससे आम लोगों की होने वाली क्षति की जिम्मेदारी भी तय की जाय। एस०सी०कालेज से जापलिनगंज पुलिस चौकी तक की सड़क के आधा हिस्से का निर्माण किया गया तथा आधे हिस्से को लगभग छः माह से छोड़ दिया गया। इस अधूरे कार्य को भी पूरा कराया जाय। इन सभी समस्याओं का ठोस समाधान समय रहते किया जाय नही तो आपके कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन करने को मजबूर होंगे। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी आपकी होगी। इस मौके पर सोनू गुप्ता बबलू, शैलेश कुमार ठाकुर, मनोज तिवारी, अशोक कुमार, प्रेमानंद, रविंद्र कुमार वर्मा, देवनाथ पांडेय आदि मौजूद रहे।
Enjoy Live Vivid Bharti Click here for more live radio
Advertisement 7007809707 for Ad Booking
Enjoy Live Mirchi Top 20 Click here for more live radio
Advertisement 9768741972 for Hosting Service
Enjoy Live Bhojpuri Songs Click here for more live radio
कृपया हमारे वेबसाइट को आगे बढ़ाने के लिए डोनेट करें Please donate to support our work