खुशनुमा माहौल में सम्पन्न उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रीयल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ बलिया के चुनाव में कौशल कुमार उपाध्याय पुनः निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए। इसकी आधिकारिक घोषणा चुनाव अधिकारी अरुण कुमार चौहान ने किया। वहीं, अजय कुमार सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, वीरेंद्र राम कनिष्ठ उपाध्यक्ष, संजय कुमार भारती मंत्री, अरुण कुमार संयुक्त मंत्री, सुनील कुमार द्वितीय संगठन मंत्री, चंदन कुमार कोषाध्यक्ष, परवेज आलम संप्रेक्षक एवं रविशंकर पांडेय सांस्कृतिक एवं गृहमंत्री के पद पर निर्विरोध चुने गये। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रीयल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
Month: January 2025
बाबूबेल दोहरा हत्याकांड : अभियुक्त विनय सिंह को आजीवन कारावास तथा पचास हजार जुर्माना
लगभग उन्नीस वर्षों पूर्व हल्दी थाना क्षेत्र के बाबू बेल गांव में सीताराम सिंह के अहाते में तिलकोत्सव का कार्यक्रम हो रहा था नाच गाने भी हो रहे थे। इसी दौरान किसी व्यक्ति ने रंजिशवश अंधाधुंध फायर किया। जिसमें डॉ अशोक सिंह के रिश्तेदार जो कोल माइंस धनवाद के चीफ इंजीनियर थे उन्हें भी निशाना बनाया गया और उनकी भी हत्या की गई। साथ ही बगल के गांव डांगर वाद निवासी मनोज मिश्रा की भी हत्या हो गई। जिसमें चिकित्सक परिवार के व्यक्तियों को भी पुलिस ने नहीं बक्शा और उन्हें भी जेल भेज दी थी। जबकि सच्चाई कुछ और ही थी, वहीं मामला जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमित पाल सिंह के न्यायालय में सुनवाई की गयी। जिसमें जिला जज श्री सिंह ने अभियोजन के सारे साक्ष्यों का अवलोकन करते हुए मुख्य अभियुक्त पोखरा निवासी विनय सिंह उर्फ विनय प्रताप सिंह को हत्या के मामले में दोषी करार करते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है और पचास हजार रूपये जुर्माना लगाई है।
Sunbeam Ballia : धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस
संपूर्ण देश को एक सूत्र में पिरोने वाला 76वां गणतंत्र दिवस का पर्व अगरसंडा स्थित सनबीम स्कूल में धूमधाम से मनाया गया। लय-सुर-ताल के अद्भुत समन्वय से बच्चों ने देशभक्ति गीत देश मेरा रंगीला की प्रस्तुति देकर समा बांध दिया। मिले सुर मेरा तुम्हारा गीत पर देश की एकता व अखंडता की मिसाल प्रस्तुत कर कार्यक्रम को बुलंदी पर पहुंचा दिया।
AIOCD का स्थापना दिवस : अध्यक्ष जेएस शिंदे के 75वें जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन
बलिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन (BCDA) तत्वाधान में शुक्रवार को अखिल भारतीय संस्थान के स्थापना दिवस का 50 वर्ष पूर्ण होने एवं अखिल भारतीय संस्थान AIOCD के अध्यक्ष जेएस शिंदे के 75वें में जन्मदिन पर जीवन रक्षक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे धर्मेन्द्र सिंह (प्रधान संपादक, लोक सम्मान) एवं विशिष्ट अतिथि श्रीधेश्वर शुक्ला (औषधि निरीक्षक) का संगठन के अध्यक्ष आनन्द सिंह व महामंत्री बब्बन यादव ने अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। सहयोगी संस्था यूपीएमएसआरए के अध्यक्ष कामरेड साथी एनके सिंह ने प्रतिभाग किया।
पोस्ट ऑफिस प्रायोजित पत्रलेखन प्रतियोगिता में सनबीम स्कूल के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
आज के युग में नई पीढ़ी ने विचारों को संप्रेषित करने के लिए तकनीक को माध्यम बना लिया है। वह पत्र और पत्रलेखन के महत्व को भूलते जा रहे हैं। ऐसे में विद्यार्थियों को पत्र और लेखन का महत्व समझाने के उद्देश्य से पोस्ट ऑफिस द्वारा सेना दिवस के उपलक्ष्य में उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करने हेतु पत्रलेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें अपनी उत्कृष्ट लेखन शैली का प्रदर्शन करते हुए सनबीम स्कूल बलिया के कक्षा नौवी और 11 वीं के 23 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है।
पत्र लेखन से भी होता है भाषा और संस्कृति का संरक्षण : कर्नल विनोद
वैलियंट वाराणसियन की डाक जागरूकता रैली ने बलिया में अपने अभियान के दूसरे दिन वाराणसी परिक्षेत्र पोस्टमास्टर जनरल कर्नल विनोद कुमार के कुशल नेतृत्व में बुधवार को अधीक्षक डाकघर, बलिया मण्डल के साथ सनबीम स्कूल,बलिया के प्रांगण में पोस्टकार्ड लेखन एवं डाक कर्मचारी पुरस्कार तथा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया l जिसके मुख्य अतिथि पोस्टमास्टर जनरल कर्नल विनोद कुमार रहे ।