छपरा रेलखंड पर मांझी पुल से 300 मीटर पूर्व रेलवे ट्रैक पर पत्थर रखकर लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस को पलटाने की कोशिश मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।पीडब्ल्यूआई अशोक कुमार की तहरीर पर बैरिया पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद तहकीकात शुरू कर दी। बता दे कि शनिवार को मांझी पुल से करीब 300 मीटर पहले 28/25 व 18/27 इलेक्ट्रिक पोल के बीच पत्थर का बोल्डर रेलवे ट्रैक पर रखकर लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस को पलटाने की कोशिश की गई थी.
Month: September 2024
दिलीप हत्याकांड: दो अभियुक्तों को जिला जज ने सुनाई उम्रकैद की सजा
लगभग चार साल पूर्व रेवती थाने क्षेत्र के गोपालनगर गांव के दिलीप यादव को बादमाशो ने उठाया और उसकी नृशंस हत्या करके बैरिया थाने क्षेत्र के सोनबरसा नाले के पास उसकी लाश फेंक दिए थे जिसकी शिनाख्त मृतक के पिता द्वारा की गई थी वही मामला जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमित पाल सिंह के कोर्ट में परीक्षण समाप्त होने के उपरांत न्यायालय ने दो अभियुक्तों पर दोष सिद्ध करार करते हुए आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया. साथ ही 30 हजार रूपये जुर्माना भी लगाई है.
अंतराष्ट्रीय व्यापार मेला: बलिया की चने की सत्तू ने बनायी पहचान, ओडीओपी में चयन की सम्भावना
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र बलिया के मशहूर सत्तू ने मजबूत दस्तक दी है। अंतराष्ट्रीय व्यापार मेला ग्रेटर नोएडा के द्वितीय संस्करण में बलिया से प्रतिभाग करने के लिए जिले से पहुंचे सौरभ अग्रवाल का जहां शुद्ध देसी चने का सत्तू सबको लुभा रहा है। भट्टी में भुने शुद्ध देशी चने से निर्मित सत्तू का प्रदर्शन जिले के व्यापारी सौरभ अग्रवाल कर रहे हैं।अंतराष्ट्रीय व्यापार मेला ग्रेटर नोएडा के द्वितीय संस्करण में बलिया से प्रतिभाग करने के लिए जिले से सौरभ अग्रवाल द्वारा संचालित निधि उद्योग का चयन हुआ है।
भाजपा विधायक केतकी को सरकार ने सौंपी तीन समितियों कि जिम्मेदारी
Ballia News : बांसडीह विधायक केतकी सिंह को उत्तर प्रदेश विधानसभा की तीन समितियों का सदस्य बनाया गया है। इससे पार्टी कार्यकर्ताओं, समर्थकों व शुभचिंतकों में खुशी की लहर है। वहीं, क्षेत्रीय लोगों ने बधाई दिया है। उप्र विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने शनिवार को पत्र जारी कर विधानसभा की सरकारी आश्वासनों सम्बन्धी समिति, गन्ना […]
टाटा-टी प्रीमियम के नाम से बेची जा रही नकली चाय, तीन पर केस दर्ज
सहतवार थाना पुलिस व टाटा-टी कंपनी के जांच अधिकारी ने कस्बे की चार दुकानों से टाटा-टी प्रीमियम के नाम से बेची जा रही नकली चायपत्ती के 144 पैकेट बरामद किये हैं। मामले में जांच अधिकारी रिशु मिश्रा की तहरीर पर चार दुकानदारों के खिलाफ कॉपीराइट राइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। रिशु मिश्र ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि सहतवार में टाटा-टी के नकली चायपत्ती बेची जा रही है.
बलिया रेलवे स्टेशन से 825 कारतूस व असलहा संग दो शस्त्र तश्कर गिरफ्तार
शनिवार को मॉडल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2/3 के पूर्वी छोर पर लगे बलिया साइन बोर्ड के आगे टीन शेड के नीचे बने सीमेन्ट की ब्रेन्च के पास से जीआरपी ने दो अभियुक्तों को अवैध असलहा व कारतूस संग गिरफ्तार कर संबंधीत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम व पता क्रमशः रंजीत कुमार पुत्र गुरू प्रसाद निवासी लालापुर थाना सरपतहा जनपद जौनपुर व राशिद उर्फ लल्लन पुत्र शौकत शाह निवासी सुईथाकला थाना सरपतहा जनपद जौनपुर बताया।
भृगुनगरी व बागी बलिया के मॉडल रेलवे पर भ्रष्टाचार का बोलबाला, अफसरों कि नहीं खुल रही कुम्भकर्णी निद्रा
बलिया। भृगुनगरी व बागी बलिया के मॉडल रेलवे स्टेशन पर 43 करोड़ रुपये में चल रहे सुंदरीकरण एवं यात्री सुविधाओं के विस्तारिकरण कार्य की गुणवत्ता पर अब सवाल उठने शुरू हो चुके हैं। एक दिन पहले स्टेशन के गुंबद का छज्जा टूटा था। अब सामने आ रहा है कि दो माह पूर्व सर्कुलेटिंग एरिया में फर्श की ढलाई की गई थी, जो उखड़ने लगी है।
यह कैसा लोकतंत्र जब एक सांसद को अपनी सुरक्षा के लिए करनी पडे मशक्कत, ऐसे में आमजन कि सुरक्षा भगवान भरोसे :रामगोविन्द चौधरी
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और घोसी से सांसद राजीव राय को बार-बार मिल रहे धमकी और उस धमकी को भाजपा सरकार द्वारा गंभीरता से न लेने पर समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेताओं ने रोष प्रगट किया हैं। इस प्रकरण पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि राजीव राय समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के नेता हैं बेबस गरीब लोगो की मदद करना उनका स्वभाव हैं. जिस कारण वह आमलोगो मे काफी लोकप्रिय हैं। सुरक्षा एजेंसियों के सूचना के अधार पर श्री राय को 2017 के पूर्व y श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध थी, लेकिन प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनते ही राजनीतिक द्वेष वस वह सुरक्षा वापस ले ली गई जो घोर निंदनीय हैं।
सनबीम स्कूल बलिया के प्रांगण में जीवंत हुआ क्रांति 1942@बलिया
नगर से सटे सनबीम स्कूल निरंतर अपने विद्यार्थियों के हित में कार्य करने हेतु चर्चा का केंद्र बिंदु होता है।विद्यालय का उद्देश्य निरंतर अपने विद्यार्थियो का सर्वांगीण विकास करना होता है,इसीलिए विद्यालय में पाठ्यक्रम के अतिरिक्त भी विभिन्न गतिविधियों द्वारा विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास करने का प्रयास किया जाता है। कहा भी गया है जो व्यक्ति अपने गौरवशाली इतिहास को नहीं जानता उसे इतिहास भुला देता हैं।इसी क्रम में दिनांक 28 सितंबर को विद्यालय प्रांगण में बलिया के लेखक एवं निर्देशक आशीष त्रिवेदी द्वारा लिखित नाटक *क्रांति 1942@बलिया* का मंचन किया गया.