गैर इरादतन हत्या करने के एक मामले में सुनवाई करते हुए अपर जिला जज (फास्ट ट्रैक कोर्ट संख्या तीन) हरिश्चंद्र की अदालत ने साक्ष्य के अभाव में महिला समेत दो अभियुक्तो को संदेह का लाभ देते हुए बरी करने का आदेश पारित की है।
Month: October 2024
मां सावित्री क्लीनिक एवं क्षार सूत्र सेंटर का हुआ शुभारंभ
गड़वार नगरा रोड स्थित निधरिया चट्टी पर मां सावित्री क्लीनिक एवं क्षार सूत्र सेंटर का शुभारंभ शुक्रवार को वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार स्वर्णकार के कर कमलों से किया गया. इस मौके पर डॉ. स्वर्णकार ने कहा कि इस केंद्र के खुल जाने से क्षेत्र के मरीजों को उपचार में काफी सहूलियत मिलेगी. उन्होंने चिकित्सकीय सुविधा के विस्तार पर प्रकाश डाला.
कोर्ट न्यूज:अधिवक्ताओं ने दी पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि, किया याद
बलिया: उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मुख्य मंत्री एवं देश के रक्षा मंत्री मान.मुलायम सिंह यादव के द्वितीय पुण्य तिथि पर क्रिमिनल एंड रेवेन्यू बार एसोसिएशन के सभागार में स्मृति चित्र पर अधिवक्ताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर अधिवक्ताओं ने पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला कहा कि अधिवक्ताओं के सच्चे ही पैसे के रूप में अगर किसी राजनेता को याद किया जाता है तो वह मुलायम सिंह यादव ही थे. इस दौरान टाटा ग्रुप के प्रमुख रतन नवल टाटा के निधन पर भी शोक संवेदना व्यक्त किया गया.
आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा सेवा संघ के अध्यक्ष डा० सुबास चन्द्र तथा सचिव बने डॉ संजय
प्रान्तीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा सेवा संघ, उत्तर प्रदेश का द्विवार्षिक अधिवेशन मंगलवार को शहर से सटे हनुमानगंज स्थित होटल महादेव पैलेस में आयोजित किया गया. जिसमें नवीन कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का निर्वाचन हुआ. इस मौके पर डा० सुबास चन्द्र यादव को अध्यक्ष तथा डा० संजय कुमार सिंह को सचिव चुना गया.
कोर्ट न्यूज:पति के हत्यारिन आरोपी पत्नी व प्रेमी को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा
लगभग एक साल पूर्व आशनाई के खेल में प्रेमी प्रेमिका को उस समय महंगा पड़ा जब अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या (1) नरेंद्र कुमार सिंह की अदालत ने अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा लेकर दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा से दंडित की और तीस हजार रूपये जुर्माना भी लगाई। जुर्माने की धनराशि जमा नहीं करने पर अतिरिक्त एक साल की सजा भुगतनी होगी.
IRCS: सामाजिक कार्यों में रेडक्रॉस की भूमिका
देवी स्वरूपा मां दुर्गा का नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है, ऐसे में लोग नव दिन मां दुर्गा की पूजा अर्चना करते हैं। ऐसे में आज के दिन नवमी का पांचवां दिन नवदुर्गा का पांचवां स्वरूप स्कंद माता का है. कार्तिकेय (स्कन्द) की माता होने के कारण इनको स्कन्द माता कहा जाता है, ऐसे में एक देवी जिनका नाम सुमन तिवारी है जो जिला अस्पताल में भर्ती हैं, एनिमिया की मरीज हैं उनको एक यूनिट रक्त की आवश्यकता थी, दो यूनिट रक्त उनको पहले चढ़ चुका था एक यूनिट की और आवश्यकता होने पर रेड क्रॉस सोसायटी के जिला समन्वयक शैलेन्द्र पाण्डेय के द्वारा एक यूनिट रक्त की व्यवस्था कराई गई। फिलहाल उनकी स्थिति में सुधार है।
अनिल हत्याकांड के छः आरोपियों को उम्रकैद की सजा
लगभग डेढ़ साल पूर्व उभांव थाना अंतर्गत भीटा भुवारी गांव में रात्रि 9 बजे आरोपितों द्वारा पीट पीट कर हत्या करने व अन्य और दो को घायल करने के मामले में सुनवाई करते हुए अपर सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट संख्या तीन हरिश्चंद्र की अदालत ने अभियुक्त महिला समेत छः आरोपितों पर दोष सिद्ध करार करते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है तथा सभी धाराओं को मिलाकर कुल 16 हजार रूपये जुर्माना भी लगाया है।