गड़वार थाना क्षेत्र के सवन गांव रविवार की सुबह 24 साल के युवक की पेड़ से लटकता हुआ शव मिलने से हड़कम्प मच गया। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। सूचना मिलते की पुलिस मौके पर पहुंच गयी। शव पेड़ से नीचे उतराया और उसे अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिये भेज दिया।
Month: October 2024
जिला अस्पताल मार्ग बना बायोमेडिकल वेस्ट डंपिंग स्पॉट, बना यक्ष प्रश्न
जिला अस्पताल के पास राजकीय इंटर कॉलेज के सामने बायोमेडिकल वेस्ट खुलेआम फेंका जा रहा है. इसके लिए कहीं न कहीं नपा, जिला प्रशासन व पर्यावरण विभाग के अफसर जिम्मेदार हैं. इस प्रकरण में कोई एक्शन नहीं लिया जाना यक्ष प्रश्न बना हुआ है. विभागीय अफसरों की उदासीनता देख कर हर कोई परेशान है, लेकिन आम जनता को सिर्फ जिला प्रशासन व नगर पालिका प्रशासन पर ही गुस्सा आता है. पर्यावरण विभाग के जिम्मेदार अफसरों की उदासीनता के चलते पैथोलॉजी तथा अस्पतालों के कूड़े कचरे को खुले आम सड़क पर फेंक दिया जाता है. जबकि मानक के अनुरूप चल रहे निजी अस्पतालों को हर साल बायोमेडिकल से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना पड़ता है.
बलिया जल निगम (ग्रामीण) में एक करोड़ की गड़बड़ी में फंसे मुख्य अभियंता, जांच टीम गठित
बलिया जल निगम ग्रामीण में करोड़ों की हुई गड़बड़ी में अब मुख्य अभियंता वाराणसी विशेश्वर प्रसाद भी फंसे गए हैं। जल निगम के अध्यक्ष अनुराग श्रीवास्तव ने प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। जल निगम के प्रबंध निदेशक डॉ० राजशेखर ने बतौर जांच अधिकारी राजेश कुमार प्रजापति, संयुक्त प्रबन्ध निदेशक (प्रशासन), जल निगम (ग्रामीण), लखनऊ को नामित किया है। इस मामले में पहले से ही वर्तमान एक्सईएन मुकीम अहमद समेत चार अधिशासी अभियंता व तीन लेखाकार के खिलाफ जांच चल रही है। इसको लेकर विभाग में खलबली मचा हुआ है।
Court News: अधिवक्ता के साथ गाली-गलौज के मामले में कोर्ट ने दो आरोपितों को छः माह के परिवीक्षा पर रिहा का दिया आदेश
लगभग ग्यारह साल पूर्व दवा लेकर रसड़ा जाते समय अधिवक्ता व उसके बूढ़े मां बाप को गाली गलौज मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी देने के मामले में शनिवार को अपर सी जे एम प्रथम कविता कुमारी की न्यायालय ने दो आरोपितों को छः माह के सदाचरण की परिवीक्षा पर रिहा का आदेश पारित की है। तथा न्यायालय ने प्रोवेशन अधिकारी के समक्ष 4नवंबर 2024 को उपस्थित होने हेतु आदेश पारित की है साथ ही कोर्ट ने यह भी आदेश दी है कि इस दौरान सदाचारी बने रहेंगे और कोई भी अपराध कारित करेंगे तो तलब कर दंडित किए जाएंगे।
बलिया में असलहे के बल पर बदमाशों सीएसपी संचालक से1.52 लाख लूटा
उभांव थाना क्षेत्र के भीटा भुवारी नहर के पास रास्ते में तीन बदमाशों ने एक सीएसपी संचालक से असलहे के बल पर एक लाख बावन हजार रुपए लूट लिए। घटना की जानकारी सीएसपी संचालक ने उभांव थाने की पुलिस को दी. जिसपर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है. हालांकि अभी तक इस मामले किसी भी आरोपी को पकडे जाने की सूचना नहीं है.