Ballia Breaking News Delhi National UP Bihar

बंगाल में खेला त यूपी में खदेड़ा होबे: अखिलेश


मऊ की भीड़ को देख अखिलेश ने कर डाली ये घोषणा

मऊ। उत्तर प्रदेश में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के गठबंधन के साथ ही भाजपा का सफाया तय है। कार्यक्रमस्थल के चारों तरफ हरा और पीला झंडा दिखाई दे रहा है। यह देख दिल्ली और लखनऊ में बैठे नेताओं की नींद गायब हो चुकी हैं। अब झूठ बोलने और बरगलाने वालों का समय खत्म हो चला है। झूठ बोलने वालों की साजिश दलित और पिछड़ों पर नहीं चलेगी। जिस तरह से बंगाल में खेला हुआ है, उत्तर प्रदेश में भी खदेड़ा जरूर होगा। उक्त बातें सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के 19वें स्थापना दिवस समारोह में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कही।

Block Your Lost / Stolen Mobile Phone Visit CEIR
Report Suspected Fraud Communication Visit CHAKSHU
Know Your Mobile Connections Visit TAFCOP


यूपी के मऊ के हलधरपुर धोलावन मार्ग पर  सुभासपा के 19वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम से राजनीतिक गलियारे में खूब चर्चा हुई। बुधवार को एनएच-34 से सटे रतनपुरा विकास खंड के हलधरपुर- ढ़ोलवन गांव ओमप्रकाश राजभर तथा अखिलेश यादव की राजनीतिक दोस्ती का गवाह बना रहा। दोपहर सवा बारह बजे सपा मुखिया अखिलेश यादव और सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर एक साथ आयोजन स्थल पर पहुंचे, तो भीड़ ने नेताद्वय का जोरदार नारों से स्वागत किया। इससे पूर्व दोनों नेता एक साथ वाराणसी में बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे। वहां भी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। अपराह्न करीब ढ़ाई बजे जनसभा खत्म हो गई।
समारोह को संबोधित करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि कोरोना काल में मरीजों को इलाज तक नहीं नसीब हुआ। उन्हें लावारिस छोड़ दिया गया। दवा व इलाज के अभाव में लोग मरते रहे। हर जगह कोरोना की जांच तक उपलब्ध नहीं थे। अब मेडिकल कॉलेज खोलकर जनता को बरगलाने का काम किया जा रहा है। मेडिकल कॉलेजों का पर्दा जरूर हटाया गया, उद्घाटन भी हुआ, लेकिन अंदर सब खाली दिखा।
जनसभा को संबोधित करते हुए सुभासपा के सुप्रीमो ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि मैं अगले मुख्यमंत्री को लेकर मऊ आया हुआ हूं। सरकार बनते ही गरीबों का बिजली बिल हर हाल में माफ  होगा। दुनिया के सबसे बड़े झूठे पीएम नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ हैं। अब उत्तर प्रदेश से योगी की विदाई तय है। हर तरफ महंगाई बढ़ी है। पश्चिम बंगाल के बाद अब उत्तर प्रदेश में खेला होगा। प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि योगी जी सुन लीजिए, मैं सत्ता पर बैठाना जानता हूं, तो उतारना भी जानता हूं। सरकारी कर्मचारियों की समस्घ्या को उठाते हुए कहा कि प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों संग वेतन एवं पेंशन की विसंगतियों को दूर करना और पुलिस कर्मियों की ड्यूटी को आठ घंटे करने के साथ सप्ताह में एक दिन का अवकाश सपा की सरकार बनने पर दिया जाएगा। भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि कल के बाद भाजपा अफवाह उड़ा सकती है कि ओमप्रकाश राजभर 500 अथवा एक हजार करोड़ लेकर बिक गया। लेकिन, इस पर विश्वास करने की जरूरत नहीं है। कहा कि अब हमारी पार्टी सुभासपा ने तय कर लिया है कि अगले मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के अखिलेश यादव ही होंगे। कहा कि इस समय हिन्दू ही नहीं, देश, संविधान, सरकारी संपत्ति खतरे में है। हम अखिलेश यादव के साथ सरकार बनाकर इसे बचाएंगे। पीएम नरेन्द्र मोदी कहते थे कि देश बिकने नही दूंगा और इसे धीरे-धीरे इसे बेच भी रहे हैं।

सरकार बनते ही माफ होगी बिजली: ओमप्रकाश
मऊ। सुभसपा के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित महापंचायत मे लोगों को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि 2022 के होने वाले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अपने साथ लाया हूँ। सरकार बनते ही घरेलू बिजली पांच साल तक माफ करेंगे।कहा कि अगर देश में किसी को झूठ का ताज देना हो तो उसके हकदार प्रधानमंत्री होंगे।कहा कि सपा और सुभसपा की सरकार बनने के बाद गरीबों का इलाज मुफ्त होगा। बोले की अब योगी और मोदी की विदाई नजदीक आ चुकी है।कहा कि सबका साथ सबका विकास का दावा करने वाली सरकार में आज पेट्रोल,डीजल, सरसो तेल, अरहर की दाल, सिलेंडर के दाम आसमान छूने लगे। महंगाई कमर तोड़ रही है।वहीं ड्यूटी पर तैनात पुलिस कमिर्यो को इशारा करते हुए कहा कि सरकार अभी पुलिस कर्मचारियों से 18 घंटा ड्यूटी कराकर आठ घंटे की ही तनख्वाह दी जाती है। सरकार बनने के बाद हफ्ते में एक दिन छुट्टी, वेतन विसंगति, बार्डर सीमा खत्म करके बगल के जिले में नियुक्त किया जाएगा।


Enjoy Live Vivid Bharti
Click here for more live radio
Advertisement
7007809707 for Ad Booking
Enjoy Live Mirchi Top 20
Click here for more live radio
Advertisement
9768741972 for Hosting Service
Enjoy Live Bhojpuri Songs
Click here for more live radio

कृपया हमारे वेबसाइट को आगे बढ़ाने के लिए डोनेट करें
donate
donate
Please donate to support our work
Pradeep Gupta
Turns chaos into clarity.