समाजवादी पार्टी के बलिया जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव के दिवंगत होने के बाद बलिया समाजवादी पार्टी का जिलाध्यक्ष कौन होगा इसके कयास और तमाम अटकलों को दूर करते हुए प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव की स्वीकृति के बाद फेफना विधानसभा क्षेत्र से विधायक संग्राम सिंह यादव को समाजवादी पार्टी का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। जबकि दिवंगत जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव के युवा पुत्र रजनीश यादव को समाजवादी युवजन सभा का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इसी क्रम में वर्तमान महासचिव बीरबल राम पर पुन: भरोसा जताते हुए उन्हें पुनः महासचिव बनाया गया है।
Author: Pradeep Gupta
…तो नपा प्रशासन नहीं मानता रेंट कंट्रोल क़ानून
नगर पालिका प्रशासन के किराया बढ़ोत्तरी के नए फरमान से हर कोई परेशान है. नगरपालिका प्रशासन के तरफ से जो नया किराया लेने की नोटिस जारी की गयी उसे विभागीय दिवालियापन ही माना जा रहा है. लोग कह रहे हैं खाता ना भी जो नपा प्रशासन के कर अधीक्षक जो भी लिख दिए वही है सही.नगर पालिका बलिया ने अपने दुकानदारों के किराया में किया बेहिसाब वृद्धि,न जमा करने पर वसूली की कार्यवाही करने की नोटिस अपने किराएदारों को थमा दिया है. अब देखना यह है कि अच्छे दिन के नाम वोट पाने वाले चेयरमैन लोगों को कैसे मदद कर रहे है.
पूर्व मंत्री स्व. विक्रमादित्य पाण्डेय की सर्वदलीय सभा में विकास को ही बताया सही श्रद्धांजलि
पूर्व मंत्री स्व विक्रमादित्य पाण्डेय की सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन स्थानीय टाउन हॉल में मनाया गया जिसमें सभी दलों के नेता उपस्थित रहकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। अपनी श्रद्धांजलि देते हुए पूर्व प्रत्याशी लोकसभा सनातन पांडेय ने कहा कि नेता जी के मुख्यमंत्री के समय स्व.पांडेय जी नगर विकास मंत्री थे और नगर के विकास को प्रमुखता दिया।
आईएमए के नवागत सदस्यों को लाइफ टाइम मेम्बरशिप का प्रमाण पत्र
नगर के हरपुर तिराहा स्थित होटल ग्रैंड सिंघानिया मे शनिवार कि रात बलिया मेडिकल एसोसिएशन व बलिया नर्सिंग होम एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में नववर्ष पार्टी का आयोजन किया गया. जिसमें आई एम ए के समस्त नवागत सदस्यों को लाइफ टाइम मेम्बरशिप का प्रमाण पत्र वितरित किया गया. इस कार्यक्रम में नर्सिंग होम संचालकों से सम्बंधित समास्यों पर भी चर्चा कि गयी है.
देश में अब को-आपरेटिव पत्रकारिता की जरूरत: हरिवंश
वर्तमान परिवेश में ग्रामीण पत्रकारिता से जुड़े लोग आज समस्याओं से जंग लड़ रहे हैं। जबकि मीडिया घराने अपने हिसाब से कार्य करा रहे हैं। उन मीडिया घरानों के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं करके मैं ग्रामीण पत्रकारों से अपील करता हूं कि वे को-आपरेटिव पत्रकारिता पर ध्यान दें। उक्त बातें राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश जी ने शनिवार को नगर के टाउन हॉल में प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कही।
पूर्व एबीएसए हृदय शंकर यादव के तेरहवीं की पूर्व संध्या पर वृद्धाश्रम में श्रद्धांजलि
गड़वार स्थित वृद्ध आश्रम पर पूर्व उप बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वर्गीय हृदय शंकर यादव याद में पत्रकार बीपी यादव ने फल, मिठाइयां और अन्य भोज्य पदार्थों का वितरण किया। उन्होंने बताया कि अपने माता पिता की सेवा हम सभी की प्रथम जिम्मेदारी है, क्योंकि जैसा आचरण आज हम करेंगे वैसा ही आने वाली पीढ़ियां हमारे साथ करेंगे.
प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के बैनर तले बलिया नगर इकाई का बहेरी में हुआ गठन, नगर अध्यक्ष बने तिलक कुमार
प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के बैनर तले बलिया नगर इकाई का गठन शुक्रवार की दोपहर बहेरी स्थित सूर्योदय पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आयोजित की गयी. इस दौरान सर्व सम्मति से वरिष्ठ पत्रकार तिलक कुमार को नगर अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इमरान खान, मु. नसीम खान, मंत्री सेराजुद्दीन खान, श्यामजीत कुशवाहा , सुग्रीव शर्मा चुने गये। इस क्रम में संरक्षक मुशीर जैदी, कोषाध्यक्ष सुनील सेन दादा चुने गये। जबकि कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मु. शमीम खान, प्रदीप गुप्ता, अनिल कुमार चौबे, मुकेश चौहान, श्रवण पांडेय, मुदस्सीर अंसारी, मु. महताब आलम चुने गये.
प्रेमी ने नहीं दिया वीडियो कॉल व मैसेज का जवाब, गुस्से में लाल फांसी के फंदे से झूल गई IT छात्रा
बांसडीहरोड थाना अंतर्गत पॉलिटेक्निक कॉलेज की एक छात्रा द्वारा अपने कमरे में फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली. मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर अंत्य परीक्षाण के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले का छानबीन शुरू कर दी है. हालांकि घटना को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे है. पुलिस की माने तो घटना का कारण प्यार में पागलपन है.
अब पावर ऑफ एटार्नी से जमीन रजिस्ट्री का खेल यूपी में खत्म, राज्यपाल ने स्टांप संशोधन अध्यादेश को दी मंजूरी
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने भारतीय स्टांप (उत्तर प्रदेश संशोधन) अध्यादेश-2023 को मंजूरी दे दी है। उनकी मंजूरी के बाद प्रदेश में खून के रिश्ते को छोड़कर पावर ऑफ एटार्नी से रजिस्ट्री कराने पर रोक लग गई है। नोएडा और गाजियाबाद के आसपास पावर ऑफ एटार्नी के सहारे संपत्तियों की रजिस्ट्री कराने का बड़ा खेल चल रहा था। राज्य सरकार को इससे राजस्व का नुकसान हो रहा था।