स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना अंतर्गत मुरली मनोहर टाउन संतकोत्तर महाविद्यालय बलिया में पीजी के छात्र/छात्राओं को टेबलेट का वितरण किया गया I कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर रवीन्द्र नाथ मिश्र ने कियाI इस दौरान कुल 424 छात्र छात्राओं ने टेबलेट पाकर चेहरे खिल उठे. छात्रों ने प्रसन्नता व्यक्त किया. इस अवसर पर डॉ. ओम प्रकाश सिंह, प्रोफेसर भागवतप्रसाद, प्रो दयाला नंद राय, डॉ धीरेंद्र कुमार, डॉ अखिलेश प्रसाद, डॉ. अजय पांडेय, प्रो बृजेश सिंह, प्रो संजय त्रिपाठी डॉ.राकेश सिंह, डॉ कौशल पांडेय डॉ सुधा राणा , डा अवनीश पांडेय, डा. राहुल पांडेय, डा अभय नारायण राय एवम डा मुकेश वर्मा तथा अन्य शिक्षक एवं सहयोगी कर्मचारी गण उपस्थित रहे। प्रोफेसर अशोक कुमार सिंह संयोजक ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया
Month: June 2024
सनबीम स्कूल: शिक्षकगणों ने की योगासन के विभिन्न मुद्राएं
परमात्मा से जुड़ने, शरीर को चुस्त – दुरुस्त व स्वस्थ रखने के निमित्त भारत की प्राचीनतम शैली योग आज विश्व के कोने-कोने में अपनी धाक जमाये हुए है। भारत के प्रयास से ही यह विश्व दिवस का रूप ले चुका है। योग, प्राणायाम, व्यायाम या सैर आदि हेतु यदि आप अपने व्यस्त दिनचर्या से कुछ समय निकालते हैं तो यह स्वस्थ रहने का सबसे सहज व अनमोल साधन है। यह बातें योग दिवस के अवसर पर अगरसंडा स्थित सनबीम स्कूल के निदेशक डॉ कुंवर अरुण सिंह ने कहीं।
सेशन हाउस में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया अशोक कुमार-सप्तम की अध्यक्षता में शुक्रवार को सेशन हाउस सिविल लाईन बलिया में योग शिविर आयोजित किया गया। जिसमें योग शिक्षक सर्वेश कुमार, वेद प्रकाश प्रभारी पतंजलि योग समिति एवं वरिष्ठ योग शिक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा न्यायालय के समस्त न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण एवं तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को योगाभ्यास कराया।
रिश्वत लेने के आरोप में सीएमओ का स्टेनो गिरफ्तार
फाइल निस्तारित करने के नाम पर 40 हजार रुपये घूस लेते हुए गुरुवार को एंटी करप्शन वाराणसी की टीम ने सीएमओ आफिस के चर्चित स्टेनो अनिल चौबे को रंगेहाथ दबोच लिया। टीम के लोगों ने अनिल चौबे से कड़ाई के साथ पूछताछ की। इसके बाद उसे लेकर टीम के लोग शहर कोतवाली में पहुंचे जहां कागजी कार्रवाई पूरी की गई। इस कार्रवाई से पूरे सीएमओ आफिस के कर्मचारियों में हड़कम्प मचा हुआ है।
अधिवक्ता वरुण के असि. डिफेंस काउंसिल नियुक्त होने पर ख़ुशी
। दुबहर क्षेत्र के सहोदरा निवासी वरुण कुमार पांडेय अधिवक्ता को असिस्टेंट डिफेंस काउंसिल नियुक्त होने पर जिला एवं सत्र न्यायालय के अधिवक्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त किया है. श्री पांडेय ने बताया कि शासन के मंसा के अनुरूप हमारा उद्देश्य यही है कि जितने भी लोग न्याय से वंचित है, उनको न्याय दिलाना ही पहली प्राथमिकता है। बधाई देने वालों में क्रिमिनल एंड रिवेन्यू बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र नाथ मिश्रा वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक सिंह, अमित चौबे, विनय तिवारी, पंकज गुप्ता, नंदलाल सिंह, कमलेश चौबे, कुलदीप दुबे, विपिन कुमार आदि रहे।
किसानों को बैंक या एटीएम जाने की जरुरत नहीं : पीएमजी कृष्ण कुमार यादव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने वाराणसी में आयोजित ‘किसान सम्मान सम्मेलन’ में 18 जून को ज्यों ही ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ योजना की बहुप्रतीक्षित 17वीं किस्त जारी की तो किसानों और उनके परिवारजनों की बांछें खिल गईं। प्रधानमंत्री ने एक क्लिक से डीबीटी माध्यम से देशभर के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में सीधे 20 हजार करोड़ की धनराशि ट्रांसफर की।
कटहल तोड़ने के विवाद में चले ईंट पत्थर, दोनों पक्ष के 10 लोग घायल
प्रशासन के मनाही के बावजूद विवादित जमीन में लगे पेड़ से कटहल तोड़ने को लेकर दो पक्षों में पहले कहासुनी हुई, इसके बाद दोनों पक्ष में जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान जमकर चले ईंट पत्थर में दोनों पक्षों से करीब 10 लोग घायल है। एक पक्ष, दूसरे पक्ष पर तमंचा से गोली चलाने का आरोप लगाया है। घटना बैरिया थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव की है।
चिलचिलाती गर्मी से जल्द मिलेगी राहत, 17 जून से इन राज्यों में होगी बारिश, जानें IMD का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी और हीटवेव से लोगों का हाल बेहाल है. लोग घर से निकलते ही लू की चपेट में आ जा रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इसके साथ ही कई जगहों पर भीषण लू का अलर्ट भी जारी किया है. लेकिन मौसम विभाग ने 17 और 18 जून को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में बारिश के आसार जताए हैं. बारिश के साथ-साथ 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है. हालांकि बारिश होने के एहसास से लोग रोमांचित हो रहे. भीषण लू व हीट वेब ने आमजन का जीना मुहाल कर दिया है. ऐसे में हर कोई बारिश का इंतजार कर रहा है.
युवक पर जानलेवा हमला के मामले में पुलिस नहीं कर रही गिरफ्तारी, एसपी से शिकायत
फेफना थाना क्षेत्र के अगरसंडा स्थित सनबीम स्कूल के पास बीते दिनों एक युवक पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया था. इस मामले में फेफना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद कोई गिरफ्तारी नहीं कर सकी है. पुलिस कार्यशैली से नाराज पीड़ित व गांव के लोगों ने एसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग की है. बावजूद इसके कोई कार्रवाई न किया जाना एक रहस्य बना हुआ है.