
बलिया: आम आदमी पार्टी बलिया इकाई के जिला अध्यक्ष सुशांत राज भारत ने आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष पद तथा पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। सुशांत राज भारत ने बताया की आम आदमी पार्टी एक अच्छी पार्टी है, क्रांतिकारी पार्टी है और इससे उत्तर प्रदेश की जनता आशा रखती है लेकिन उत्तर प्रदेश की राजनीति में आम आदमी पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा उत्तर प्रदेश के संगठन पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है । जिसकी वजह से कार्यकर्ता मायूस है और खुद को उत्तर प्रदेश की राजनीति में अप्रासंगिक महसूस कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक कार्यकर्ता तथा एक पदाधिकारी होने के नाते मैं भी उत्तर प्रदेश की राजनीति में खुद को अप्रासंगिक महसूस कर रहा था। इसलिए मैं आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष के पद तथा प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया हूं । यह फैसला लेने में मुझे बहुत कष्ट हुआ क्योंकि आम आदमी पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश में बने इसलिए अन्ना आंदोलन से लेकर अब तक हम लोग काम कर रहे थे लेकिन केंद्रीय नेतृत्व की उदासीनता की वजह से आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में खड़ी नहीं हो पाई । इसलिए मजबूरन यह फैसला लेना पड़ा। आम आदमी पार्टी एक अच्छा विकल्प उत्तर प्रदेश में बन सकती थी लेकिन अफसोस की आशा अधूरी रही। सभी साथियों को दिल से आभार, आम आदमी पार्टी में काम करके बहुत कुछ सीखने को मिला, बहुत स्नेह और सम्मान मिला विशेष रूप से बड़े भाई राज्य सभा सांसद संजय सिंह जी का सदैव आभारी रहूंगा। आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश को मेरी ओर से भविष्य के लिए शुभकामनाएं।
Enjoy Live Vivid Bharti Click here for more live radio
Advertisement 7007809707 for Ad Booking
Enjoy Live Mirchi Top 20 Click here for more live radio
Advertisement 9768741972 for Hosting Service
Enjoy Live Bhojpuri Songs Click here for more live radio
कृपया हमारे वेबसाइट को आगे बढ़ाने के लिए डोनेट करें Please donate to support our work