उचित मार्गदर्शन में किया गया सतत प्रयास ही सफलता की कुंजी है। सही दिशा एवम सच्ची निष्ठा से किया परिश्रम कभी व्यर्थ नहीं जाता। ऐसे ही कार्यरत विद्यार्थियों हेतु वार्षिक सत्र के अंत में परीक्षा तथा उनके मूल्यांकन पश्चात श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों का उत्साहवर्धन करने हेतु बलिया के सनबीम स्कूल में दिनांक 8 अप्रैल 2024 को प्रोत्साहन (पुरस्कार वितरण कार्यक्रम) का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रसिद्ध शिक्षाविद (नीति आयोग से संबंधित) डॉ राबिया भाटिया द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि महोदया को विद्यालय सचिव श्री अरुण कुमार सिंह,निदेशक डॉ कुंवर अरुण सिंह,तथा प्रधानाचार्य डॉ अर्पिता सिंह द्वारा पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
Month: April 2024
जमुना राम मेमोरियल स्कूल का वार्षिक परिणाम घोषित
जमुना राम मेमोरियल स्कूल, चितबड़ागांव बलिया ने अपने वार्षिक परिणाम घोषित किए। जिसमें स्कूल के अभिभावक एवं उनके बच्चे बढ़ चढ़कर भाग लिया। शिक्षकों ने छात्रों की प्रगति पर चर्चा की और उन्हें सलाह दी। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक प्रोफ़ेसर धर्मात्मा नंद एवं प्रबंध निदेशक तुषार नंद ने टॉपर्स को पुरस्कृत कर सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए मंगल कामना किया. अपने मेहनत का प्रतिफल पाकर छात्रों के चेहरे चमक गए
तनाव की वजह से होता है गैस्टिक: डा. सौम्यालीन
गैस की बीमारी यानि गैस्टिक होना अब सामान्य हो गया है। यह तनाव की वजह से होता है। इसके अलावा सुबह विलंब से जगने, खाली पेट चाय पीने, फास्ट फूड खाने और तैलीय या मिर्च-मसालायुक्त भोजन करने से गैस्टिक होता है। ज्यादा देर भूखे रहने पर अम्ल का स्राव भी होता है। लगातार महीनों ऐसा होने पर गैस्टिक हो जाता है। यह बातें हेरिटेज हास्पीटल वाराणसी से पधारें डां सौम्या लीन राय, डीएम गैस्ट्रोइंट्रोलॉजिस्ट ने रविवार को सदर अस्पताल रोड स्थित दवा संघ बलिया द्वारा आयोजित प्रश्न पहर में पाठकों के सवालों का जवाब देते हुए कही।
अचानक सादे वेश में पहुंचे अफसरों ने पकड़ लिया 1220 केन एक्सपायर्ड बीयर
शहर कोतवाली थाना पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 1220 केन (610 लीटर) एक्सपार्यड बीयर बरामद किया गया। पुलिस ने दोनों बदमाशों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया।पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम को मुखबिर ने सूचना दी कि आर्य समाज रोड माल गोदाम तिराहे के पास स्थित बीयर की दुकान में ओवर रेट बीयर की बिक्री हो रही है।
सनबीम स्कूल के प्रोत्साहन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में होगा दिग्गजों का आगमन
बलिया जिले के अगरसंडा ग्राम स्थित सनबीम स्कूल अपने विद्यार्थियों के हित में कार्य करने के लिए सदैव अग्रसर रहता है। विद्यालय में विद्यार्थियों के कौशल विकास हेतु उन्हें निरंतर उत्साहित किया जाता है। किसी भी कार्य में सकारात्मक उन्नति हेतु कार्य की प्रतिपुष्टि(फीडबैक) एवम सराहना अत्यंत आवश्यक है।इसी को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों को उनकी वार्षिक परीक्षा के मूल्यांकन के उपरांत श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित करने हेतु प्रतिवर्ष प्रोत्साहन का आयोजन किया जाता है।इस वर्ष भी इस कार्यक्रम का आयोजन प्रतिवर्ष की तरह 8 अप्रैल को किया जा रहा है, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बलिया के पुलिस अधीक्षक श्री देव रंजन वर्मा तथा कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण विशिष्ट अतिथि के रूप नीति आयोग से संबंधित ई डी वेब स्टूडियो चैनल एंड मॉक की संस्थापक डॉ राबिया भाटिया को आमंत्रित किया गया है।
LokSabha Election: यूपी की इस सीट को प्रत्याशी का इंतजार, सपा- बसपा और भाजपा ने अभी तक नहीं खोले पत्ते
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। वाराणसी समेत आसपास के कई जिलों में राजनीतिक पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी है। वहीं अभी भी कुछ सीटें हैं जहां प्रत्याशियों के एलान का इंतजार है। बलिया संसदीय सीट के लिए भाजपा के अलग अलग उम्मीदवार अपना टिकट सेट होने का दावा ठोंक रहे है. सबसे अधिक परेशान उम्मीदवारों के समर्थक हैं. अपनी प्रतिष्ठा दांव पर लगा दे रहे है. यहाँ तक टिकट मिलने के दवे के साथ सट्टेबाजी भी जोरों पर है.
जमुनाराम स्कूल की छात्रा सिद्धि गुप्ता सैनिक स्कूल के लिए चयनित, विद्यालय ने दिया सम्मान
जमुनाराम मेमोरियल स्कूल की प्रतिभाशाली छात्रा सिद्धि गुप्ता का चयन उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल गोरखपुर में होने पर विद्यालय परिवार के साथ ही शुभेच्छुओं में हर्ष का माहौल व्याप्त है। विद्यालय प्रबंधन ने छात्रा सिद्धि गुप्ता को एक सादे समारोह में स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया है.
छात्रा सिद्धि गुप्ता का चयन उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल गोरखपुर में हुआ है।
बागी धरती से विकास के नाम पर ताल ठोंकेंगे कैप्टन वैभव
बलिया : जिले की बागी धरती से संसदीय सीट पर ताल ठोंकने के लिए भारतीय जननायक पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कैप्टन वैभव सिंह ने राजनीतिक गालियारे में सुर्खियों में है. बलिया की राजनीति में विकास मुद्दे पर ताल ठोंकने की तैयारी कर रहे कैप्टन वैभव सिंह ने विशेष भेंटवार्ता में अपने राजनीति करियर का खुलासा करते हुए बताया कि वे बागी धरती का अनदेखा किये जाने से काफ़ी नाराज है. कहा जिस तरह से आजादी के आंदोलन में बलिया का नाम स्वर्णिम अक्षरों में अंकित है. उस हिसाब से जिले का चातुर्दीक विकास नहीं हो पाया है. एक सवाल के जवाब में बताया कि जिस जिले ने प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जैसा सपूत पैदा किया हो. उस जिले की इतनी बदतर हालत हो, इसके लिए कहीं न कहीं हमारे राजनेता तथा राजनैतिक दुर्व्यवस्था जिम्मेदार है.
विदाई एवं सम्मान समारोह में आगे बढ़ने की नसीहत
कम्पोजिट विद्यालय चिलकहर नंबर एक पर कक्षा आठवीं के बच्चों के लिए विदाई एवं सम्मान समारोह सह नवीन शैक्षणिक सत्र 2024-25 का शुभारंभ एवं प्रवेशोत्सव कार्यक्रम उत्साह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी, चिलकहर हिमांशु सिंह रहें। अन्य अतिथियों में एआरपी , अभिभावक गण एवं अन्य ग्रामवासी रहें।