Breaking News

बालिया की स्वादिष्ट चने की सत्तू को देश के सभी भागों में पहुँचाएगा इंडिया पोस्ट: कर्नल विनोद

कर्नल विनोद कुमार पोस्टमास्टर जनरल वाराणसी परिक्षेत्र की अध्यक्षता में वैलियंट वाराणसियन बाइक रैली आज अपने महाभियान के छठवे दिन बलिया में निकाली गई l बलिया जिले में इस महाअभियान के पहले दिन ग्राहक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में श्री हेमंत कुमार अधीक्षक डाकघर बलिया मंडल, श्री श्यामा चरण मिश्र सहायक अधीक्षक डाकघर एवं श्री सतीश कुमार निरीक्षक डाक विभाग के द्वारा डाक सेवाओं जिनमें बल्क ग्राहक के लिए आकर्षक छूट, डाक घर निर्यात केंद्र, मीडिया पोस्ट, ईपोस्ट, डायरेक्ट पोस्ट, जन सुरक्षा योजनाएं, बचत बैंक योजनाएं, डाक जीवन बीमा एवं इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा व्यापारियों की सुगमता हेतु विभिन्न बिंदुओं पर पीपीटी के माध्यम से अवगत कराया गया l वर्तमान में बलिया के अधिकतर बैंक शाखाएं बीएनपीएल में पंजीकरण करा चुकी हैं l ग्राहको को उनके व्यवसाय के प्रचार प्रसार के लिए डाक विभाग की मीडिया पोस्ट तथा डायरेक्ट पोस्ट की सुविधा के बारे में बताया गया

Breaking News

डाक विभाग की विभिन्न सेवाओं की जागरूकता के लिए निकाली बाइक रैली

डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं के संबध में जागरुकता फैलाते हुए वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कर्नल विनोद कुमार के साथ परिक्षेत्र के डाककर्मियों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के साथ ही बाइक रैली निकाली गयी। यह रैली वाराणसी, भदोही, जौनपुर एवं गाजीपुर जिले से होते हुए 20 जनवरी की शाम को बलिया जिले में पहुँची । रैली का उद्देश्य प्रत्येक जनमानस तक डाक विभाग की विभिन्न सेवाओ जैसे बचत खाता, डोरस्टेप बैंकिंग, आधार सेवाएँ, बीमा और डाक बुकिंग एवं वितरण के सम्बन्ध में जागरूकता फैलाना है।

Breaking News

महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा, दादा ने बोले, खूबसूरती ने ठप करा दी बिजनेस!”

इन दिनों प्रयागराज महाकुंभ में इंदौर की मोनालिसा अपनी कत्थई आंखों और खूबसूरती के कारण वायरल हो गईं। सोसल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर उसकी धूम मची। कुछ लोग तो उसे अपने यूट्यूब पर दिखाकर खुद को हाई लाइट करने मे जुट चुके हैँ। लेकिन अब यह चर्चा मोनालिसा के परिवार वालों के लिए मुसीबत सी बन गई है। मोनालिसा के दादा, लक्ष्मण ने बताया कि उनका परिवार महेश्वर के घाट पर माला बेचकर अपना जीवनयापन करता है। हालांकि, मोनालिसा के प्रसिद्ध होने के बाद उनका व्यवसाय पूरी तरह से ठप हो गया है।

Breaking News

सिविल बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों ने लिया गोपनीयता का शपथ

वादकारियों को सुलभ एवं सस्ता न्याय दिलाने के लिए कटिबद्ध हूं। जब से आया हूं तब से ही देख रहा हूं, हालांकि उसका रिस्पांस भी मिल रहा है। वादकारियों के हित व अधिवक्ताओं के सम्मान को बचाना भी मेरी नैतिक जिम्मेदारी है हमेशा प्रयास करूंगा कि किसी को कोई परेशानी खड़ा न हो। अध्यक्षता कर रहे उक्त उदगार जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमित पाल सिंह ने नवनिर्वाचित शपथ ग्रहण समारोह में व्यक्त किया।

Breaking News

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग की लपटों ने 200 टेंट को लिया आगोश में

महाकुंभ के मेला क्षेत्र में भीषण आग लग गई है. आग से 200 से ज्‍यादा टेंट जलकर राख हो गए. कई दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया. सूचना पर मेला अधिकारी समेत कई आला अधिकारी भी पहुंच गए. सीएम योगी भी घटनास्‍थल का जायजा लिया है. बताया जा रहा है कि आग शास्त्री पुल और रेलवे पुल के बीच गीताप्रेस के शिविर में लगी है. आग लगने के बाद इलाके को सील कर दिया गया. आग से जनहानि की सूचना नहीं है. वहीं, अब तक महाकुंभ 2025 में 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालु भाग ले चुके हैं. सूत्रों की मानें तो 8 या 9 फरवरी को पीएम मोदी प्रयागराज कुंभ आ सकते हैं. पीएम भी संगम में स्नान करेंगे. सीएम योगी ने उन्हें न्योता दिया है. दूसरे अमृत स्नान से पहले सीएम योगी ने प्रयागराज का हेलिकॉप्टर से जायजा लिया और साधु संतों से मुलाकात की.

Breaking News

Courtnews : नाबालिग के साथ दुष्कर्म के अभियुक्त को पच्चीस साल सश्रम कारावास

बलिया में 13 वर्षीय नाबालिग किशोरी को घर में अकेला पाकर दरिंदगी को सारी हदे पार करने के मामले में विशेष न्यायाधीश पाक्सो कोर्ट संख्या (08) प्रथमकांत की न्यायालय में अभियुक्त आलोक पुत्र रामलाल मुहम्मदपुर मठिया थाना उभांव को दोषी करार दिया है पर सजा के प्रश्न पर सुनवाई करते हुए पच्चीस साल के सश्रम कारावास की सजा से दंडित की है। साथ ही 20हजार रूपये जुर्माने से भी दंडित की है वहीं यह भी आदेश दी है कि जुर्माने की धनराशि जमा नहीं करने पर अभियुक्त को अतिरिक्त एक साल की सजा भुगतनी होगी.अदालती सूत्रों के मुताबिक इस जनपद का पहला मामला हैं जो नए कानून बी.एन.एस के तहत महज संज्ञान के उपरांत मात्र 86दिनों में विशेष न्यायाधीश पाक्सो कोर्ट ने फैसला सुनाई है।

Ballia Breaking News Crime Legal State

कोर्ट खबर पाक्सो के आरोपी को 12 साल सश्रम कैद व जुर्माने से किया दंडित

नाबालिग को बहला कर अपहरण कर भगाने एवं दुष्कर्म करने के मामले में सुनवाई करते हुए विशेष न्यायाधीश पाक्सो कोर्ट संख्या (8) प्रथमकांत की न्यायालय ने दोषी अभियुक्त चंदन भारती भरतपुरा सुखपुरा को दोषी करार देते हुए 12 वर्षों के कठोर कारावास की सजा से दंडित किया है. सभी धाराओं को मिलाकर कुल 32 हजार रूपए जुर्माने से दंडित की है। जुर्माने की धनराशि नहीं देने पर अतिरिक्त एक वर्ष की सजा भुगतनी होगी। इसी के साथ न्यायालय ने यह भी आदेश दिया है कि जुर्माने की धनराशि में से 25हजार रुपए पीड़िता को क्षतिपूर्ति के लिए दिया जाए। और शेष रकम राज्य सरकार के खाते में जमा कराया जाए.

Breaking News

कड़ाके कि ठण्ड ने ली शिक्षक की मौत, संगठन ने प्रशासन पर लगाया संवेदन हीनता का आरोप

विशिष्ट बी.टी.सी.शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन नगरा के अध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप राही ने कड़ाके की ठंड में विद्यालय में शिक्षक की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए प्रशासन के संवेदनहीन आदेश पर विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि मौसम को देखते हुए जनपद के 8वीं तक के सभी स्कूलों में 16 जनवरी तक बच्चों की छुट्टी प्रशासन द्वारा की गई है, जबकि शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई है क्या यह यक्ष प्रश्न नहीं है कि शिक्षकों पर ठंढ का प्रभाव नहीं पड़ता? श्री राही ने जिलाधिकारी से मांग की कि मौसम के दृष्टिगत विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति संबंधित आदेश वापस लिया जाय।कड़ाके की ठंड के बीच स्कूल पहुंचे एक प्रधानाध्यापक की पलक झपकते मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं, मृत शिक्षक के घर जैसे ही घटना की खबर पहुंची, कोहराम मच गया।

Breaking News

ठंड एवं गलन के दृष्टिगत कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों में छुट्टी

News : जिले में मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान तथा वर्तमान में हो रही ठंड एवं गलन के दृष्टिगत कक्षा एक से आठ तक के समस्त परिषदीय, सहायता प्राप्त व मान्यता प्राप्त समस्त बोर्डों के विद्यालयों में 15 से 16 जनवरी तक शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा। यह जानकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने दी है। कहा है कि समस्त परिषदीय शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक व अन्य कार्मिक विद्यालय पर समय से उपस्थित होकर डीबीटी एवं यू-डायस अपार से संबंधित कार्य करेंगे।

Breaking News National Prayagraj State आगे ही नही पीछे भी

MahaKumbh LIVE Updates: पहला अमृत (शाही) स्नान को मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं का रेला

MahaKumbh LIVE Updates: महाकुम्भ का पहला अमृत (शाही) स्नान मंगलवार को मकर संक्रांति पर शुरू हो गया है। विभिन्न अखाड़ों के साथ श्रद्धालुओं का रेला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सुबह से अब तक संगम में स्नान करने वालों की संख्या 2.50 करोड़ हो गई। सोमवार की शाम तक प्रशासन की ओर से बनाए गए सभी रैन बसेरे भर गए थे। लोगों ने इधर-उधर जहां शेड मिला वहीं ठौर की तलाश की। महाकुम्भ मेले में आये लोगों में शाही स्नान के प्रति एक अलग लगाव देखने को मिला. प्रयागराज का पुरानी इलाका खचाखच भरा हुआ था.