Breaking News

बलिया एसपी का बड़ा एक्शन, एसओजी टीम भंग, सभी गए लाइन, सर्विलांस सेल का मुख्य आरक्षी भी लाइन हाजिर

बलिया। कानून व्यवस्था को पूरी तरह चुस्त दुरुस्त करने में जुटे पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने एसओजी की पूरी टीम को भंग कर प्रभारी समेत सभी को पुलिस लाइन भेज दिया है। वहीं, बलिया सर्विलांस सेल में तैनात एक मुख्य आरक्षी को लाइन हाजिर कर दिया है।

Breaking News

एडीएम का जिला अस्पताल में औचक निरीक्षण, 30 कर्मी गायब मिले

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी डीपी सिंह ने जिला चिकित्सालय व डीआईओएस कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कुल मिलाकर 30 कर्मचारीड्यूटी से गायब मिले। सभी अनुपस्थित कर्मियों का स्पष्टीकरण तलब किया गया है।जिला चिकित्सालय में उपस्थिति पंजिका की जांच की तो 16 स्टाफ नर्सों में 11 अनुपस्थित मिलीं। इसके अलावा 3 ओटीएस स्टाफ व 4 एमटीएस स्टाफ भी गैरहाजिर मिले।

Breaking News

जिलाधिकारी के औैचक निरीक्षण में पांच एसीएमओ व 21 कर्मी मिले गैरहाजिर, मची अफरा-तफरी

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वहां 5 एसीएमओ सहित 21 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। सभी गैैरहाजिर कर्मियों का स्पष्टीकरण तलब किया है। इस लचर व्यवस्था के लिए सीएमओ की भी फटकार लगाते हुए सुधार लाने की चेतावनी दी.

Breaking News

डीएम ने जीएसटी विभाग में की औचक छापेमारी, नरहीं वसूली कांड के बाद दलाल ढूंढ़ रहे साहब

गुरुवार को जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने इंदिरा मार्केट स्थित सेल टैक्स विभाग में औचक छापेमारी की। यह तो संयोग ही था कि कोई भी दलाल या संलिप्त अधिकारी व कर्मचारी पकड़ में नहीं आया। छापेमारी के दौरान की जीएसटी ऑफिस में हड़कंप स्थिति बनी रही। इस दौरान सेल टैक्स के अधिवक्ताओं ने गुड्स एवं सर्विस टैक्स विभाग के आला अधिकारियों के प्रति रोष जताते हुए अनर्गल रूप से टैक्स लगाने की धमकी देते हुए अवैध वसूली का आरोप लगाया। डीएम ने साइबर कैफे व अन्य माध्यम के दलालों के बारे वहाँ मौजूद अधिवक्ता बंधुओ से सूची भी मांगी.

Breaking News

शहर कोतवाल बने योगेंद्र तो रामायण बने बैरिया एसओ

जनपद में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बुधवार की देर रात्रि दो निरीक्षकों का कार्य क्षेत्र बदल कर नवीन स्थान पर तैनात होने का आदेश जारी किया है। पुलिस अधीक्षक ने शहर कोतवाली के पद पर तैनात रामायण सिंह को बैरिया थाने की कमान सौंपी है तो वही पुलिस लाइन में गैर जनपद से आये योगेंद्र बहादुर सिंह को शहर कोतवाली की कमान सौंपी है. पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने एक एक थानों की गहनता से जाँचना शुरू कर दिया. ऐसे जनपद में क़ानून व्यवस्था का बनाये रखने के लिए थानेदार भी बदलने जरूरी हो गए. संभावना जतायी जा रहीं है कि अभी कई थानों कि कमान बदली जाएगी. अभिषेक कुछ ही दिन पहले शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक का चार्ज रामायण सिंह को सौंपा गया था