कम्पनी टाइप और डील-डौल के हिसाब से Equity Mutual Fund तीन प्रकार के होते है – Large Cap, Mid Cap तथा Small Cap. इस साल स्मॉल कैप फंड ने निवेशकों को औसतन 97% रिटर्न दिया। आज हम बात करेंगे किस प्रकार के म्यूच्यूअल फण्ड में किस तरह के लोगो को निवेश करना चाहिए।
1. लार्ज कैप फंड
इस प्रकार के फंड में , फंड की कुल राशि का न्यूनतम 80% निवेश देश की सबसे अधिक बाजार पूंजी वाली टॉप 100 कंपनियों के शेयर में किया जाता है। लार्ज कैप फंड तुलनात्मक रूप से स्थिर रिटर्न प्रदान करते हैं, क्योंकि इनके शेयर की कीमतों तेजी से गिरने का खतरा कम रहता है। अगर कोइ व्यक्ति लम्बे समय तक निवेश करता है तो उसे 12 से 15% तक रिटर्न की उम्मीद करनी चाहिए।
Report Suspected Fraud Communication Visit CHAKSHU
Know Your Mobile Connections Visit TAFCOP
किस तरह के लोगों के लिए
लार्ज कैप फंड में अन्य इक्विटी फंड की तुलना में कम जोखिम होता है। जो निवेशक मिनिमम रिस्क में स्थिर और अच्छा रिटर्न चाहते हैं, यह उनके लिए इस प्रकार के फंड में निवेश करना ठीक रहता है।
2. मिडकैप फंड
इस प्रकार के फंड में , फंड की कुल राशि का न्यूनतम 60- 65% निवेश 101 से 250 रैंक के बीच आने वाली कंपनियों के शेयर में किया जाता है। इस फंड में लार्ज कैप के मुकाबले अधिक रिस्क और अधिक रिटर्न मिलने की सम्भावना रहती है। अगर कोइ व्यक्ति लम्बे समय तक निवेश करता है तो उसे 15 से 25% तक रिटर्न की उम्मीद करनी चाहिए मगर इस बात का ख्याल रखना चाहिए की यहाँ लार्ज कैप के तुलना में रिस्क ज्यादा है।
किस तरह के लोगों के लिए
जो निवेशक जोखिम उठाकर मोटा रिटर्न कमाना चाहते हैं। यहाँ लार्ज कैप के तुलना में रिस्क ज्यादा है , ये युवाओं के लिए निवेश का अच्छा माध्यम हो सकता है।
3. स्मॉल कैप फंड
इस प्रकार के फंड में ,उन स्मॉल कैप कंपनियों में निवेश करते हैं जो बाजार पूंजी के मामले में 251 वीं रैंक के बाद आते हैं। ये स्मॉल कैप फंड सबसे अधिक जोखिम और सबसे अधिक रिटर्न देने वाले होते हैं। अगर कोइ व्यक्ति लम्बे समय तक निवेश करता है तो उसे 25 से 40% तक रिटर्न की उम्मीद करनी चाहिए मगर इस बात का ख्याल रखना चाहिए की यहाँ लार्ज कैप और मिड कैप की तुलना में रिस्क बहुत ज्यादा है। पिछले एक साल में जब की सबसे ज्यादा अनिश्चितता रही स्माल कैप फंड ने औसतन 97% का रिटर्न दिया है ।
किस तरह के लोगों के लिए
जो निवेशक तगड़े मुनाफे के लिए कितना भी बड़ा रिस्क लेने को तैयार हैं। ऐसे युवा जिनके पास निवेश के लिए रकम, समय और रिस्क लेने के छमता हो उन्हें स्माल कैप में जरूर निवेश करना चाहिए। रिटायर्ड और बुजुर्ग लोगो को इससे दूरी बना कर रखनी चाहिए।
Note: Mutual fund में 1 साल से अधिक रिटर्न annualized (CAGR) तथा 1 साल से कम रिटर्न absolute होता है।
आपकी टिप्पणियों और विचारों का स्वागत है!
अमित कुमार श्रीवास्तव सीईओ : आपका मनी डॉट कॉम
08 जनवरी 2022
Enjoy Live Vivid Bharti Click here for more live radio
Advertisement 7007809707 for Ad Booking
Enjoy Live Mirchi Top 20 Click here for more live radio
Advertisement 9768741972 for Hosting Service
Enjoy Live Bhojpuri Songs Click here for more live radio
कृपया हमारे वेबसाइट को आगे बढ़ाने के लिए डोनेट करें Please donate to support our work
Thank you for such a simple words explanation which is easily understandable for every one.
Kindly keep educating us Sir 🙏.
आसान शब्दों में बहुत महत्वपूर्ण जानकारी, रिटर्न और रिस्क दोनो को स्पष्ट रूप से समझाया गया है।
His knowledge on investment issue is indispensable n highly motivated
Well defined .
It will help any one to understand in better way & to choose the options accordingly.
Defined in very simple way. So much impressive.
Thanks for appreciation, it will definitely motivate for further improvement.