Breaking News

बलिया: कोर्ट को राह सुलभ कराने पर सब्जी विक्रेताओं का हंगामा, जानें पूरा मामला

बलिया के चित्तू पांडेय चौराहा स्थित सब्जी मंडी हटाने के दौरान विक्रेताओं का हंगामा, प्रशासन ने वैकल्पिक स्थान देने का आश्वासन दिया। दीवानी न्यायालय के चालू होने के बाद यह कार्रवाई की गई है।

Breaking News

न्यायालय सख्ती: कोर्ट के आदेश के अनुपालन नहीं करने पर एस ओ सिकंदरपुर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का आदेश

न्यायालय के आदेश का अनुपालन न करने व आदेश की अवहेलना करने पर एस एच ओ सिकंदरपुर को उस समय भारी पड़ गया जब विद्युत अधिनियम के एक मामले में पेशी के दौरान अनुपस्थिति पर सख्ती करते हुए विशेष न्यायाधीश (ईसी. एक्ट ) महेशचंद्र वर्मा की न्यायालय ने एस एच ओ के विरुद्ध पूर्व के नियत तिथि पर उपस्थित नहीं होने व अनुपालन नहीं करने पर उनके विरुद्ध 388बी एन एस के तहत मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश पारित करते हुए न्यायालय ने पुलिस अधीक्षक बलिया को आदेशित की है कि उनके विरुद्ध अनुशासनहीनता के लिए अनुशासनात्मक विभागीय कार्यवाही कर अग्रिम नियत तिथि आठ जनवरी 2025 को आख्या प्रेषित करना सुनिश्चित करे

Breaking News

पास बोलावे गांव रे आपन, पास बोलावे गाँव रे… शैलेन्द्र के भोजपुरी गीत ने मचाया तहलका

भारत को गांवों का देश कहा जाता है. गांव में भारत की आत्मा बसती है. उसी आत्मा की कहानी को कहती हुई भोजपुरी में एक गीत बनाया गया है. नये वर्ष पर जारी हुए गांव पर आधारित एक बेहतरीन गीत के बोल पास बोलावे गांव रे है. इस गीत में वैसे लोगों को कनेक्ट किया गया है जो गांव छोड़ कर जा चुके हैं. ये भोजपुरी गीत शैलेन्द्र मिश्र ने गाया है. इस गीत ने चाहूंओर धूम मचा रखा है. बागी बलिया के इस सदाबहार गायक का कोई जोड़ नहीं है.

Breaking News

जिला जज ने चौदह कक्षीय अदालतों में ई फाइलिंग का फीता काट, किया शुभारंभ

नवनिर्मित चौदह कक्षीय न्यायालयों में नये दाखिला हेतु ई.फाइलिंग/सर्वर कक्ष(कंप्यूटराइज्ड) का उदघाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमितपाल सिंह ने न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं तथा कर्मचारियों संग फीता काटकर शुभारंभ किया। इससे पूर्व जिला जज ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करते हुए नए पत्रावलियों का ई फाइलिंग स्वयं प्रारंभ कराया।

Breaking News

अधिवक्ता से दुर्व्यवहार को लेकर एसपी से मिला वकीलों का प्रतिनिधिमंडल

बलिया रसड़ा कोतवाली के पुलिस द्वारा अधिवक्ता अशोक कुमार के साथ गत दिन थाने पर बैठाने एवं उनके साथ अभद्रता करने को लेकर क्रिमिनल एंड रेवेन्यू बार एसोसिएशन के संगठन भवन में मीटिंग संपन्न हुई तथा आक्रोशित अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मंडल कारवाई को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ ओमवीर सिंह से मिले और कारवाई की मांग की गई। अधिवक्ताओं के आवेदन को गंभीरता से लेते हुए एसपी बलिया में सीओ रसड़ा को जांच हेतु अग्रसारित किया और कहा कि अभी तक अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार की दूसरी घटना है। गलत पाए जाने पर किसी सूरत में बख़्शे नहीं जायेंगे।

Breaking News

जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग व रेडक्रॉस सोसाइटी बलिया बनी बेसहारों का सहारा

जिलाधिकारी / अध्यक्ष इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी प्रवीण कुमार लक्षकार एवं मुख्य चिकित्साधिकारी/ उपाध्यक्ष डॉ विजय पति द्विवेदी के निर्देशन तथा अपर मुख्य चिकित्साधिकारी/ सचिव डॉ आनंद कुमार के आदेशानुसार जिला मलेरिया अधिकारी के कुशल नेतृत्व में कड़कड़ाती ठंड में लाचार, असहाय व गरीबों को ठंड से बचाने के लिए जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय समाज कार्य विभाग व इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में नव वर्ष के आगमन से पूर्व मंगलवार की देर रात रेलवे स्टेशन, चित्तू पांडेय चौराहा, स्टेशन चौक रोड, मालगोदाम रोड, जिला महिला चिकित्सालय पर ठंड से ठिठुर रहे असहायों व जरुरतमंदों को कंबल वितरण किया गया.

Breaking News

रेडक्रॉस बनी ठंढ़ में बेसहारों का सहारा

प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ विजय यादव के कुशल नेतृत्व में कड़कड़ाती ठंड में लाचार, असहाय व गरीबों को ठंड से बचाने के लिये इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ने नव वर्ष के अवसर पर तीखमपुर ग्राम पंचायत में कंपोजिट विद्यालय तीखमपुर पर गुरुवार को ठंड से ठिठुर रहे असहायों व जरुरतमंदों को कंबल तथा तारपोलिन का वितरण किया गया।