अपडेट…बलिया में भीषण हादसा: छात्रों से भरी पिकअप खड़े ट्रक में मारी टक्कर, दो छात्रों की मौत
फेफना तिराहे से 500 मीटर दूर स्थित बाल सुधार गृह के पास खड़े ट्रक में अनियंत्रित तेज रफ्तार पिकअप ने शनिवार की सुबह जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें चालक समेत कुल 17 छात्र घायल हो गए। इसमें से छह की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जबकि एक छात्र की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वही दूसरे छात्र की वाराणसी जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया। उधर, घटना की जानकारी होते ही छात्रों के परिजन घटनास्थल और जिला अस्पताल की ओर भागे। जहां काफी संख्या में भीड इकट्ठा हो हो गई थी। घटना की जानकारी होते ही जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार और पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर व सीएमओ विजयपति द्विवेदी जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल-चाल जाना.
Copy and paste this URL into your WordPress site to embed
Copy and paste this code into your site to embed