Breaking News

चार नए लेबर कोड को खत्म करे केंद्र

पूरे प्रदेश में 19 को हड़ताल पर रहेंगे दवा प्रतिनिधि, पुरानी सेल्स प्रमोशन एमप्लाई एक्ट बहाल करने की मांग


बलिया। दवा प्रतिनिधियों के आल इंडिया संगठन FMRAI के आह्वाहन पर आगामी19 जनवरी 2022 को अखिल भारतीय आम हड़ताल का ऐलान किया गया है। इस हड़ताल में यूपीएमएसआरए की बलिया इकाई ने एक प्रेस वार्ता आयोजित कर सभी दवा प्रतिनिधि साथियों से अपील किया और कहा कि 19 जनवरी को सभी दवा  प्रतिनिधि हड़ताल पर रहेंगे।प्रेस वार्ता के दौरान अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने कहा कि हमारी पांच मांगें है। जिसमे केंद्र सरकार से तीन तथा दो दवा कंपनियों से की गयी है।
कहा कि केन्द्र सरकार से यह मांग है कि चार नए रद्दी लेबर कोड को खत्म करते हुए पुराने सेल्स प्रमोशन एमप्लाई एक्ट 1976 (SPE Act) को बहाल करो। दवा प्रतिनिधियों के लिए वैधानिक कार्य प्रणाली निर्धारित करो। दवा तथा चिकित्सा उपकरणों का दाम कम करते हुए GST के दायरे से बाहर करो। जबकि राज्य सरकार से मांग है कि  राज्य सरकार दवा प्रतिनिधियो को उनके कार्य स्थलों तक बिना रोक-टोक पहुंचना सुनिश्चित करे और प्रवेश पर सभी प्रतिबंध खत्म करें। राज्य सरकार दवा प्रतिनिधियों के लिए न्यूनतम मजदूरी 26 हजार करते हुए 8 घंटे कार्य सामान्य ब्रेक के साथ सुनिश्चित करे। वहीं दवा कंपनियों के नियोक्ताओं से मांग है कि  सेल्स प्रोमोशन एम्पलाइज एक्ट. 1976 को लागू करते हुए अपने यहां शिकायत निवारण मंच का गठन करें। सेल्स के आधार पर दवा प्रतिनिधियों का उत्पीड़न, वेतन कटौती तथा बर्खास्तगी बंद करो। पेट्रोलियम और अन्य वस्तुओं की बढ़ते कीमतों को पूरा करने के लिए  दैनिक भत्ता तथा यात्रा भत्ते में वृद्धि करो। बलिया इकाई की ओर से यूपीएमएसआरए स्टेट से जॉइंट सेक्रेटरी कॉम मनोज शर्मा आब्जर्वर व इकाई के सचिव पंकज मेहता ने आगामी 19 जनवरी 2022 आम हड़ताल को सफल बनाने की बात पर जोर देते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। कहा कि हम पूरे दिन कार्य बहिष्कार पर रहेंगे। जिसमे राज्य के नेता रघुवंश, अजीत, मनोज श्रीवास्तव, आल इंडिया नेता कॉम प्रमोद गौड़,विनय, आलोक, रवि यादव आदि उपस्थित रहे।


Enjoy Live Vivid Bharti
Click here for more live radio
Advertisement
7007809707 for Ad Booking
Enjoy Live Mirchi Top 20
Click here for more live radio
Advertisement
9768741972 for Hosting Service
Enjoy Live Bhojpuri Songs
Click here for more live radio

कृपया हमारे वेबसाइट को आगे बढ़ाने के लिए डोनेट करें
donate
donate
Please donate to support our work