Breaking News

कोर्ट खबर: त्यौहार से बनता है सौहार्द्रपूर्ण वातावरण

हिंदुओं का त्यौहार चाहे दीपावली हो, दशहरा हो या छठ पूजा हो प्रत्येक साल आता रहता है जो हमारी परंपराओं में, सभ्यता एवं संस्कार का एक मुख्य हिस्सा है और साथ ही एक दूसरे से मेल मिलाप करके आपसी भाईचारा एवं सौहार्द्र पूर्ण स्वच्छ तथा साकारात्मक वातावरण बनाने के लिए मुख्यत पर्व बनाए गए है इसका ध्यान रहे कि इसके नाम पर पर्वों का दुरुपयोग न हो, उक्त उदगार जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमितपाल सिंह ने देर शाम को न्यायिक अधिकारियों के साथ अनौपचारिक बैठक में व्यक्त किया.

Breaking News

मारपीट के मामले तीन आरोपियों को कोर्ट ने किया बाइज्जत बरी

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पराग यादव की अदालत मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने के मामले में दोष साबित करने में अभियोजन पक्ष के असफल रहने पर तीन आरोपियों को बाइज्जत बरी करने का आदेश दिया है.

Breaking News

भगवान धन्वन्तरि जयन्ती एवं नवम् आयुर्वेद दिवस धूमधाम से मनाया

कार्यक्रम का संचालन प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर सुबास चन्द्र यादव ने किया।

Breaking News

कोर्ट न्यूज: सीजेएम ने किया दीवानी परिसर का निरीक्षण

दीपावली त्यौहार के भीड़ भाड़ एवं न्यायालय के सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमितपाल सिंह के निर्देशन में सोमवार को सी जे एम पराग यादव द्वारा अपने दल बल के साथ पूरे कैम्पस के सुरक्षा व्यवस्था पेयजल,सुरक्षा मशीन हवालात आदि समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए परिवार न्यायालय समेत पूरे कैम्पस का सघन निरीक्षण किया गया।

Breaking News

सनबीम स्कूल में राष्ट्रीय साहित्य समारोह 2024 का हुआ भव्य आयोजन

बलिया स्थित सनबीम स्कूल अपने अनूठे कार्यों के लिए जिले में सदैव विशिष्ट स्थान प्राप्त करता है। इसी क्रम में आज के वैज्ञानिक युग में विद्यार्थियों में हिंदी भाषा के प्रति प्रेम जगाने एवं उनमें रचनात्मकता का विकास करने हेतु विद्यालय प्रांगण में दिनांक 27 अक्टूबर रविवार को युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच, लखनऊ तथा सनबीम स्कूल बलिया के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय साहित्य समारोह 2024 का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में देशभर के अनेकों प्रतिष्ठित साहित्यकारों, कवियों एवं सम्मानित अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

Breaking News

दिल्ली रहते हुए बलिया के बारे में सोचना… इसे कहते हैं.

इसको कहते हैं दिल्ली रहते हुए बलिया के बारे में सोचना…। कुछ दिनों पहले श्री निर्भय नारायण सिंह ( IRTS ) वर्तमान में CPTM ( मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक ) उत्तर रेलवे के कार्यालय में अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारी आते हैं, और निर्भय सिंह से आंध्रप्रदेश, तेलंगाना एवं बिहार में बाढ़ राहत सामग्री भेजने के लिए कुछ वैगन ( माल ढोने वाले डब्बे ) भेजने का अनुरोध करते हैं l बातों के क्रम में निर्भय सिंह उनसे चर्चा करते हैं कि मेरा गृह जनपद बलिया विशेष रूप से बैरिया क्षेत्र घाघरा एवं गंगा दो नदी से घिरा है और बाढ़ तो वहाँ भी प्रति वर्ष आता है ल

Breaking News

पावर परिवर्तक में क्षमता वृद्धि के चलते आज सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक ठप रहेगी बिजली

33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र न्यू सिविल लाइन बलिया पर स्थापित 05 एमवीए पावर परिवर्तक का क्षमता वृद्धि कर 10 एमवीए किये जाने कार्य 27 अक्टूबर को प्रस्तावित है। इसकी जानकारी देते हुए अधिशासी अभियंता ने बताया कि क्षमता वृद्धि के कार्य के मद्देनजर 27 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र न्यू सिविल लाइन बलिया से निर्गत 11 केवी पोषकों से अच्छादित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विभाग ने क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि उपरोक्त बाधित विद्युत आपूर्ति की अवधि में उर्जा के वैकल्पिक साधनों का प्रयोग कर अनुरक्षण कार्य में सहयोग प्रदान करें।

Breaking News

कोर्ट न्यूज: गैंगेस्टर एक्ट के मामले में अभियुक्त को तीन साल की सजा

न साल कारावास व पांच हजार की लगाई जुर्माना◼️ गैंग चार्ट में अपनी ही मां की हत्या समेत तीन मामले हुए थे दर्ज विधि संवाददाता बलिया लगभग बारह साल पुराने उत्तर प्रदेश गिरोह बंद अधिनियम के एक मामले में सुनवाई करते हुए विशेष न्यायाधीश (गैंगेस्टर एक्ट) /अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या (3) नीलम ढाका की […]

Breaking News

Court News: मनियर नपा के नपाध्यक्ष के घोषित परिणाम को जिला जज ने ठहराया अवैध

: गत वर्ष 11मई 2023 को नगर पालिका परिषद मनियर के अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव के धांधली की कलई तब खुलकर सामने आ गई जब जिला जज अमितपाल सिंह की अदालत ने वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष रितु देवी के परिणाम को शून्य एवं अवैध ठहरा दिया. इसके साथ ही दूसरे नंबर पर रही बुचिया देवी को नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए विजयी उम्मीदवार घोषित कर दी. जिला जज श्री सिंह ने आदेश के अनुपालन के लिए कोर्ट की प्रतिलिपि जिलाधिकारी बलिया के माध्यम से निर्वाचन आयोग लखनऊ को आदेश का अनुपालन कराने हेतु भेजने का आदेश दी है.

Breaking News

कोर्ट खबर: बार काउंसिल ऑफ यूपी के विरोध में अधिवक्ताओं ने डीएम को सौंपा मांग पत्र

पूर्व निर्धारित कार्य क्रम के मुताबिक क्रिमिनल बार एसोसिएशन,सिविल बार एसोसिएशन एवं कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के कृत्यों के विरुद्ध आंदोलन का मन बना लिया है। और हजारों की संख्या में अपनी मांग पत्र को लेकर बार काउंसिल मुर्दा बाद के नारे लगाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंच कर उनके प्रतिनिधि अपर जिलाधिकारी को मांग पत्र सौंपी