एक महत्वपूर्ण टिप्पणी में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि पोक्सो व एससी एसटी एक्ट के तहत कई मामलों में झूठी एफआइआर दर्ज कराई जाती है। ऐसे केस आरोपित को समाज में बेइज्जत करने और सरकार से मुआवजा लेने के लिए होते हैं। हाईकोर्ट ने कहा यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ महिलाएं इस कानून का उपयोग पैसे वसूलने के हथियार के रूप में कर रही हैं।
Entertainment
भाजपा महिला मोर्चा की मंत्री रूपा सिंह मिली नई जिम्मेदारी
केन्द्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की संस्तुति पर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की ज़िला मंत्री रूपा सिंह क़ो सामाजिक सेवा, युवा कार्य, शिक्षा, संस्कृति के क्षेत्र से प्रतिष्ठित व्यक्तित्व के श्रेणी के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र संगठन (ने.यु.के.सं.) से संदर्भित युवा कार्यक्रम पर जिला सलाहकार समिति (DACYP) के सदस्य के रूप में नामित किया गया है। रूपा सिंह के मनोनयन से जनपद के युवाओं में ख़ुशी का माहौल है.इसकी खबर मिलने के बाद रूपा सिंह क़ो बधाई देने वालों का ताँता लगा हुआ है.नेहरू युवा केंद्र संगठन के डायरेक्टर जनरल नितेश कुमार मिश्र इस आशय का पत्र लिखा है.
मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल के जज प्रमोद की मौत, शोक में डूबा न्याय विभाग
मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल के न्यायाधीश प्रमोद कुमार की तबीयत शुक्रवार की रात में अचानक खराब होने से लखनऊ ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई. इसकी जानकारी होते ही जनपद के अधिवक्ताओं और न्यायिक अधिकारियों में शोक की लहर दौड़ गई. उनके निधन से दुःखी न्यायिक अधिकारीगण ने शनिवार को केंद्रीय सभागार में 2 मिनट का मौन रखकर गतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.
कोर्ट से सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों से पुनरनियुक्ति के लिए माँगा गया आवेदन
/चयन समिति जनपद न्यायाधीश अशोक कुमार सप्तम ने बताया है कि जनपद न्यायालय में रिक्त पदों के सापेक्ष पुननियुक्ति किए जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है। सेवानिवृत कर्मचारीगण में से ऐसे कर्मचारीगण जिनकी आयु 65 वर्ष पूर्ण न हो एवं आगामी तीन माह के अंदर सेवानिवृत होने वाले कर्मचारीगण को एक वर्ष की अवधि के लिए (यदि पूर्व में ही समाप्त न कर दी जाए अथवा प्रोन्नति व उच्च न्यायालय भर्ती प्रकोष्ठ इलाहाबाद द्वारा भर्ती होने तक अथवा 65 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर) पुर्ननियुक्ति किए जाने हेतु निर्देश निर्गत किया गया है।
आर्दभूमि संरक्षण दिवस पर विशेष- जल पारिस्थितिकी, जीव पारिस्थितिकी, पादप पारिस्थितिकी व मृदा पारिस्थितिकी के क्षरण को रोकने हेतु किडनी एवं धमनियों की तरह काम करती हैं आर्द्रभूमियां
शासन द्वारा नामित जिला गंगा समिति के सदस्य एवं जननायक चन्द्रशेखरविश्वविद्यालय ,बलिया के ‘लोकपाल’ पर्यावरणविद् डा० गणेश पाठक ने एक भेंटवार्ता में बताया कि आर्द्र- भूमियां किसी भी क्षेत्र की जैवविविधता, पारिस्थितिकी एवं भू-गर्भ जल को सुरक्षित एवं सम्वर्द्धित कर दीर्घ काल तक संचित बनाए रखते हुए न केवल मानव के लिए जल उपलब्ध करातीं हैं, बल्कि आहार को भी उपलब्ध कराती हैं एवं अन्य जीव जंतुओं के लिए भी जीवन का आधार बनती हैं। आर्द्र भूमि वह भूमि होती है,जहां वर्ष में 8 माह जल भरा रहता है। इस तरह जल से संतृप्त भू-भाग को ही आर्द्र-भूमि कहा जाता है।
हाथ में शराब, कार में गाना और सरकारी दफ़्तर के प्रांगण में नाचते नजर आया बलिया का यह अफसर
बलिया के इस सरकारी दफ्तर में दारू पार्टी करने वाला यह अधिकारी कौन है। जान लीजिए? बलिया से इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एसडीओ साहब हाथ में शराब लिए अपने कुछ दोस्तों के साथ गाने पर नाचते हुए दिख रहे हैं। बगल में गाड़ी खड़ी है जिसमें लाउड म्यूजिक बज रहा है। वीडियो बनाने वाला शख्स भी कई बातें बता रहा है।जाम में जाम जीप में गाना बजाते यह सब लोग सरकारी दफ्तर में दारू पार्टी कर रहे हैं।
विदेश के बाजारों में भी मिलेगी बलिया में निर्मित चने की सत्तू
घर बैठे निजी उद्योग के माध्यम से कोई भी व्यापारी या व्यक्ति विदेशो में भेज सकेंगे बलिया का मशहूर भट्टी वाला चना सत्तू साथ ही विदेश में बैठे व्यक्ति भी मंगवा सकेगें. बलिया का मशहूर भट्टी वाला चना सत्तू प्रधान डाकघर बलिया में डाकघर निर्यात केंद्र से निधि उद्योग के संचालक सौरव अग्रवाल गुदरी बाजार बलिया द्वारा U.S.A में रहने वाले वरुण श्रीवास्तव को सत्तू का पार्सल निर्यात किया गया. अब कोई भी सामान आप डाक विभाग के माध्यम से विदेशों भेज सकेंगे. ये व्यवस्था बलिया डाक विभाग में उपलब्ध हो चुकी है.बलिया के डाकघर के निर्यात केंद्र में बुकिंग और क्लियरेंस की सुविधा उपलब्ध है, कंपनी या किसे भी जगह से समान पिक करने की सुविधा उपलब्ध है,पैकिंग की सुविधा उपलब्ध है
आरके मिशन स्कूल में गणतंत्र दिवस का पर्व भव्यता से मना
जनपद के प्रसिद्ध आरके मिशन स्कूल (सागरपाली) बलिया में गणतंत्र दिवस का पर्व बहुत ही भव्यता से मना। विद्यालय के प्रबंधक हर्ष श्रीवास्तव ने झंडारोहण किया। कड़ाके की ठंड में भी बच्चों ने मनोभावन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।आरे मिशन स्कूल के प्रिंसिपल रत्नेश लाल ने बच्चों को गणतंत्र दिवस की महत्ता बताई।
तीन राउंड सैल्यूट फायरिंग करके देश के तिरंगे को किया नमन
मो0 फहीम कुरैशी क्षेत्राधिकारी रसड़ा द्वारा परेड कमांडर प्रथम के रुप में तथा प्रतिसार निरीक्षक श्री सुभाष चन्द्र यादव द्वारा परेड कमाण्डर द्वितीय व श्री उदय राम तिवारी सुबेदार मेजर पुलिस लाइन बलिया द्वारा भव्य परेड का नेतृत्व किया गया ।* परेड में नागरिक पुलिस, महिला पुलिस, यातायात पुलिस व शस्त्र तथा झांकियों में मोटरसाइकिल दस्ता, डायल 112, फोरेन्सिक टीम, स्वाट टीम, वायरलेस विभाग, अग्निशमन दल, दंगा नियंत्रण बल, प्रिजन वाहन, पुलिस बैण्ड आदि शामिल रही । परेड में कुल 18 टोलियों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।