शोतोकान कराटे एसोसिएशन की वार्षिक बैठक रविवार को सनबीम स्कूल अगरसण्डा बलिया में किया गया। इस दौरान नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का गठन किया गया। जिसमें संरक्षक के रूप में प्रमोद सराफ, अध्यक्ष डॉ कुंवर अरुण सिंह( डायरेक्टर सनबीम स्कूल), उपाध्यक्ष कृष्णमोहन यादव,(खेल प्रशिक्षक द होराइजन), कोषाध्यक्ष सुमित पाठक, महासचिव एलबी रावत, संयुक्त सचिव कमल यादव, वारिश अली, अर्जुन पाण्डेय, लिगल एडवाइजर एडवोकेट प्रदीप गुप्ता, मीडिया प्रभारी शशिकांत ओझा तथा सदस्य प्रीतम वर्मा, सुनील यादव, निक्की यादव, करन सिंह, आदर्श तिवारी, हनी सोनी को बनाया गया।
International
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में धांधली तीन अफसर सहित 15 आरोपी गिरफ्तार
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के निर्देश पर मनियर में संपन्न हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में हुए फर्जीवाडे/ धांधली के मामले में भ्रष्टाचारियों एवम् संलिप्त आरोपियों पर कठोर और अभूतपूर्व कार्रवाई की गई है। इस मामले में 30 जनवरी 2024 को एक अधिकारी एवं आठ अन्य लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई थी। जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि भ्रष्टाचार करने वाले चाहे अधिकारी/ कर्मचारी या कोई भी अन्य हो उसे बक्शा नहीं जाएगा और उस पर कठोर करवाई सुनिश्चित की जाएगी।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में खेल! बिना दूल्हों के ही दुल्हनों की हो गई शादी, खुद को ही जयमाला डालती नजर आईं दुल्हने
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में हाल ही में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में फर्जीवाड़ा करने के आरोप में समाज कल्याण विभाग के सहायक विकास अधिकारी एवं आठ लाभार्थियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। बलिया में शादी में फर्जीवाड़े को लेकर एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. ये फर्जीवाड़ा हुआ है 568 जोड़ो की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में.पुलिस ने इसकी जानकारी दी। मामले के मुताबिक गत 25 जनवरी को मनियर इंटर कॉलेज में हुए सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कई ऐसे लोगों की शादी करायी गयी जो पहले से ही शादीशुदा थे।
हाथ में शराब, कार में गाना और सरकारी दफ़्तर के प्रांगण में नाचते नजर आया बलिया का यह अफसर
बलिया के इस सरकारी दफ्तर में दारू पार्टी करने वाला यह अधिकारी कौन है। जान लीजिए? बलिया से इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एसडीओ साहब हाथ में शराब लिए अपने कुछ दोस्तों के साथ गाने पर नाचते हुए दिख रहे हैं। बगल में गाड़ी खड़ी है जिसमें लाउड म्यूजिक बज रहा है। वीडियो बनाने वाला शख्स भी कई बातें बता रहा है।जाम में जाम जीप में गाना बजाते यह सब लोग सरकारी दफ्तर में दारू पार्टी कर रहे हैं।
विदेश के बाजारों में भी मिलेगी बलिया में निर्मित चने की सत्तू
घर बैठे निजी उद्योग के माध्यम से कोई भी व्यापारी या व्यक्ति विदेशो में भेज सकेंगे बलिया का मशहूर भट्टी वाला चना सत्तू साथ ही विदेश में बैठे व्यक्ति भी मंगवा सकेगें. बलिया का मशहूर भट्टी वाला चना सत्तू प्रधान डाकघर बलिया में डाकघर निर्यात केंद्र से निधि उद्योग के संचालक सौरव अग्रवाल गुदरी बाजार बलिया द्वारा U.S.A में रहने वाले वरुण श्रीवास्तव को सत्तू का पार्सल निर्यात किया गया. अब कोई भी सामान आप डाक विभाग के माध्यम से विदेशों भेज सकेंगे. ये व्यवस्था बलिया डाक विभाग में उपलब्ध हो चुकी है.बलिया के डाकघर के निर्यात केंद्र में बुकिंग और क्लियरेंस की सुविधा उपलब्ध है, कंपनी या किसे भी जगह से समान पिक करने की सुविधा उपलब्ध है,पैकिंग की सुविधा उपलब्ध है
आरके मिशन स्कूल में गणतंत्र दिवस का पर्व भव्यता से मना
जनपद के प्रसिद्ध आरके मिशन स्कूल (सागरपाली) बलिया में गणतंत्र दिवस का पर्व बहुत ही भव्यता से मना। विद्यालय के प्रबंधक हर्ष श्रीवास्तव ने झंडारोहण किया। कड़ाके की ठंड में भी बच्चों ने मनोभावन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।आरे मिशन स्कूल के प्रिंसिपल रत्नेश लाल ने बच्चों को गणतंत्र दिवस की महत्ता बताई।
भृगुनगरी में हैं पर्यटन के विविध आयाम: विकसित कर बनाया जा सकता है पर्यटन का हब
Surha Tal: उत्तर प्रदेश और बिहार का सीमावर्ती जिला बलिया आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है. ‘बागी बलिया’ के नाम से मशहूर यह जिला 1857 की क्रांति के महानायक मंगल पांडेय, स्वतंत्रता सेनानी चित्तू पांडेय समेत कई क्रांतिवीरों की जन्मस्थली है. इतना ही नहीं, बलिया का नाम पौराणिक समय से ही है. यहां के संत दर्दर मुनि और भृगु मुनि का नाम बड़े तपस्वियों में लिया जाता है. इसी जिले में स्थित है एक प्राकृतिक झील ‘सुरहा ताल’. चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.
सुरहा ताल की प्राकृतिक छटा और दूर-दूर से आने वाले देशी-विदेशी पक्षियों की कलरव सैलानियों को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित करने की क्षमता रखती है. सर्दियों के दिनों में यहां लाखों की संख्या में सैलानी पक्षी आते हैं, जिन्हें देखने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं.
आल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन का पूरे भारत में विरोध प्रदर्शन, मनाया काला दिन
ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसीएशन AISMA के बैनर तले केंद्रीय और जोनल नेतृत्व के आह्वान पर आज पूरे देश मे प्रत्येक स्टेशन पर स्टेशन मास्टर्स ने काली पट्टी बांधकर अपना दुःख व विरोध प्रकट किया। यह विरोध प्रदर्शन कुछ माह पूर्व घटित ओडिशा के बालासोर दुर्घटना के बाद की गई अन्यायपूर्ण व तानाशाहीपूर्ण प्रशासनिक कार्यवाही के विरोध में हुआ है।