भीषण गर्मी के चलते यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी से हाहाकार मचा हुआ है. पूर्वांचल सहित प्रदेश के अधिकांश जनपदों में अधिकतम तापमान 50 से 51 डिग्री के बीच पहुंच चुका है। दिन के साथ साथ रात में भी लोगों को पसीने छूट रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग ने राहत भरी खबर दी है। अरब सागर में एक बार फिर चक्रवात की स्थिति बन रही है, जिससे ठंडी हवाएं चलेंगी और बादल बरसेंगे। आइए जानते हैं कि आईएमडी का ताजा अपडेट क्या है?अरब सागर में चक्रवाती तूफान की स्थिति उत्पन्न होने से उत्तर भारत के राज्यों में भीषण गर्मी से राहत मिलने के आसार है।
Month: May 2024
नारद के बयान पर विधायक रिजवी का करारा पलटवार
नारद राय द्वारा अनाप शनाप बयान देना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं जिस समाजवादी पार्टी ने उन्हें फर्श से उठा कर अर्स तक पहुंचाई उसमे ताला लगाने की बात कहना छोटा मुंह बड़ी बात हैं समाजवादी पार्टी किसी एक आदमी के बूते खड़ी नही हैं बल्कि लाखो लाख कार्यकर्ताओं के त्याग और बलिदान के बल पर खड़ी हैं। उक्त बाते समाजवादी पार्टी के प्रांतीय सचिव और सिकंदरपुर के विधायक मु.जियाऊदीन रिजवी ने मंगलवार को जारी अपने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा.
भाष्कर तेवर तल्ख़ : पारा पहुंचा 45 के पार, जून में होगी झमाझम बारिश
देश भर के अधिकतर राज्यों में चिलचिलाती गर्मी से आमजन परेशान है. राजधानी में तेज हवाएं चलने से को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली है. उमस के कारण 41 डिग्री तापमान में भी भी 50 डिग्री सेल्सियस जैसी गर्मी महसूस की गई. आलम यह है पारा सभी रिकॉर्ड तोड़कर 48 डिग्री तक गर्मी का एहसास करा चुका है.
चिलचिलाती धूप के बीच लोग पसीने से भी भीगते नजर आए.
एनजीटी के आदेशों को ठेंगा, अब भी कटहल नाला में बेखौफ़ गिरा रहे सीवेज का पानी
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेशों को ठेंगा दिखाकर गंगा को मैला करने का क्रम लगातार जारी है। बलिया के कटहल नाला ने गिर रहे सीवेज का गन्दा पानी ट्रीट करने या उसे रोकने की दिशा में न तो नगरपालिका प्रशासन ही कोई सख्त कदम उठा रहा है न तो UPPCB के अफसरों ने उसे रोकने की दिशा कोई ठोस क़वायद की है. कटहल नाला के जरिये हर रोज गंगा में जाने वाला गन्दा पानी कब रुकेगा. ये तो जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी भी नहीं बता पा रहे हैं. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ( एनजीटी ) के आदेशों का पालन करवाने के लिए महकमे के आला अफसर अब भी गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं।
सनबीम स्कूल बलिया के एनसीसी कैडेटों द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली
बलिया के सनबीम स्कूल में विद्यार्थियों को पुस्तकीय ज्ञान के साथ साथ सामाजिकता एवम मौलिक कर्त्तव्यों का बोध भी समय समय पर कराया जाता रहा है। इसी क्रम में 1 जून को होने वाले लोकसभा चुनाव के संदर्भ में विद्यालय के 90यूपी एनसीसी बटालियन एवम 93 यूपी एनसीसी बटालियन के कैडेटों द्वारा जिले के नागरिकों को मतदान करने हेतु प्रेरित करते हुए तथा मतदान के महत्व को समझाते हुए मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।
बलिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से दो की मौत
बलिया रेलवे स्टेशन के मेनलाइन पर एक्सलेटर सीढ़ी ब्रिज के सामने दो युवक अप मालगाड़ी की चपेट में आने से कट गए। घटना के बाद दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंच दोनों शवों को कब्जे में लेकर थाने आयी. एक मृतक युवक की शिनाख्त उसके पॉकेट से मिले आधार के अनुसार शशिकांत खरवार 32 वर्ष पुत्र योगेश प्रसाद खरवार निवासी बहादुरपुर देवकली थाना कोतवाली तथा दूसरे मृतक युवक की शिनाख्त सूर्य प्रकाश सिंह 29 वर्ष पुत्र कृष्ण कुमार सिंह निवासी नारायनगढ़ थाना रेवती के रूप में उसके हाथ पर लिखे पत्नी सत्या के नाम से की गई. शिनाख्त मृतक के पिता कृष्ण कुमार सिंह ने की।