Breaking News

महाशिवरात्रि : भृगुनगरी में बाबा बालेश्वर बने दूल्हा, बारात में उमड़ा जनसैलाब, देररात हुई शिव पार्वती की शादी

जिले में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया। नगर के बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर पर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों से आए शिवभक्तों का तांता भोर चार बजे से ही लगा रहा। शिवभक्तों ने अड़भंगी भोले के मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक कर अपनी मनोकामना पूर्ण होने की प्रार्थना भोले से किया। मंदिर परिसर में शिवभक्तों के जनसैलाब को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क रहा। सभी भक्तों को क्रमबद्ध लाइन लगाकर शांतिपूर्ण ढंग से दर्शन व जलाभिषेक करने दिया। मंदिर में ओम नम: शिवाय, हर हर महादेव के जयकारों की गूंज बनी रही। श्रद्धालु रुद्राभिषेक व महामृत्युंजय का जाप कराते नजर आए। ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिन भर शिव मंदिरों हर-हर बम-बम की गूंज सुनाई पड़ती रही। कई स्थानों पर लगे मेले का बच्चों ने खूब आनंद उठाया।

Breaking News

महाशिवरात्रि पर्व पर बाबा बालेश्वर नाथ की बारात में उमड़ेगा जनसैलाब, हर हर महादेव के नारे से गुंजायमान होगी भृगुनगरी

देवाधिदेव महादेव व माता पार्वती के परिणय-सूत्र में बंधने के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले महाशिवरात्रि पर्व के लिए नगर सहित ग्रामीण अंचलों के शिवालयों में तैयारी पूरी हो चुकी है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों में विशेष सजावट कि गई है। मंगलवार को तैयारी को अंतिम रूप दिया गया। महाशिवरात्रि पर बुधवार को बाबा बालेश्वर नाथ की शिव बारात निकलेगी। जिसमे नगर सहित ग्रामीण अंचलों के हजारों शिव भक्त भाग लेंगे। जिसको लेकर अभी से भक्तों का उत्साह देखने लायक है।

Breaking News

कोर्ट न्यूज : नाबालिग को जान मारने की धमकी समेत पाक्सो में चार साल की सश्रम कैद

लगभग नौ साल पूर्व हल्दी थाना अंतर्गत एक गांव के नाबालिग को जान मारने की धमकी देने एवं पॉक्सो अधिनियम के मामले में सुनवाई करते हुए विशेष न्यायाधीश पाक्सो कोर्ट संख्या(08) प्रथमकांत की न्यायालय ने हल्दी कठही निवासी अभियुक्त संटू कुमार पुत्र अमरनाथ को दोषी ठहराते हुए चार साल के सश्रम कारावास की सजा से दंडित की है, साथ ही सात हजार रूपये अर्थदंड भी लगाई है भुगतान नहीं करने पर आरोपी को अतिरिक्त तीन माह की सजा भुगतनी होगी।

Breaking News

डबल मर्डर: दो सोखा समेत चार आरोपी गिरफ्तार

खेजुरी के मासूमपुर गांव में नौ फरवरी 2025 की रात कोचिंग संचालक शिक्षक दम्पती मर्डर मामले में एसओजी व खेजुरी पुलिस टीम ने मंगलवार को बलिया रेलवे स्टेशन के पास से दो ओझा-सोखा समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। वही मुख्य आरोपी के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू व प्लास्टिक का दस्ताना बरामद किया। पुलिस ने सभी अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया।

Ballia Breaking News Crime

कोर्ट न्यूज : गोली मारकर हत्या करने के दो अभियुक्तों को आजीवन कारावास

चार साल पूर्व नगरा सलेमपुर मार्ग पर बादमाशों द्वारा ग्राम बगडौरा के हीरामन यादव को सुबह में टहलते समय सरेआम गोली मारकर हत्या कर दिए थे जिसमें सुनवाई करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमित पाल सिंह की न्यायालय ने दो अभियुक्त जितेंद्र पुत्र अच्छेलाल अलावलपुर सुखपुरा व धर्मेंद्र पुत्र रामाकांत बगडौरा नगरा को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास को सजा सुनाई है तथा बीस बीस हजार रूपये जुर्माना लगाई है। जुर्माने की धनराशि नहीं देने पर एक वर्ष की अतिरिक्त कारावास भुगतनी पड़ेगी। साथ ही न्यायालय ने इसी मामले के चार आरोपितों के विरुद्ध साक्ष्य नहीं पाए जाने पर दोष मुक्त करने का आदेश दी है।

Ballia Breaking News Crime Health Health & Fitness National

बलिया के स्वास्थ्य केंद्रों पर फर्जी दस्तावेजों से नौकरी पाने वाले दो महिला समेत 15 पर एफ आई आर

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर फर्जी दस्तावेजों के साथ फर्जी नियुक्तियां हासिल करने में संलिप्तता के लिए दो महिलाओं सहित 15 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.

Ballia Breaking News Education Health

बलिया और बलरामपुर में राजकीय मेडिकल कॉलेज का ऐलान, 27 करोड़ के बजट की घोषणा

Uttar Pradesh Budget 2025 : योगी सरकार ने बजट में बलिया और बलरामपुर को मेडिकल कॉलेज की सौगात दी है। वित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना ने बलिया और बलरामपुर में राजकीय मेडिकल कॉलेज का ऐलान किया है। बलिया में 27 करोड़ से राजकीय मेडिकल कॉलेज की स्‍थापना की जाएगी। वहीं, बलरापुर में 25 करोड़ रुपये के बजट से मेडिकल कॉलेज की स्‍थापना होगा। वहीं, अयोध्‍या और वाराणसी में चिकित्‍सा विद्यालयों को भी बजट मिला है।

Breaking News

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने 34 उप निरीक्षकों को किया इधर-उधर

Transfer List of Ballia Police : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने जनहित एवं प्रशासनिक हित में 34 उप निरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से इधर-उधर किया है। कानून व्यवस्था को और चुस्त-दुरूस्त करने के मद्देनजर हुए इस तबादले में 25 पुलिस चौकी को नये इंचार्ज मिले है। पुलिस अधीक्षक ने स्थानान्तरित उप निरीक्षकों को सम्बन्धित आदेश से अवगत होकर तत्काल अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। 

Breaking News

सीडीओ ने वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम का किया निरीक्षण, निर्माण कार्यों में मिली तमाम खामियां

मुख्य विकास अधिकारी ने गुरुवार को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम एवं कार्यदायी संस्था द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्यों में तमाम कमियां पाई गईं, जिनमें कांटेदार बाड़, पुराने जिम परिसर की मैटिंग, स्प्रिंकलर सिस्टम, माइल्ड स्टील के दरवाजे, जिम हॉल के लिए मच्छरदानी की अनुपस्थिति, चेंजिंग रूम का अधूरा कार्य, ग्राउंड की मिट्टी भराई का सही न होना, प्रवेश द्वार की संपर्क सड़क का न बनाया जाना तथा शौचालय परिसर में विद्युत कनेक्शन न होना शामिल हैं।

Ballia Breaking News Crime Legal National

कोर्ट न्यूज : तेजाब फेंकने के दो भाई अभियुक्तों को पांच साल का कारावास, दस हजार जुर्माना

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पराग यादव की न्यायालय ने लगभग 32 साल पुराने तेजाब फेंक घायल करने के मामले में सुनवाई करते हुए कोतवाली थाना क्षेत्र जापलिनगंज निवासी दो भाई अभियुक्तों जितेंद्र व बच्चा लाल पुत्र गण शिवजी स्वर्णकार को पांच पांच साल के कारावास की सजा सुनाई है तथा दस दस हजार रूपये जुर्माने से भी दंडित की है जुर्माना जमा नहीं करने पर अतिरिक्त तीन माह का कैद भुगतना पड़ेगा।