बलिया। कानून व्यवस्था को पूरी तरह चुस्त दुरुस्त करने में जुटे पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने एसओजी की पूरी टीम को भंग कर प्रभारी समेत सभी को पुलिस लाइन भेज दिया है। वहीं, बलिया सर्विलांस सेल में तैनात एक मुख्य आरक्षी को लाइन हाजिर कर दिया है।
Month: August 2024
एडीएम का जिला अस्पताल में औचक निरीक्षण, 30 कर्मी गायब मिले
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी डीपी सिंह ने जिला चिकित्सालय व डीआईओएस कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कुल मिलाकर 30 कर्मचारीड्यूटी से गायब मिले। सभी अनुपस्थित कर्मियों का स्पष्टीकरण तलब किया गया है।जिला चिकित्सालय में उपस्थिति पंजिका की जांच की तो 16 स्टाफ नर्सों में 11 अनुपस्थित मिलीं। इसके अलावा 3 ओटीएस स्टाफ व 4 एमटीएस स्टाफ भी गैरहाजिर मिले।
डीएम ने जीएसटी विभाग में की औचक छापेमारी, नरहीं वसूली कांड के बाद दलाल ढूंढ़ रहे साहब
गुरुवार को जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने इंदिरा मार्केट स्थित सेल टैक्स विभाग में औचक छापेमारी की। यह तो संयोग ही था कि कोई भी दलाल या संलिप्त अधिकारी व कर्मचारी पकड़ में नहीं आया। छापेमारी के दौरान की जीएसटी ऑफिस में हड़कंप स्थिति बनी रही। इस दौरान सेल टैक्स के अधिवक्ताओं ने गुड्स एवं सर्विस टैक्स विभाग के आला अधिकारियों के प्रति रोष जताते हुए अनर्गल रूप से टैक्स लगाने की धमकी देते हुए अवैध वसूली का आरोप लगाया। डीएम ने साइबर कैफे व अन्य माध्यम के दलालों के बारे वहाँ मौजूद अधिवक्ता बंधुओ से सूची भी मांगी.
शहर कोतवाल बने योगेंद्र तो रामायण बने बैरिया एसओ
जनपद में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बुधवार की देर रात्रि दो निरीक्षकों का कार्य क्षेत्र बदल कर नवीन स्थान पर तैनात होने का आदेश जारी किया है। पुलिस अधीक्षक ने शहर कोतवाली के पद पर तैनात रामायण सिंह को बैरिया थाने की कमान सौंपी है तो वही पुलिस लाइन में गैर जनपद से आये योगेंद्र बहादुर सिंह को शहर कोतवाली की कमान सौंपी है. पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने एक एक थानों की गहनता से जाँचना शुरू कर दिया. ऐसे जनपद में क़ानून व्यवस्था का बनाये रखने के लिए थानेदार भी बदलने जरूरी हो गए. संभावना जतायी जा रहीं है कि अभी कई थानों कि कमान बदली जाएगी. अभिषेक कुछ ही दिन पहले शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक का चार्ज रामायण सिंह को सौंपा गया था