बलिया : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा संचालित आगामी हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा को सकुशलतापूर्वक, नकलविहीन और शुचितापूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार के गंगा बहुउद्देशीय सभागार में बैठक की। उन्होंने सभी जोनल, स्टेटिक एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक व बाह्य केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया कि परीक्षा की जो नियम-शर्तें हैं, उनके अनुरूप ही परीक्षा कराएंगे। सचेत किया कि किसी भी स्तर पर छोटी से छोटी गलती भी अक्षम्य होगी। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी संज्ञान में आई तो व्यक्तिगत रूप से जवाबदेही तय करते हुए जिम्मेदार पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी.
National
प्रयागराज से 18 फरवरी 1911 को पहली बार शुरू हुई थी दुनिया की पहली हवाई डाक सेवा: पीएमजी कृष्ण कुमार यादव
डाक सेवाओं ने पूरी दुनिया में एक लम्बा सफर तय किया है। प्रयागराज को यह सौभाग्य प्राप्त है कि दुनिया की पहली हवाई डाक सेवा यहीं से आरम्भ हुई। वाराणसी एवं प्रयागराज परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि यह ऐतिहासिक घटना 113 वर्ष पूर्व 18 फरवरी 1911 को प्रयागराज में हुई थी। संयोग से उस साल कुंभ का मेला भी लगा था। उस दिन दिन फ्रेंच पायलट मोनसियर हेनरी पिक्वेट ने एक नया इतिहास रचा था। वे अपने विमान में प्रयागराज से नैनी के लिए 6500 पत्रों को अपने साथ लेकर उड़े। विमान था हैवीलैंड एयरक्राफ्ट और इसने दुनिया की पहली सरकारी डाक ढोने का एक नया दौर शुरू किया।
पुलिस भर्ती परीक्षा: साल्वर गैंग के 11 सदस्य गिरफ्तार, दबोचे गए 3 फर्जी अभ्यर्थी
पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा संबंधी तीन गैंग के कुल 11 गैंग मेंबर गिरफ्तार और 3 फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार किये गए हैं. इन गैंग्स जुड़े लोगों की कुंडली पुलिस खंगाल रही है. इनके संपर्क में आने वाले सभी अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों में विशेष रूप चेक किए जाएंगे और पुलिस की निगरानी में रहेंगे। इस पुरे प्रकरण की अग्रिम विवेचना करके ऐसे अभ्यर्थियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा की ओर से जारी की गयी है.
पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर बलिया पुलिस अलर्ट, अभ्यर्थीयों को सचेत करने के लिए जारी किया पोस्टर
17 और 18 फरवरी 2024 को होने वाली पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को सकुशल, पारदर्शी और शुचितापूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए बलिया पुलिस पूरी तरह अलर्टमोड में है। पुलिस ने परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी उम्मीदवारों को सचेत किया है कि दलालों से सावधान रहे। दलाल टाइप के लोग आपको यह झांसा दे सकते हैं कि इतने रुपए दे दो, तो तुम्हारा एग्जाम पास करवा देंगे। या पेपर आउट कराने का जुगाड़ हमारे पास है। इतने रुपए दो, तो पेपर एग्जाम से पहले मिल जाएगा।
याद करूँ तो 1942 बलिया की क्रांतिगाथा लिखने वाले धर्मराज से मिली राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
ब्रिटिश हुकूमत को उखाड़ फेंक कर क्राउन के समानांतर की सरकार बना लेने की घटना को जानकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू चकित रह गईं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से वार्तालाप के दौरान बलियावासी युवा लेखक धर्मराज गुप्ता ने युक्त एतिहासिक घटना का जिक्र करते हुए उन्हें बताया कि 1942 के अगस्त माह में गाँधी जी के आह्वान पर बलिया में जो क्रांति हुई उसकी मिशाल और कहीं नहीं मिलती। पुरे देश में सिर्फ यूपी का बलिया, महाराष्ट्र का सतारा, और पश्चिम बंगाल का मिदनापुर सबसे पहले आजाद हो चूका था.
बलिया के छात्रों के लिए खुशखबरी, अब बीबीए के लिए नहीं जाना होगा गैर प्रान्त
शिक्षा क्षेत्र से जुड़े समस्त छात्र-छात्राओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी विश्वविद्यालय से निकलकर सामने आई है. जहां बलिया के छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अभी अपना जनपद छोड़कर दूर-दूर तक का सफर तय करना पड़ता था. अब वह समस्या खत्म होने वाली है. क्योंकि, विश्वविद्यालय लगभग 6 से ज्यादा नए कोर्स संचालित करने जा रहा है, जो छात्राओं के लाभदायक साबित होगा.जेएनसीयू के कुलपति संजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि समस्त छात्र-छात्राओं के लिए एक तरह से कहा जाए तो बहुत बड़ी खुशखबरी है कि विश्वविद्यालय तमाम नए कोर्स संचालित करने जा रहा है. अब पढ़ाई करने के लिए बच्चों को दूर-दूर का सफर तय नहीं करना पड़ेगा. विश्वविद्यालय कुछ ऐसे महत्वपूर्ण कोर्स को लेकर आ रहा है, जो बिल्कुल नए मॉडल पर आधारित है.
सरस्वती पूजा पर विशेष: विदेशों में भी की जाती है विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना
विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा- अर्चना न केवल भारत में, बल्कि विश्व के अनेक देशों में भी की जाती है। इतिहास साक्षी है कि प्राचीन काल से ही भारत के व्यापारिक एवं सांस्कृतिक संबंध अनेक देशों से रहे हैं और जिन देशों के साथ भारत का सम्पर्क रहा है, उन सभी देशों में भारतीय देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना आज भी की जा रही है।इन देवी-देवताओं में विद्या की देवी सरस्वती की पूजा- अर्चना विशेष रूप से की जाती है।
सादगी के प्रतिमूर्ति थे पंडित राम लक्षन तिवारी
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पूर्व विधायक, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पंडित राम लक्षन तिवारी की 34वीं पुण्यतिथि अध्यापक भवन रामलीला मैदान के सामने बलिया में सादगी पूर्ण तरीके से आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ जनार्दन राय ने किया. कहा पंडित राम लक्ष्मण तिवारी सादगी के प्रति मूर्ति थे उन्होंने अपने जीवन काल में समाज के उत्तरोत्तर विकास के लिए बहुत सारे कार्य किया उनके पदचिन्ह पर चलकर ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है.
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर रेडक्रॉस सोसाइटी की अनोखी पहल
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर शनिवार क़ो इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी बलिया के द्वारा कम्पोजिट उच्चतर प्राथमिक विद्यालय इन्दिरा नगर क्षेत्र बलिया स्थित विद्यालय में बच्चों को अल्वेंडाजोल की दवा खिला कर अभियान की शुरुआत मुख्य चिकित्सा अधिकारी/ उपाध्यक्ष द्वारा किया गया।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय पति द्विवेदी ने बताया कि एक वर्ष से 19 वर्ष के सभी बच्चों, किशोर-किशोरियों की आंत में कृमि संक्रमण का खतरा रहता है। कृमि मनुष्य की आंत में रहते हैं और जीवित रहने के लिए मानव शरीर से जरूरी पोषक तत्व खाते रहते हैं।