शनिवार की शाम एक माह से लापता नवीन राम का कंकाल, कपड़ा, आधार कार्ड, चप्पल सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के खरीद दरौली नदी के किनारे मिलने के बाद सैकड़ों की तादात में महिला व पुरुष थाने पर पहुंच जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस की लापरवाही से युवक की जान गई है। अगर पुलिस तत्परता से कार्रवाई की होती तो युवक की जान बच सकती थी। आक्रोशित ग्रामीण थानाध्यक्ष, हल्का दरोगा व सिपाही के निलंबन की कार्रवाई के साथ ही एफआईआर दर्ज करने की मांग की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक प्रदर्शन जारी था। उधर, थाने पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा ने घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी. वे काफ़ी समय तक थाने पर जमे रहे
Author: Pradeep Gupta
मुकदमा वादियों के सहयोग के लिए वादी दिवस आयोजन करेगी बलिया पुलिस
बलिया : कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त बनाने के साथ ही मुकदमा वादियों के लिए बलिया पुलिस ने वादी दिवस आयोजित करने का निर्णय लिया है। वादी दिवस प्रत्येक माह के द्वितीय मंगलवार को प्रत्येक थानों पर आयोजित किया जायेगा। वहीं, प्रत्येक माह के चतुर्थ मंगलवार को जनपद स्तर पर पुलिस लाइन में वादी दिवस का आयोजन […]
एडीएम का जिला अस्पताल में औचक निरीक्षण, 30 कर्मी गायब मिले
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी डीपी सिंह ने जिला चिकित्सालय व डीआईओएस कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कुल मिलाकर 30 कर्मचारीड्यूटी से गायब मिले। सभी अनुपस्थित कर्मियों का स्पष्टीकरण तलब किया गया है।जिला चिकित्सालय में उपस्थिति पंजिका की जांच की तो 16 स्टाफ नर्सों में 11 अनुपस्थित मिलीं। इसके अलावा 3 ओटीएस स्टाफ व 4 एमटीएस स्टाफ भी गैरहाजिर मिले।
डीएम ने जीएसटी विभाग में की औचक छापेमारी, नरहीं वसूली कांड के बाद दलाल ढूंढ़ रहे साहब
गुरुवार को जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने इंदिरा मार्केट स्थित सेल टैक्स विभाग में औचक छापेमारी की। यह तो संयोग ही था कि कोई भी दलाल या संलिप्त अधिकारी व कर्मचारी पकड़ में नहीं आया। छापेमारी के दौरान की जीएसटी ऑफिस में हड़कंप स्थिति बनी रही। इस दौरान सेल टैक्स के अधिवक्ताओं ने गुड्स एवं सर्विस टैक्स विभाग के आला अधिकारियों के प्रति रोष जताते हुए अनर्गल रूप से टैक्स लगाने की धमकी देते हुए अवैध वसूली का आरोप लगाया। डीएम ने साइबर कैफे व अन्य माध्यम के दलालों के बारे वहाँ मौजूद अधिवक्ता बंधुओ से सूची भी मांगी.
शहर कोतवाल बने योगेंद्र तो रामायण बने बैरिया एसओ
जनपद में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बुधवार की देर रात्रि दो निरीक्षकों का कार्य क्षेत्र बदल कर नवीन स्थान पर तैनात होने का आदेश जारी किया है। पुलिस अधीक्षक ने शहर कोतवाली के पद पर तैनात रामायण सिंह को बैरिया थाने की कमान सौंपी है तो वही पुलिस लाइन में गैर जनपद से आये योगेंद्र बहादुर सिंह को शहर कोतवाली की कमान सौंपी है. पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने एक एक थानों की गहनता से जाँचना शुरू कर दिया. ऐसे जनपद में क़ानून व्यवस्था का बनाये रखने के लिए थानेदार भी बदलने जरूरी हो गए. संभावना जतायी जा रहीं है कि अभी कई थानों कि कमान बदली जाएगी. अभिषेक कुछ ही दिन पहले शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक का चार्ज रामायण सिंह को सौंपा गया था
JNCU को मिली पांचवर्षीय लॉ कोर्स की मान्यता, गरीब का बच्चा भी पढ़ सकेगा क़ानून
जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय अपने स्थापना काल से ही नित नूतन अकादमिक उपलब्धियाँ अर्जित कर रहा है। इसी कड़ी में विश्वविद्यालय को एक और उपलब्धि प्राप्त हुई है। बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) नई दिल्ली से जेएनसीयू को पाँच वर्षीय विधि पाठ्यक्रम की मान्यता प्राप्त हो गयी है। इंटरमीडिएट या समकक्ष उत्तीर्ण विद्यार्थी इस पाठ्यक्रम में अपना प्रवेश ले सकते हैं। पहले इस पढ़ाई के लिए छात्रों को बेंगलुरु व बाद में लखनऊ की सैर करना होता था. जिससे की गुरबत में जीवन वसर करने वाले परिवार के बच्चे इस कोर्स से वंचित हो जाते थे.
डीएम-एसपी ने जिला जेल का किया औचक निरीक्षण
बलियाः जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बुधवार को जिला जेल का औचक निरीक्षण किया। अधिकारी द्वय ने जेल के बैरक, अस्पताल, किचन आदि को देखा और जेलर को वहां की व्यवस्था सम्बन्धी जरूरी दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जेल के होमियोपैथ चिकित्सक ड्यूटी से गायब मिले. उनका स्पस्टीकरण माँगा गया […]
Tax Return : आज कर लें ये काम, नहीं तो भरना होगा जुर्माना
आज, 31 जुलाई, 2024, FY2023-24 या AY2024-25 के लिए अपना आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की लास्ट डेट है. आज के बाद आईटीआर फाइल करने पर धारा 234F के तहत भारी जुर्माना लगेगा. इसमें 5,000 रुपये तक का जुर्माना और धारा 234A के तहत ब्याज शुल्क लगेगा. इसके अलावा, देर से फाइल करने वाले पुरानी कर व्यवस्था का विकल्प नहीं चुन सकते हैं. इससे उन्हें धारा 80C, धारा 80D और HRA जैसी संभावित कटौती का लाभ नहीं मिल पाएगा. आप आयकर ई-फाइलिंग पोर्टल – incometax.gov.in पर जा कर अपना ITR दाखिल कर सकते हैं.