बुधवार को मांगों के समर्थन में सांकेतिक भूख हड़ताल पर रहेंगे स्टेशन मास्टर
बलिया/नईदिल्ली : रेलवे बोर्ड ने हाल ही में देश के सभी मंडलों में स्टेशन मास्टरों की कार्य त्रुटियों पर सख्ती से निगरानी रखने के लिए ‘डेटा लॉगर’ रिपोर्ट की नियमित समीक्षा का आदेश दिया है। इसके बाद स्टेशन मास्टरों का संगठन ‘ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन’ केंद्र सरकार के खिलाफ विभिन्न अभावों के विरोध में कल यानी बुधवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर 12 घंटे का सांकेतिक अनशन करेगा.
Report Suspected Fraud Communication Visit CHAKSHU
Know Your Mobile Connections Visit TAFCOP
यह जानकारी देते हुए संगठन के पदाधिकारी राजू राय ने कहाकि यह कार्यक्रम प्रोन्नति, निश्चित वेतनमान, पेंशन, रात्रि भत्ता समेत छह सूत्री मांग है. भूख हड़ताल के बाद आंदोलनकारी रेलवे बोर्ड को एक ज्ञापन भी सौंपेंगे.संगठन की मांग है कि ट्रेनों को सुरक्षित एवं सुरक्षापूर्वक चलाने के लिए स्टेशन मास्टर पर्याप्त हैं, महत्वपूर्ण इसलिए रेलवे के अन्य पदों की तरह स्टेशन मास्टरों को भी नियमित अंतराल पर प्रोन्नति देने की मांग की गयी है. यह भी आरोप है कि कई मामलों में वरिष्ठ कर्मचारियों का उच्च ‘ग्रेड पे’ पदोन्नति में बाधा बन रहा है। इसके अलावा आरोप है कि स्टेशन मास्टरों को रात्रि भत्ता से भी वंचित किया जा रहा है.
संगठन ने यह भी आरोप लगाया कि विभिन्न रेल दुर्घटनाओं में रखरखाव और प्रौद्योगिकी खामियों पर ध्यान दिए बिना स्टेशन मास्टरों को ‘आसान लक्ष्य’ बनाया जा रहा है। स्टेशन मास्टरों ने तनाव में काम करने के लिए ‘विशेष भत्ते’ की भी मांग की है. इसके अलावा संगठन ने कैडर में फेरबदल, स्टेशन में पर्यवेक्षक या कार्यवाहक पद शुरू करने और स्थानांतरण के अवसर की भी मांग की है. उन्होंने नई घोषित पेंशन नीति की जगह पुरानी पेंशन नीति वापस लाने की भी मांग की है.कहा कि भारतीय रेलवे का प्रथम नागरिक भारतीय रेलवे का ब्रांड एंबेसडर भूख हड़ताल के लिए मजबूर क्यों हुए हैं.
कहा कि “ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन” सदैव स्टेशन मास्टर कैडर के हित के लिए काम करता है और स्टेशन मास्टर सदैव देश के लिए काम करता है ” *परंतु कैडर की कुछ ऐसी समस्याएं जो प्रलंबित है जिन पर रेलवे बोर्ड के द्वारा अभी तक कोई भी समाधान करने का प्रयास नहीं किया है। इसलिए हमें मजबूरी में हंगर फास्ट का रास्ता अपनाना पड़ा।
ये है कैडर की महत्वपूर्ण डिमांड्स:
1- एमएसीपी MACP 01/01/2016 से लागू किया जाय।2- L-8 और L-9 में सभी कर्मचारियों विशेषकर स्टेशन मास्टर्स को रात्रि ड्यूटी भत्ता दिया जाय. क्योंकि लेवल 8 एवं 9 के स्टेशन मास्टर शिफ्ट में नाइट ड्यूटी कर रहे हैं.
3- कैडर रिस्ट्रक्चरिंग और गजेटेड रैंक के बेहतर पैमाने.
4- पदनाम परिवर्तन. 5- स्टेशन मास्टरों को सुरक्षा/तनाव भत्ता प्रदान करना।
6- सभी स्टेशनों पर सुपरवाइजरी स्टेशन मास्टर(एसएमआर) की पोस्ट।
7- सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए। 8- अंतर रेलवे स्थानांतरण/अंतर मंडल स्थानांतरण। (IRT, इदत.
9- भारतीय रेलवे से 12 घंटे का ड्यूटी रोस्टर समाप्त किया जाए।10) कुछ जोन में स्टेशन मास्टर्स को स्टाइपेंड एरियर्स नहीं दिया गया।ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन सदैव प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर कैडर की समस्याओं का समाधान करवाने का पूरा प्रयास करता है। लेकिन पिछले कई वर्षों से हम, हमारी सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं इसके लिए कहीं बार हमने रेलवे बोर्ड में कई बार प्रयास किए गए, रेलवे बोर्ड के अधिकारियों से कई बार फॉलो अप लिया लेकिन सिर्फ आश्वासन के अलावा और कुछ नहीं मिला। इसके चलते हमें लेबर कोर्ट का भी सहारा लेना पड़ा वहां पर भी रेलवे के अधिकारियों ने हमें आश्वासन देकर जल्द समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलवाया। लेकिन समस्याओं का समाधान अभी तक नहीं किया गया इसलिए हम मजबूरी बस एक दिन का हंगर फास्ट करने जा रहे हैं। हमारे हंगर फास्ट मूवमेंट से रेल संचालन पर कोई भी विपरीत प्रभाव नहीं पड़ेगा रेल संचालन सुचारु रूप से चलता रहेगा.हम भारतीय रेलवे के स्टेशन मास्टर्स पूरे देश से 150 सीईसी सदस्यों द्वारा जंतर मंतर नई दिल्ली में (Dawn to Dusk ) एक दिवसीय हंगरफ़ास्ट किया जाएगा. भारतवर्ष के सभी स्टेशन मास्टर केवल एक ही दिन (दिनांक 16/10/24 को 00.00 बजे से 23.59 बजे तक) देशभर में डिमांड बैज लगाकर अपनी ड्यूटी करेंगे.इसलिए हमारी एसोसिएशन ने शांतिपूर्ण तरीके से अपनी शक्ति प्रदर्शन करने और रेलवे के सौतोले व्यवहार के खिलाफ अपनी कड़ी नाराजगी व्यक्त करने का फैसला किया है।
Enjoy Live Vivid Bharti Click here for more live radio
Advertisement 7007809707 for Ad Booking
Enjoy Live Mirchi Top 20 Click here for more live radio
Advertisement 9768741972 for Hosting Service
Enjoy Live Bhojpuri Songs Click here for more live radio
कृपया हमारे वेबसाइट को आगे बढ़ाने के लिए डोनेट करें Please donate to support our work