एसोसिएशन ऑफ़ पीडियाट्रिक्स यूपी ( एओपी, यूपी) एवं बलिया अकैडमी ऑफ़ पीडियाट्रिक के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को नगर के एक निजी होटल में इन्फेक्सीयस डिजिज मॉड्यूल (फीवर) पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश के कई जनपदों से आए वरिष्ठ चिकित्सकों ने बुखार जैसी सामान्य समझे जाने वाले लक्षण के बारे में तकनीकी शोधों एवं वैज्ञानिक आधार पर चलाई जाने वाले उपचार एवं जांच के बारे में विस्तार से अपने विचार प्रस्तुत किये.
Month: December 2024
कोर्ट खबर: जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय ने चार लोगों के अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र किया खारिज
कमकर जाति होकर अनुसूचित जनजाति का ले रहे थे लाभ विधि संवाददाता बलिया : मंडलीय अपीलीय फोरम आजमगढ़ के निर्देशन में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार एवं कास्ट स्क्रुटनी समिति द्वारा सुनवाई करते हुए चार अनुसूचित जनजाति (खरवार) का जारी प्रमाण पत्र निरस्त कर दी है। और आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रमुख सचिव, समाज कल्याण उत्तर प्रदेश […]
छः माह बाद भी विभागीय औपचारिकता नहीं हुई पूरी: डॉ घनश्याम चौबे
12460 शिक्षक भर्ती के शिक्षकों के वेतन भुगतान का आदेश निर्गत करने के सम्बंध में विशिष्ट बी.टी.सी.शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जनपदीय अध्यक्ष डॉ. घनश्याम चौबे से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह से दूरभाष पर वार्ता हुई। जिलाध्यक्ष डॉ घनश्याम चौबे नें कहा कि यह दुर्भाग्य पूर्ण है कि लगभग छः माह से अधिक समय होने के उपरांत भी विभागीय औपचारिकता पूरी नहीं की जा सकी और छः माह से अधिक समय से नवनियुक्त शिक्षक विना वेतन के शिक्षणकार्य करने के लिए बाध्य हैं.
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के द्विवार्षिक अधिवेशन में अध्यक्ष चुने गए वेद प्रकाश पाण्डेय
कर्मचारी संयुक्त परिषद के द्विवार्षिक अधिवेशन में कर्मचारी नेता वेदप्रकाश पाण्डेय सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष चुने गए। जबकि विनोद मिश्र मंत्री बनाए गए। सोमवार को गंगा सभागार में आयोजित अधिवेशन के दौरान प्रांतीय अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। गंगा बहुउदेश्यीय सभागार में हजारों कर्मचारियों व शिक्षकों की मौजूदगी में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का द्विवार्षिक अधिवेशन दो सत्रों में आयोजित हुआ।
प्रशासनिक फेरबदल : 15 आईपीएस अफसरों का तबादला
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। प्रदेश सरकार के निर्देश पर रविवार की देर शाम शासन ने 15 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। तबादले की इस सूची में बलिया, बहराइच, देवरिया, जौनपुर, अमेठी, अम्बेडकरनगर समेत 9 जिलों के पुलिस अधीक्षक शामिल हैं। बलिया के एसपी विक्रांत वीर को देवरिया भेजा गया है। जबकि बलिया के नवागत पुलिस अधीक्षक चार्ज डॉ. ओमवीर सिंह को सौंपा गया है. हालांकि बलिया एसपी विक्रांत वीर को काम ही दिनों में देवरिया भेजना काफ़ी चर्चा में है.
Katahalnala : पुरानी पुल क्षतिग्रस्त, लोग निर्माण पर उठा रहे हैं सवाल
शहर की लाइफ लाइन कहे जाने वाला कटहल नाला पुल क्षतिग्रस्त होने के बाद लोगों की समस्या बढ़ गया है. इसके चलते वाहनों की रफ्तार थम गयी तथा लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। पुल मरम्मत के बाद भी बड़े वाहनों का संचालन दूसरे दिन शुक्रवार को भी पुल के रास्ते नहीं हो सका। कटहल नाला पर पुल बनाने में काफ़ी समय लग गया है. ऐसे में लोगों का सवाल उठाना लाजिमी है कि आखिर कितने दिनों में यह नया पुल कटहल नाला पर बनकर तैयार हो जाएगा.
कोर्ट खबर: सिविल कोर्ट की अधिकांश अदालते न्यू कैंपस में भेजने पर वकीलों में आक्रोश, अधिवक्ता चला रहे हस्ताक्षर अभियान
सिविल कोर्ट के सिविल मामलों की सुनवाई को लेकर जजी कैंपस में चर्चाओं का बाजार गर्म है और अधिवक्तागण आक्रोश में है तथा आंदोलन करने के मूड में दिखने लगे है। अधिवक्ताओं का एक गुट बस्ते बस्ते भ्रमण कर आंदोलन के लिए समर्थन पत्र पर अधिवक्ताओं का दस्तखत कराना शुरू कर दिए। उक्त अधिवक्ताओं के समर्थन पत्र में अभी तक दो सौ अधिवक्ताओं का दस्तखत हो चुका है और आगे आंदोलन हेतु दस्तखत जारी है.
कोर्ट खबर: पाक्सो के अभियुक्त को 25 साल के कठोर कैद की सुनाई सजा व जुर्माना भी
लगभग तीन साल पूर्व रेवती थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग किशोरी को अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म का घिनौना कृत्य घटित हुआ था जिसका ट्रायल विशेष न्यायाधीश पाक्सो कोर्ट संख्या (8) प्रथमकांत की न्यायालय ने उभय पक्षों की दलीलें सुनने के उपरांत रेवती थाना क्षेत्र के पचरुखिया गांव के नई बस्ती निवासी अभियुक्त अर्पित पटेल उर्फ बड़क पुत्र गुप्तेश्वर को दोषी ठहराते हुए 25 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है और 20हजार रूपये जुर्माना भी लगाया है। जुर्माने की धनराशि अदा नहीं करने पर अतिरिक्त एक वर्ष का कारावास भुगतना होगा.