Breaking News

रोडवेज कर्मचारियों ने अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के बलिया में रोडवेज कर्मचारियों ने अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में कर्मचारियों ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने सरकार से अपनी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की अपील की।

Breaking News

दवा कंपनी के प्रतिनिधियों ने पीएम को भेजा पत्र, जाने क्या किया मांग

दवा कंपनियों के कर्मचारी संगठन यूपीएमएसआरए बलिया इकाई ने विभिन्न मांगो से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को प्रेषित किया। जिसमें दवा कंपनी के जीवन रक्षक दवाओं से जीएसती हटाने के साथ कई मांगे रखी है.

Ballia Breaking News Education Health State

सात एलए बने एलटी, सीएमएस ने दिया प्रमाण पत्र

जिला अस्पताल में प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद बुधवार को ब्लड बैंक के एलए से एलटी के पद पर पदोन्नति होने वाले सात कर्मचारियों को प्रमाण पत्र देकर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सुजीत कुमार यादव ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

Breaking News

बाल चिकित्सा टीबी पर आयोजित कार्यशाला में दिए गए महत्वपूर्ण टिप्स

बाल चिकित्सा टीवी को लेकर जिला क्षय रोग कार्यालय के नेतृत्व में वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर संस्था के सहयोग से एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में किया गया. जिसमें समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी, निजी चिकित्सालयों के बाल रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा बच्चों में होने वाली टीवी की जांच उपचार एवं निदान हेतु प्रशिक्षण दिया गया.

Breaking News

शिक्षक के निधन पर विशिष्ट बीटीसी एसोसिएशन ने जताया गहरा शोक

शिक्षा क्षेत्र बेरूआरबारी के प्राथमिक विद्यालय सुखपुरा नंबर एक पर कार्यरत शिक्षक सुरेंद्रनाथ सिंह की असामयिक निधन सोमवार को हो गई। उनके निधन की सूचना मिलते ही चहुंओर शोक की लहर दौड़ गई। घर-परिवार में करुण-क्रंदन व चीत्कार मच गया।

Breaking News

बालिका से पड़ोस के युवक ने किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

यह सनसनीखेज खबर यूपी के बलिया जिले से है, जहां शहर कोतवाली के एक मोहल्ले में एक युवक द्वारा बालिका के साथ दुष्कर्म करने का मामला गुरुवार की देर रात प्रकाश में आया। जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान कर दिया। उधर, घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक वि​क्रांत वीर फोरेंसिंक टीम के साथ मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया।

Breaking News

ट्रैक्टर राइस मिल में साड़ी फंसने से महिला की मौत

शुक्रवार की दोपहर भीमपुरा थाना क्षेत्र के बरौली गांव में टैक्टर राइस मिल से धान कुटाई करते वक्त साड़ी फंसने से महिला की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने टैक्टर राइस मिल व चालक को कब्जे में ले लिया। वही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया.

Breaking News

बलिया में जमीनी विवाद में चली गोली, एक घायल, रेफर

रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानीपुर गांव में गुरुवार की देर शाम जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मामला इतना तूल पकड़ा की लाठी-डंडे के साथ ही गोली भी किसी पक्ष ने चला दिया। जिसमें एक पक्ष के समीर सिंह उर्फ राजू कुमार सिंह 35 वर्ष पुत्र लल्लन सिंह को चार-पांच गोली लग गई। इसके अलावा शेखर सिंह 36 वर्ष पुत्र अशोक सिंह तथा और दूसरे पक्ष के सत्यनारायण सिंह 55 वर्ष पुत्र सूबेदार सिंह घायल हो गए। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से गोली से घायल राजू सिंह की हालत नाजुक देख चिकित्सक ने वाराणसी रेफर कर दिया। जबकि अन्य दो घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

Breaking News

कोर्ट खबर: गैर इरादतन हत्या के बाप बेटे समेत पांच अभियुक्तों को दस-दस साल के कठोर कैद

गैर इरादतन हत्या करने के एक मामले में सुनवाई करते हुए अपर सत्र न्यायाधीश/फास्ट ट्रैक कोर्ट संख्या (03) हरिश्चंद्र की अदालत ने पांच आरोपितों को दोषी ठहराते हुए अभियुक्त बाप बेटे समेत पांच को दस-दस साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है तथा दस-दस हजार रूपये जुर्माने से भी दंडित की है। जबकि इसी मामले के क्रॉस केस कातिलाना हमला करने के मामले में पियरिया फेफना निवासी अभियुक्त अशोक सिंह व उसके छोटे भाई अनिल सिंह को सात-सात साल के सश्रम कारावास की सजा से दंडित किया है और पांच-पांच हजार रूपये जुर्माना भी लगाया है।

Breaking News

गुड न्यूज : रेलवे क्राॅसिंग होगी बंद, अंडरपास बनाने के लिए क़वायद शुरू

बहुत जल्द बलिया शहर अंतर्गत चित्तू पांडेय चैराहे के पास जाम की समस्या से निजात मिल जाएगा. रेलवे क्राॅसिंग को बंद कर उसकी जगह अंडरपास का निर्माण होगा। इसकी प्रकिया अब शुरू कर दी गई है। अगले कुछ दिनों में ही निर्माण शुरू होने के कयास लगाए जा रहे है। सूत्रों की मानें तो ओवरब्रिज के नीचे पूरब साइड की दुकानों को तोड़ने का काम मंगलवार से शुरू हो गया है. 14 कक्षीय कोर्ट को शुरू कराने में अंडरपास सहायक हो सकता है. रेलवे बाउंड्री से सटी सभी दुकानों को जेसीबी से जमींदोज किया जा रहा है। यह कार्य तेजी से चल रहा है। अंडरपास बनने के बाद क्राॅसिंग बंद होने से हर माह गेटमैन व मेंटेनेंस पर होने वाले रेलवे के करीब एक लाख रुपये बचेंगे।