बलिया: श्रीराम मन्दिर नूतन विग्रह प्राण प्रतिष्ठा गृह जनसंपर्क महाभियान समिति के नेतृत्व व विश्व हिन्दू परिषद के संयोजकत्व में राष्ट्र विद्यय भारती बलिया इकाई द्वारा डॉ. रामविचार रामरती सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की बहनों द्वारा नगर में एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो, बालिका विद्यालय से प्रारम्भ होकर कुंवर सिंह चौराहा, स्टेडियम, एनसीसी तिराहा, तिखमपुर, पुनः एनसीसी तिराहा, मिड्ढी चौराहा, टी.डी. कॉलेज चौराहा से होते हुए पुनः बालिका विद्यालय पहुंची। इस शोभायात्रा में अयोध्या, मथुरा काशी का प्रतिनिधित्व कर रही झांकी सबका ध्यान बरबस आकर्षित कर रही थी।
अयोध्या की झांकी में श्रीराम दरबार, मथुरा की झांकी में कृष्ण व उनके मित्र व काशी की झांकी में शिव परिवार के रूप में बच्चे सबका मन मोह रहे थे। शोभायात्रा में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के वेश में कन्या भारती की शुभ्रा व रानी लक्ष्मीबाई की सहयोगी मींदारी बाई के रूप में वैष्णवी शोभायात्रा का नेतृत्व कर रही थी। इस शोभायात्रा में शबरी के वेश में छात्रा भक्ति का, भारत माता के वेश में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही थीं वहीं गंगा माता रूप की झांकी बलिया का प्रतिनिधित्व कर रही थी।राष्ट्र सेविका समिति की बहनों द्वारा बैंड की धुन पर यह शोभायात्रा निकाली थी।
Report Suspected Fraud Communication Visit CHAKSHU
Know Your Mobile Connections Visit TAFCOP
गायत्री परिवार से सम्बंधित बालिकाओं द्वारा शंख का वादन किया गया।इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बलिया के सह जिला संघचालक डॉ. विनोद सिंह ने कहा कि पांच सौ वर्षों बाद हमारे आराध्य पुनः अयोध्या में प्रतिष्ठित हाने जा रहे हैं। यह हमलोगों का सौभाग्य है कि हम इस पल के साक्षी बन रहें हैं। यह सौभाग्य हमे ऐसे ही नहीं मिल पा रहा है। इसके लिए लाखों रामभक्तों ने अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान किया तब जाकर यह पुण्य फलित समय आ पाया है। आज उनकी आत्मा भी स्वर्ग से इस अभूतपूर्व पल का दर्शन कर हर्षित होंगे।विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती उमा सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज पूरा विश्व राममय हो गया है। लाखों बलिदानियों के बलिदान स्वरूप हम इस पल के साक्षी बन रहे है।
उन्होंने इस अवसर पर आए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मा. नगर संघचलक बृजमोहन सिंह, सह नगर संघचालक परमेश्वरनश्री, जिला प्रचारक विशाल, संभाग निरीक्षक कन्हैया चौबे, विद्यालय की अध्यक्षा डॉ. स्वस्तिका पांडेय, प्रबंधक सरदार बलजीत सिंह, मारुति नन्दन तिवारी, कोषाध्यक्षा श्रीमती वणिका अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्रीमती वणिका अग्रवाल, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह मंत्री मंगलदेव चौबे, वीरेंद्र सिंह के साथ अन्य मातृ शक्तियां एवं बन्धु उपस्थित थे।*Inset* *नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज जिराबस्ती ने निकाली भव्य राम शोभायात्रा* स्थानीय नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जीरा बस्ती बलिया के छात्र-छात्राओं ने श्री राम लाल प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में उल्लासित जनमानस के लिए कई झांकियां सहित एक बड़ी शोभायात्रा हनुमानगंज स्थित ब्लॉक से नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर जीराबस्ती तक निकाली गई.
जिसमें हनुमानगंज गांव को अंदर से स्पर्श करते हुए निकली झांकियां बहुत ही आकर्षक मंत्र मुक्त कर देने वाली थी जिसमें श्री राम दरबार लव -कुश झांकी ,शबरी की झांकी , और कालीन की झांकी, विशेष आकर्षण अद्भुत थी झांकी का शुभारंभ डॉक्टर चंद्रशेखर पाण्डेय विद्यालय के अध्यक्ष ताराचंद्र जी व प्रधानाचार्य श्री प्रेम शरण मिश्र ने अग्रसर कदमताल से प्रारंभ हुई । मार्ग में बहुत ही सम्मान के साथ लोग देख रहे थे। वह जगह-जगह पुष्प वर्षा व मिष्ठान वितरण किये। विद्यालय के समिति सदस्य श्री ललन प्रसाद गुप्त ने वे पुष्प वर्षा के किया।विद्यालय के प्रबंधक प्रमोद सराफ ने झांकी का आरती के पूजन किया। सभी भैया बहनों का मिष्ठान वितरण किया प्रधानाचार्य से प्रेम शरण मिश्रा ने बताया कि राम एक राष्ट्र पुरुष हैं। इनका व्यक्तित्व जीवन हमारे लिए प्रेरणादाई है। इस अवसर पर आचार्य गण साथ-साथ चल रहे थे वह भैया बहनों को निर्देशित कर रहे थे।
Enjoy Live Vivid Bharti Click here for more live radio
Advertisement 7007809707 for Ad Booking
Enjoy Live Mirchi Top 20 Click here for more live radio
Advertisement 9768741972 for Hosting Service
Enjoy Live Bhojpuri Songs Click here for more live radio
कृपया हमारे वेबसाइट को आगे बढ़ाने के लिए डोनेट करें Please donate to support our work