महर्षि भृगु के तपोस्थली पर लगने वाले ऐतिहासिक ददरी मेला में दुकानों के लिए आवंटित भूमि का मूल्य पिछले साल से दोगुना वसूलने के विरोध में बुधवार को दुकानदारों ने दुकानों का पर्दा गिराकर विरोध किया.जिससे मेला में बुधवार को अचानक सन्नाटा पसर गया और मेला में आए लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ा। मेला में आए दुकानदारों ने आरोप लगाया कि नपा प्रशासन दुकानदारों से जबरन वसूली करा रहा है।
Month: November 2024
11वीं कॉमनवेल्थ कराटे चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे बलिया के ये करातेबाज
साउथ अफ्रीका के डरबन में 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक चलने वाले 11वीं कॉमनवेल्थ कराटे चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने के लिए भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए जनपद बलिया कि एकमात्र महिला खिलाड़ी गरिमा सिंह के अलावे खेलो इंडिया के राष्ट्रीय खिलाड़ी युवराज सिंह यादव, नेशनल स्कूल्स गेम विजेता करण सिंह व नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट हनी सोनी आज मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से साऊथ अफ्रीका के लिए रवाना हुए।
प्रख्यात बाल साहित्यकार राम सिंहासन सहाय ‘मधुर’ को उनकी 122 वीं जयंती पर किया याद
मुरली मनोहर टाउन इण्टर कालेज के प्रवचन कक्ष में आयोजित नागरी बाल साहित्य संस्थान के वार्षिक समारोह में प्रख्यात बाल साहित्यकार राम सिंहासन सहाय ‘मधुर’ को उनकी 122 वीं जयंती पर याद किया गया। मुख्य अतिथि श्री मुरली मनोहर टाउन इण्टर कालेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा ने कहा कि मधुर जी बाल साहित्य के मर्मज्ञ और एक यशस्वी साहित्यकार थे.
सनसनीखेज: कलयुगी बेटे ने फावड़े से माँ व दादी को मौत के घाट उतारा
गड़वार थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव से सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां और दादी को फावड़े से काटकर मौत के घाट उतार दिया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर, गड़वार थानाध्यक्ष, सीओ सिटी गौरव कुमार व फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये.
बलिया-आरा नई रेल लाइन समेत दो परियोजनाओं को लेकर पूर्व सांसद ने दी बड़ी खुशखबरी
बलिया आरा नई रेल लाइन को बनाने में करीब 2300 करोड़ का खर्च आएगा। इस धनराशि को भारत सरकार के रेल मंत्रालय ने मंजूर कर दिया है। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो अगले वित्तीय वर्ष में रेलवे लाइन का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर डिवीजन के अंदर इस रेल लाइन को लिया गया है। इस कार्य की कार्यदायी संस्था गति शक्ति होगी।
बलिया में रोडवेज बस से बरातियों से भरी जीप टकराई, तीन मासूम समेत 12 घायल
फेफना थाना क्षेत्र संवरुपुर के पास शुक्रवार को परिवहन निगम की बस और जीप में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जीप सड़क पर ही पलट गई। घटना के बाद चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने जीप में फंसे लोगों को बाहर निकाला और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। घटना में जीप में सवार तीन मासूम समेत 12 लोग घायल हो गये.
कोर्ट न्यूज : पिता पर जानलेवा हमला करने के कलियुगी बेटे को दस साल की कठोर कारावास, लगाया जुर्माना
लगभग दो साल पूर्व आपसी संपति का विवाद एवं वैमनस्यता ने आखिरकार पुत्र ने ही अपने पिता को जान लेने की नियत से धारदार हंसिया से प्रहार कर बुरी तरह घायल करने के मामले में जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमित पाल सिंह की न्यायालय ने गुरुवार को अभियोजन की ओर से संजीव कुमार सिंह व बचाव पक्ष के अधिवक्ता योगेंद्र कुमार सिंह की दलीलें सुनने एवं समस्त कागजातों का अवलोकन करने के उपरांत अभियुक्त कलियुगी बेटे चितबड़ागांव टिका देउरी निवासी सुनील तिवारी को दोषी करार देते हुए दस साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है और दस हजार रूपए जुर्माने से भी दंडित की है जुर्माने की धनराशि अदा नहीं करने पर अभियुक्त को अतिरिक्त तीन माह का कैद भुगतना होगा.
ददरी मेला : दंगल में जिला केसरी बने रसड़ा के सर्वेश पहलवान
महर्षि भृगु के शिष्य दर्दर के नाम पर लगने वाले ऐतिहासिक ददरी मेले में गुरुवार को दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के अलग अलग हिस्सों से पहलवानों ने एक से बढ़कर एक दाव पेंच दिखाए। इस बार रसड़ा के पहलवान सर्वेश यादव ने पहला स्थान हासिल कर जिला केसरी का खिताब कब्ज़ा जमा लिया. मेले दंगल देखने आये लोगों ने पहलवानों का उत्साहवर्धन करते तालियां बजायी.