या देवी सर्वभूतेषु मातृ रूपेश संस्थिता, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमो नम:।…के मंत्र से नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र का घर व मंदिर देवीमय हो गए । बासंतिक नवरात्र के पहले दिन मंगलवार को जिले के प्रमुख देवी मंदिरों में श्रद्घालुओं ने दर्शन-पूजन किया गया. इस दौरान नारियल, चुनरी, धूप, गुड़हल का फूल चढ़ाकर परिवार के सुख-समृद्घि की कामना की। इस दौरान मां के जयकारे एवं घंट-घडिय़ाल से मंदिर परिसर सहित पूरा क्षेत्र के देवीमय हो गया। तत्पश्चात लोगों ने अपने-अपने घरों में वैदिक मंत्रोच्चार व शुभ मुहुर्त में कलश की स्थापना कर दुर्गा सप्तशती का पाठ किया।
National
अचानक सादे वेश में पहुंचे अफसरों ने पकड़ लिया 1220 केन एक्सपायर्ड बीयर
शहर कोतवाली थाना पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 1220 केन (610 लीटर) एक्सपार्यड बीयर बरामद किया गया। पुलिस ने दोनों बदमाशों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया।पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम को मुखबिर ने सूचना दी कि आर्य समाज रोड माल गोदाम तिराहे के पास स्थित बीयर की दुकान में ओवर रेट बीयर की बिक्री हो रही है।
जमुनाराम स्कूल की छात्रा सिद्धि गुप्ता सैनिक स्कूल के लिए चयनित, विद्यालय ने दिया सम्मान
जमुनाराम मेमोरियल स्कूल की प्रतिभाशाली छात्रा सिद्धि गुप्ता का चयन उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल गोरखपुर में होने पर विद्यालय परिवार के साथ ही शुभेच्छुओं में हर्ष का माहौल व्याप्त है। विद्यालय प्रबंधन ने छात्रा सिद्धि गुप्ता को एक सादे समारोह में स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया है.
छात्रा सिद्धि गुप्ता का चयन उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल गोरखपुर में हुआ है।
BALLIA : क्रिमिनल बार एसोसिएशन के चुनाव की तिथि हुई घोषित, आज से होगा नामांकन
सिविल कोर्ट परिसर में क्रिमिनल एंड रेवेन्यू बार एसोसिएशन के अध्यक्ष समेत समस्त पदाधिकारियों का कार्यकाल मात्र एक वर्षीय होता है, जो समाप्त हो गया और नये कार्यकारिणी के चुनाव के लिए एल्डर्स कमेटी के नेतृत्व में चुनाव संपन्न होता है. क्रिमिनल बार के एल्डर्स कमेटी के नेतृत्व में होने वाले चुनाव व नामांकन की तिथि निर्धारित कर दी गई है। दो अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. जो पांच तक चलेगा.
कृष्ण-सुदामा के भावुक मिलन की मनमोहक प्रस्तुति देख श्रोताओ को आंखों से छलके आंसू
कृष्णा और सुदामा के मिलन की कथा स्टेशन मालगोदाम रोड पर स्थित शिव साइन मंदिर के निकट चल रहे भागवत कथा में जीवंत हो गई। कृष्ण- और सुदामा के मिलन का मार्मिक मंचन देख श्रद्धालुओं के आखों से आंसू छलकने लगे। कथामर्मज्ञ पंडित कन्हैया पाण्डेय ने श्रीमद्भागवत कथा के अन्तिम सातवें दिन कृष्ण और सुदामा के मिलन की कथा सुनाया। कथा में श्रीकृष्ण सुदामा से कैसे गले मिले, उन्हें पैरों को धोए, पैरों से कांटे निकाले, सुदामा की पोटली से मिले अन्न को दो मुट्ठी खाए, तीसरे बार खाने जा रहे थे तभी रुक्मिणी ने प्रभु का हाथ रोक लिया।
चुनावी बांड के नाम पर हुई अकूत वसूली में हर स्तर पर संलिप्त है मोदी सरकार
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव उत्तर प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा है कि चुनावी बांड के नाम पर क्षद्म कम्पनियों के माध्यम से भाजपा के लिए की गई अकूत धन वसूली के मामले में अभी तक जो तथ्य उजागर हुआ है, उसमें मोदी सरकार हर स्तर पर लिप्त नजर आ रही है। इस मामले की चर्चा में लोग देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को भी संलिप्त मान रहे हैं।
महाशिवरात्रि : नगर में भूत-पिचास व गाजे-बाजे संग निकाली शिव बारात
देवाधिदेव महादेव की आराधना का पावन पर्व महाशिवरात्रि शुक्रवार को श्रद्धा, उल्लास से मनाया जाएगा। भोर से ही शिवालयों में हर-हर महादेव की गूंज रही। श्रद्धालु स्नान-दान के साथ शिवालयों में भगवान भोलेनाथ का अनुष्ठान पूजन, रुद्राभिषेक, जलाभिषेक और शिवस्त्रोत का पाठ किया. शाम को बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर से शिव बारात निकाली गयी. मंदिर में बाबा का नछू नहावन व परीछावन किया गया. जिला मुख्यालय स्थित बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर परिसर से शिव बारात निकाली गई। इस विभिन्न मनमोहक झांकियां लोगों को बरबस ही अपनी तरफ आकर्षित कर रही थी। शिव बारात में भुत प्रेत भी नाचते गाते रहे.
महाशिवरात्रि : भृगुनगरी में शिवालयों से गुंजायमन हुआ हर हर महादेव
महाशिवरात्रि के अवसर पर शुक्रवार को जनपद में चहुंओर हर-हर महादेव की गूंज रही। जलाभिषेक के लिए शिवालयों में भोर से देर शाम तक शिवभक्तों का तांता लगा रहा। पुलिस प्रशासन कि तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पर्व धूमधाम से महाशिवरात्रि का पर्व मनाया गया। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों में उत्साह छाया रहा। शाम के समय नगर के बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर से गाजे बाजे के साथ भव्य शिव बारात निकाली गई. जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने भाग लिया इस दौरान गैर जनपद से आए कलाकारों ने देशभक्ति प्रस्तुति देकर सभी लोगों को मंत्र मुक्त कर दिया नगर में शिव बारात के भ्रमण के बाद पुनः मंदिर परिसर पहुंचकर शिव विवाह कार्यक्रम डेढ़ साल शुरू किया गया जहां महिलाओं ने मंगल गीत भी गए.