Breaking News

अधिकारियों की टीम ने छापामारी पर छः संदिग्ध दवाओं के नमूने लिये

सहायक आयुक्त औषधि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन आजमगढ मण्डल आजमगढ द्वारा गठित तीन जनपदों के औषधि निरीक्षकों की संयुक्त टीम ने शनिवार को दवा मण्डी बिशुनीपुर में औचक छापामारी की. टीम ने कार्रवाई करते हुए चार मेडिकल की दुकानों से छः संदिग्ध दवाओं के नमूने जांच एवं विश्लेषण हेतु संग्रहित किये गए.

Breaking News

दवा व्यापारियों के लिए राहत, दवा से हटा दिया गया ये प्रतिबन्ध

बलिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की बैठक दवा मार्केट मे हुई जिसमे दवा व्यापारियों ने कई विषय पर चर्चा की गयी । इस बैठक को सम्बोधित करते हुए बीसीडीए के अध्यक्ष आनन्द सिंह ने बताया कि एन्याईटी एवं डिप्रेशन के मरीजों को आसानी से सेवा दे सकेंगे क्योंकि अब एनडीपीएस का नया नियम दवा विक्रेताओं पर लागू नहीं होगा । संस्था की अपील पर कमिश्नर एनडीपीएस का संशोधित नोटिस जारी किया है। बैठक मे राजकुमार, अनिल त्रिपाठी, संजय, बिनोद, संदीप, आनन्द, मनोज श्रीवास्तव, हिरू, बिरू, राजेश, मुमताज अहमद, हसन शाहनवाज, असगर , प्रवीण, राजेन्द्र, राजकिशोर, प्रखर, हरेन्द्र आदि उपस्थित रहे। संचालन महामंत्री बब्बन यादव ने किया।

Breaking News

14 करोड़ की लागत से इको पर्यटन विकास कार्य का शुभारंभ

सुरहाताल किनारे मैरीटार गांव में पर्यटन विभाग की ओर से 14 करोड़ की लागत से इको पर्यटन विकास कार्य का शुभारंभ हुआ। विधायक प्रतिनिधि शांत स्वरूप सिंह गुड्डू ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कार्य का श्रीगणेश किया। सुरहाताल किनारे एक दर्जन से अधिक प्रोजेक्ट पर कार्य होगा।

Breaking News

पुलिस भर्ती परीक्षा : डीएम-एसपी करते रहे परीक्षा केंद्रों का चक्रमण

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा शुक्रवार से कड़ी व्यवस्था के बीच शुरू हो गई है। शुक्रवार को यह परीक्षा दो पालियों में संपन्न हुई। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व एसपी विक्रांतवीर दोनों पालियों में पूरी परीक्षा के दौरान गतिशील रहे।दोनों अधिकारी सुबह की पाली में सबसे पहले राजकीय महिला डिग्री कॉलेज नगवा गए। वहां सभी कमरों में जाकर परीक्षा का जायजा लिया। वहां से सतीश चंद्र कॉलेज आए और वहां भी बारीकी से परीक्षा का निरीक्षण किया.

Breaking News

नहीं रहे दिग्गज कांग्रेसी नेता डॉ. भोला पाण्डेय

द्वाबा (बैरिया) के पूर्व विधायक एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव डॉ. भोला पांडेय नहीं रहे। उन्होंने शुक्रवार की सुबह गोमती नगर स्थित आवास पर अंतिम सांस ली। पिछले कुछ समय से वे बीमार चल रहे थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही चहुंओर शोक की लहर दौड़ गई। लोगों ने उन्हें सच्चा कोंग्रेसी नेता बताया.

Breaking News

मेडिकल कालेज की राह के रोड़े खत्म, जेल की जमीन पर ही बनेगा मेडिकल कॉलेज भवन

जनपद में बहुप्रतीक्षित मेडिकल कालेज बनाए जाने का मार्ग अब पूरी तरह से प्रशस्त हो गया है। जी हां, शासन ने जिले में मेडिकल कालेज बनाने के लिए इसका प्रस्ताव कैबिनेट में लाने का आदेश दे दिया है। ऐसे में सब कुछ ठीक रहा तो इसका प्रस्ताव तत्काल पास कर इसके शिलान्यास की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी.

Breaking News

पुलिस भर्ती परीक्षा : डीएम एसपी ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण, तैयारियों का लिया जायजा

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व एसपी विक्रांतवीर ने बुधवार को शहर में स्थित परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने केंद्र व्यवस्थापक व सम्बन्धित अधिकारियों से वहां की व्यवस्था सम्बन्धी विस्तृत जानकारी ली। कहा कि सीसीटीवी हर समय क्रियाशील होना चाहिए। परीक्षा की जो गाइडलाईन है, उसके हिसाब से ही परीक्षा की पूरी कार्यवाही होगी। पूरी परीक्षा के दौरान जो दायित्व मिले है, पूरी तत्परता से उसका निर्वहन सभी अधिकारी करेंगे।

Breaking News

जेल का फाटक खुला, सेनानियों का जत्था प्रतीकात्मक रूप से जेल से बाहर निकला

बलिया बलिदान दिवस के मौके पर जेल का फाटक खुला और जनपद के एक मात्र जीवित सेनानी पं राम विचार पाण्डेय के नेतृत्व में सेनानियों का जत्था प्रतीकात्मक रूप से जेल से बाहर निकला। जेल से बाहर निकलते समय पं राम विचार पाण्डेय के एक तरफ परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, तो दूसरी तरफ अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी थे। इसके अलावा तमाम सेनानियों के परिजन व जनपद के वरिष्ठ लोगों ने इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

Breaking News

रंगमंच पर एक पुनः जीवंत हुआ बलिया का बागी इतिहास

बलिया बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर कलेक्ट्रेट स्थित गंगा बहुद्देशीय सभागार में आशीष त्रिवेदी द्वारा लिखित और निर्देशित नाटक ‘क्रांति 1942@ बलिया ‘का मंचन किया गया। संकल्प साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था बलिया के रंगकर्मियों ने 1942 की क्रांति में बलिया की भूमिका को शानदार तरीके से मंच पर प्रस्तुत किया। प्रस्तुति के दौरान कई बार दर्शक और कलाकार एकाकार होते नजर होते दिखे। मंच से जब क्रांतिकारी नारा लग रहा था तो दर्शकों ने भी उसमें अपनी आवाज़ मिलाई। 18 अगस्त 1942 में हुए बैरिया शहादत, 16 अगस्त को बलिया सब्जी मंडी में गोली कांड जैसे दृश्य को देख कर दर्शक उद्वेलित हो उठे। जानकी देवी के नेतृत्व में बलिया कलेक्ट्रेट पर महिलाओं ने जब तिरंगा फहराया तो दर्शक दिर्घा तालियों से गूंज गया। 19 अगस्त 1942 को क्रांति मैदान से आजादी की घोषणा हुई तो भृगु बाबा की जयघोष से गंगा बहुउद्देशीय सभागार गूंज उठा.

Breaking News

Kolkata trani docter rape case: आईएमए के आह्वान पर पुरे दिन ठप रहीं ओपीडी व स्वास्थ्य सेवाएं

कोलकाता के महिला चिकित्सक बलात्कार व हत्या के प्रकरण में न्याय की मांग को लेकर मुखर हुए आईएमए के चिकित्सकों ने अपनी ओपीडी सेवाएं बंद करके जिला चिकित्सालय व। जिला महिला चिकित्सालय में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकारी अस्पतालों की ओपीडी सेवाएं बंद कराकर, चौक शहीद पार्क स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष धरने पर बैठ गए। इस मौके पर धरना सभा को इंडियन डेंटिस्ट एसोसिएशन, यूपीएमएसआरए तथा पीएमएस के चिकित्सकों ने पुरजोर समर्थन दिया.