Civil Court: Situation of confusion prevails due to division among lawyers
Month: January 2025
हत्याकांड: जिला जज की न्यायालय ने अभियुक्त प्रेमी व प्रेमिका को आजीवन कारावास की सजा सुनाई, 10 हजार का जुर्माना ठोंका
लगभग तीन वर्षों पूर्व प्रेम के दीवानगी में प्रेमिका ने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी ही नाबालिग किशोरी(शिवांगी) 8वर्ष को निर्मम हत्या कराकर उसकी लाश गायब कराने के मामले में जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमित पाल सिंह की अदालत ने अभियुक्त नरेंद्र उर्फ लाला राजभर पावपट्टी खास गाजीपुर एवं अभियुक्ता बिंदु देवी पत्नी नागेंद्र राजभर मऊ हलधरपुर चकरा को अभियोजन से संजीव कुमार सिंह की दलीलें सुनने के उपरांत दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है तथा दस दस हजार रूपये जुर्माने से भी दंडित की है जुर्माने की धनराशि अदा नहीं करने पर अतिरिक्त तीन माह की सजा भुगतनी होगी.
न्यायालय सख्ती: कोर्ट के आदेश के अनुपालन नहीं करने पर एस ओ सिकंदरपुर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का आदेश
न्यायालय के आदेश का अनुपालन न करने व आदेश की अवहेलना करने पर एस एच ओ सिकंदरपुर को उस समय भारी पड़ गया जब विद्युत अधिनियम के एक मामले में पेशी के दौरान अनुपस्थिति पर सख्ती करते हुए विशेष न्यायाधीश (ईसी. एक्ट ) महेशचंद्र वर्मा की न्यायालय ने एस एच ओ के विरुद्ध पूर्व के नियत तिथि पर उपस्थित नहीं होने व अनुपालन नहीं करने पर उनके विरुद्ध 388बी एन एस के तहत मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश पारित करते हुए न्यायालय ने पुलिस अधीक्षक बलिया को आदेशित की है कि उनके विरुद्ध अनुशासनहीनता के लिए अनुशासनात्मक विभागीय कार्यवाही कर अग्रिम नियत तिथि आठ जनवरी 2025 को आख्या प्रेषित करना सुनिश्चित करे
पास बोलावे गांव रे आपन, पास बोलावे गाँव रे… शैलेन्द्र के भोजपुरी गीत ने मचाया तहलका
भारत को गांवों का देश कहा जाता है. गांव में भारत की आत्मा बसती है. उसी आत्मा की कहानी को कहती हुई भोजपुरी में एक गीत बनाया गया है. नये वर्ष पर जारी हुए गांव पर आधारित एक बेहतरीन गीत के बोल पास बोलावे गांव रे है. इस गीत में वैसे लोगों को कनेक्ट किया गया है जो गांव छोड़ कर जा चुके हैं. ये भोजपुरी गीत शैलेन्द्र मिश्र ने गाया है. इस गीत ने चाहूंओर धूम मचा रखा है. बागी बलिया के इस सदाबहार गायक का कोई जोड़ नहीं है.
जिला जज ने चौदह कक्षीय अदालतों में ई फाइलिंग का फीता काट, किया शुभारंभ
नवनिर्मित चौदह कक्षीय न्यायालयों में नये दाखिला हेतु ई.फाइलिंग/सर्वर कक्ष(कंप्यूटराइज्ड) का उदघाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमितपाल सिंह ने न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं तथा कर्मचारियों संग फीता काटकर शुभारंभ किया। इससे पूर्व जिला जज ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करते हुए नए पत्रावलियों का ई फाइलिंग स्वयं प्रारंभ कराया।
अधिवक्ता से दुर्व्यवहार को लेकर एसपी से मिला वकीलों का प्रतिनिधिमंडल
बलिया रसड़ा कोतवाली के पुलिस द्वारा अधिवक्ता अशोक कुमार के साथ गत दिन थाने पर बैठाने एवं उनके साथ अभद्रता करने को लेकर क्रिमिनल एंड रेवेन्यू बार एसोसिएशन के संगठन भवन में मीटिंग संपन्न हुई तथा आक्रोशित अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मंडल कारवाई को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ ओमवीर सिंह से मिले और कारवाई की मांग की गई। अधिवक्ताओं के आवेदन को गंभीरता से लेते हुए एसपी बलिया में सीओ रसड़ा को जांच हेतु अग्रसारित किया और कहा कि अभी तक अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार की दूसरी घटना है। गलत पाए जाने पर किसी सूरत में बख़्शे नहीं जायेंगे।
जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग व रेडक्रॉस सोसाइटी बलिया बनी बेसहारों का सहारा
जिलाधिकारी / अध्यक्ष इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी प्रवीण कुमार लक्षकार एवं मुख्य चिकित्साधिकारी/ उपाध्यक्ष डॉ विजय पति द्विवेदी के निर्देशन तथा अपर मुख्य चिकित्साधिकारी/ सचिव डॉ आनंद कुमार के आदेशानुसार जिला मलेरिया अधिकारी के कुशल नेतृत्व में कड़कड़ाती ठंड में लाचार, असहाय व गरीबों को ठंड से बचाने के लिए जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय समाज कार्य विभाग व इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में नव वर्ष के आगमन से पूर्व मंगलवार की देर रात रेलवे स्टेशन, चित्तू पांडेय चौराहा, स्टेशन चौक रोड, मालगोदाम रोड, जिला महिला चिकित्सालय पर ठंड से ठिठुर रहे असहायों व जरुरतमंदों को कंबल वितरण किया गया.
रेडक्रॉस बनी ठंढ़ में बेसहारों का सहारा
प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ विजय यादव के कुशल नेतृत्व में कड़कड़ाती ठंड में लाचार, असहाय व गरीबों को ठंड से बचाने के लिये इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ने नव वर्ष के अवसर पर तीखमपुर ग्राम पंचायत में कंपोजिट विद्यालय तीखमपुर पर गुरुवार को ठंड से ठिठुर रहे असहायों व जरुरतमंदों को कंबल तथा तारपोलिन का वितरण किया गया।