बागी धरती के बलिया संसदीय सीट पर काफ़ी मंथन के बाद पूर्व पीएम चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर पर भरोसा जताते हुए अपना उम्मीदवार घोषित किया. राज्यसभा नीरज शेखर को टिकट मिलने के बाद जनपद भर के भाजपा कार्यकर्ताओं में ख़ुशी है. हालांकि बलिया के मतदाताओं को साधना इस बार सबसे बड़ी चुनौती होगी. इस बार भाजपा ने अपने सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त का टिकट काटकर नया चाल चला है.भारतीय जनता पार्टी बलिया संसदीय क्षेत्र में अपने घटते जनाधार को लेकर काफी चिंतित दिख रही है। यही कारण है कि बलिया मे ऐतिहासिक रूप से विकास कार्यों को कराने वाले दिग्गज सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त का टिकट काटकर पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र राजयसभा सदस्य नीरज शेखर को दिया है।
Crime
अचानक सादे वेश में पहुंचे अफसरों ने पकड़ लिया 1220 केन एक्सपायर्ड बीयर
शहर कोतवाली थाना पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 1220 केन (610 लीटर) एक्सपार्यड बीयर बरामद किया गया। पुलिस ने दोनों बदमाशों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया।पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम को मुखबिर ने सूचना दी कि आर्य समाज रोड माल गोदाम तिराहे के पास स्थित बीयर की दुकान में ओवर रेट बीयर की बिक्री हो रही है।
BALLIA : क्रिमिनल बार एसोसिएशन के चुनाव की तिथि हुई घोषित, आज से होगा नामांकन
सिविल कोर्ट परिसर में क्रिमिनल एंड रेवेन्यू बार एसोसिएशन के अध्यक्ष समेत समस्त पदाधिकारियों का कार्यकाल मात्र एक वर्षीय होता है, जो समाप्त हो गया और नये कार्यकारिणी के चुनाव के लिए एल्डर्स कमेटी के नेतृत्व में चुनाव संपन्न होता है. क्रिमिनल बार के एल्डर्स कमेटी के नेतृत्व में होने वाले चुनाव व नामांकन की तिथि निर्धारित कर दी गई है। दो अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. जो पांच तक चलेगा.
कृष्ण-सुदामा के भावुक मिलन की मनमोहक प्रस्तुति देख श्रोताओ को आंखों से छलके आंसू
कृष्णा और सुदामा के मिलन की कथा स्टेशन मालगोदाम रोड पर स्थित शिव साइन मंदिर के निकट चल रहे भागवत कथा में जीवंत हो गई। कृष्ण- और सुदामा के मिलन का मार्मिक मंचन देख श्रद्धालुओं के आखों से आंसू छलकने लगे। कथामर्मज्ञ पंडित कन्हैया पाण्डेय ने श्रीमद्भागवत कथा के अन्तिम सातवें दिन कृष्ण और सुदामा के मिलन की कथा सुनाया। कथा में श्रीकृष्ण सुदामा से कैसे गले मिले, उन्हें पैरों को धोए, पैरों से कांटे निकाले, सुदामा की पोटली से मिले अन्न को दो मुट्ठी खाए, तीसरे बार खाने जा रहे थे तभी रुक्मिणी ने प्रभु का हाथ रोक लिया।
चुनावी बांड के नाम पर हुई अकूत वसूली में हर स्तर पर संलिप्त है मोदी सरकार
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव उत्तर प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा है कि चुनावी बांड के नाम पर क्षद्म कम्पनियों के माध्यम से भाजपा के लिए की गई अकूत धन वसूली के मामले में अभी तक जो तथ्य उजागर हुआ है, उसमें मोदी सरकार हर स्तर पर लिप्त नजर आ रही है। इस मामले की चर्चा में लोग देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को भी संलिप्त मान रहे हैं।
महाशिवरात्रि : भृगुनगरी में शिवालयों से गुंजायमन हुआ हर हर महादेव
महाशिवरात्रि के अवसर पर शुक्रवार को जनपद में चहुंओर हर-हर महादेव की गूंज रही। जलाभिषेक के लिए शिवालयों में भोर से देर शाम तक शिवभक्तों का तांता लगा रहा। पुलिस प्रशासन कि तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पर्व धूमधाम से महाशिवरात्रि का पर्व मनाया गया। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों में उत्साह छाया रहा। शाम के समय नगर के बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर से गाजे बाजे के साथ भव्य शिव बारात निकाली गई. जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने भाग लिया इस दौरान गैर जनपद से आए कलाकारों ने देशभक्ति प्रस्तुति देकर सभी लोगों को मंत्र मुक्त कर दिया नगर में शिव बारात के भ्रमण के बाद पुनः मंदिर परिसर पहुंचकर शिव विवाह कार्यक्रम डेढ़ साल शुरू किया गया जहां महिलाओं ने मंगल गीत भी गए.
सनबीम बलिया में नन्हें नौनिहालों का हुआ दीक्षांत समारोह
नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय सनबीम स्कूल में केजी द्वितीय के छात्रों का दिक्षांत समारोह बड़े ही धूमधाम से आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ अजित सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित किया और कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ संतुलित आहार और उचित वातावरण देना अति आवश्यक है। वर्तमान समय में बच्चे मोबाइल की तरफ अधिक आकर्षित हो रहे हैं जो उनके चिड़चिड़ापन और मोटापे का कारण बन रहा है।
बेसिक शिक्षा के अफसरों के तानाशाही फरमान से शिक्षकों में भड़का आक्रोश, दे डाली चेतावनी
बेसिक शिक्षा परिषदीय विद्यालयों को विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये टैबलेट के माध्यम से विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों की उपस्थिति तथा मध्याह्न भोजन की सूचना ऑनलाइन भेजने का दबाव विभागीय अधिकारियों द्वारा डाला जा रहा है। विभागीय अधिकारियों द्वारा शिक्षकों के साथ अमर्यादित व्यवहार तथा वेतन रोकने जैसी कार्यवाही की जा रही है। विभाग द्वारा केवल टैबलेट उपलब्ध कराया गया है परन्तु टैबलेट को सक्रिय करने हेतु सरकारी सिम कार्ड उपलब्ध नही कराया गया है। चेताया कि यदि शिक्षकों का उत्पीड़न बंद करते हुए उपरोक्त माँगों का शीघ्र निराकरण नही किया जाता है तो जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं शिक्षा निदेशालय लखनऊ पर धरना देना शिक्षकों की बाध्यता होगी, जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व विभाग का होगा।