Breaking News

कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के निर्विरोध अध्यक्ष बने कौशल उपाध्याय

खुशनुमा माहौल में सम्पन्न उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रीयल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ बलिया के चुनाव में कौशल कुमार उपाध्याय पुनः निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए। इसकी आधिकारिक घोषणा चुनाव अधिकारी अरुण कुमार चौहान ने किया। वहीं, अजय कुमार सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, वीरेंद्र राम कनिष्ठ उपाध्यक्ष, संजय कुमार भारती मंत्री, अरुण कुमार संयुक्त मंत्री, सुनील कुमार द्वितीय संगठन मंत्री, चंदन कुमार कोषाध्यक्ष, परवेज आलम संप्रेक्षक एवं रविशंकर पांडेय सांस्कृतिक एवं गृहमंत्री के पद पर निर्विरोध चुने गये। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रीयल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। 

Breaking News

नाबालिग से दुष्कर्म के मामले आरोपी वृद्ध को पुलिस ने भेजा लालघर

बलिया : रसड़ा कोतवाली पुलिस ने नाबालिग लड़की से बलात्कारी अधेड़ व्यक्ति को गिरफ्तार कर सोमवार के दिन नाबालिक लड़की की मां के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया। नाबालिग पुत्री की मां कोतवाली पुलिस को तहरीर दिया कि मेरी पुत्री उम्र लगभग 4 वर्ष 3 […]

Breaking News

बाबूबेल दोहरा हत्याकांड : अभियुक्त विनय सिंह को आजीवन कारावास तथा पचास हजार जुर्माना

लगभग उन्नीस वर्षों पूर्व हल्दी थाना क्षेत्र के बाबू बेल गांव में सीताराम सिंह के अहाते में तिलकोत्सव का कार्यक्रम हो रहा था नाच गाने भी हो रहे थे। इसी दौरान किसी व्यक्ति ने रंजिशवश अंधाधुंध फायर किया। जिसमें डॉ अशोक सिंह के रिश्तेदार जो कोल माइंस धनवाद के चीफ इंजीनियर थे उन्हें भी निशाना बनाया गया और उनकी भी हत्या की गई। साथ ही बगल के गांव डांगर वाद निवासी मनोज मिश्रा की भी हत्या हो गई। जिसमें चिकित्सक परिवार के व्यक्तियों को भी पुलिस ने नहीं बक्शा और उन्हें भी जेल भेज दी थी। जबकि सच्चाई कुछ और ही थी, वहीं मामला जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमित पाल सिंह के न्यायालय में सुनवाई की गयी। जिसमें जिला जज श्री सिंह ने अभियोजन के सारे साक्ष्यों का अवलोकन करते हुए मुख्य अभियुक्त पोखरा निवासी विनय सिंह उर्फ विनय प्रताप सिंह को हत्या के मामले में दोषी करार करते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है और पचास हजार रूपये जुर्माना लगाई है।

Breaking News

नौका रेस प्रतियोगिता: महावीर घाट पर आज नाविक करेंगे कला और कौशल का प्रदर्शन

प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के निर्देशन में उनकी विधानसभा बलिया नगर में इन दिनों विधायक खेलकुंभ का आयोजन चल रहा है। इसी क्रम में सोमवार को बहुत ही आकर्षक नौका रेस प्रतियोगिता का आयोजन है। आयोजन महावीर घाट संगम पर आयोजित होगा।

Breaking News

गणतंत्र दिवस : मंत्री दयाशंकर ने लिया पुलिस परेड की सलामी, किया झंडारोहन

पुलिस लाइन में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य आयोजन में प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि झण्डारोहण किया और परेड की सलामी ली। परिवहन मंत्री ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

Ballia Breaking News National Prayagraj

76वें गणतंत्र दिवस पर जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट प्रांगण में किया झण्डारोहण

गणतन्त्र दिवस के अवसर पर जनपद के सरकारी भवनों पर झण्डारोहण किया गया. इस दौरान जनपद के शिक्षण संस्थानों में भी झण्डारोहण के साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर गणतन्त्र दिवस हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया।

Breaking News

Sunbeam Ballia : धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस

संपूर्ण देश को एक सूत्र में पिरोने वाला 76वां गणतंत्र दिवस का पर्व अगरसंडा स्थित सनबीम स्कूल में धूमधाम से मनाया गया। लय-सुर-ताल के अद्भुत समन्वय से बच्चों ने देशभक्ति गीत देश मेरा रंगीला की प्रस्तुति देकर समा बांध दिया। मिले सुर मेरा तुम्हारा गीत पर देश की एकता व अखंडता की मिसाल प्रस्तुत कर कार्यक्रम को बुलंदी पर पहुंचा दिया।

Breaking News

AIOCD का स्थापना दिवस : अध्यक्ष जेएस शिंदे के 75वें जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन

बलिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन (BCDA) तत्वाधान में शुक्रवार को अखिल भारतीय संस्थान के स्थापना दिवस का 50 वर्ष पूर्ण होने एवं अखिल भारतीय संस्थान AIOCD के अध्यक्ष जेएस शिंदे के 75वें में जन्मदिन पर जीवन रक्षक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे धर्मेन्द्र सिंह (प्रधान संपादक, लोक सम्मान) एवं विशिष्ट अतिथि श्रीधेश्वर शुक्ला (औषधि निरीक्षक) का संगठन के अध्यक्ष आनन्द सिंह व महामंत्री बब्बन यादव ने अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। सहयोगी संस्था यूपीएमएसआरए के अध्यक्ष कामरेड साथी एनके सिंह ने प्रतिभाग किया। 

Breaking News

पोस्ट ऑफिस प्रायोजित पत्रलेखन प्रतियोगिता में सनबीम स्कूल के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

आज के युग में नई पीढ़ी ने विचारों को संप्रेषित करने के लिए तकनीक को माध्यम बना लिया है। वह पत्र और पत्रलेखन के महत्व को भूलते जा रहे हैं। ऐसे में विद्यार्थियों को पत्र और लेखन का महत्व समझाने के उद्देश्य से पोस्ट ऑफिस द्वारा सेना दिवस के उपलक्ष्य में उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करने हेतु पत्रलेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें अपनी उत्कृष्ट लेखन शैली का प्रदर्शन करते हुए सनबीम स्कूल बलिया के कक्षा नौवी और 11 वीं के 23 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है।

Breaking News

पत्र लेखन से भी होता है भाषा और संस्कृति का संरक्षण : कर्नल विनोद

वैलियंट वाराणसियन की डाक जागरूकता रैली ने बलिया में अपने अभियान के दूसरे दिन वाराणसी परिक्षेत्र पोस्टमास्टर जनरल कर्नल विनोद कुमार के कुशल नेतृत्व में बुधवार को अधीक्षक डाकघर, बलिया मण्डल के साथ सनबीम स्कूल,बलिया के प्रांगण में पोस्टकार्ड लेखन एवं डाक कर्मचारी पुरस्कार तथा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया l जिसके मुख्य अतिथि पोस्टमास्टर जनरल कर्नल विनोद कुमार रहे ।