संघर्ष जीवन की एक कसौटी है जो अंत में विजय का द्वार खोलती है और समस्या का समाधान करती है। संघर्ष का जीवन जीना है तो भूल को भूलना सीखना होगा। प्रतिशोध के कटु परिणाम ही आते हैं। इसलिए क्षमा सहज-सरल जीवनशैली का मूल मंत्र है। यह बातें बलिया के वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद कुमार दुबे ने बातचीत के दौरान बतायी.
Month: April 2024
जिला अस्पताल : अफसरों की उदासीनता से चर्म रोग विभाग बना अखाड़ा
प्रशासनिक उदासीनता के चलते जिला चिकित्सालय का चर्म रोग विभाग अखाड़ा बनता जा रहा है. आलम यह है की बिना डिग्री वाले डॉक्टर को चर्म रोग विभाग का चैंबर सौंप दिया गया है. जबकि वैध डिग्रीधारी चिकित्सक इधर-उधर भटक रहे है. उन्हें कभी कालरा वार्ड तो कभी ट्रामा सेंटर में बैठा दिया जा रहा है. इससे जिला चिकित्सालय में तैनात चिकित्सक तो नहीं समझ पा रहे है. वहीं मरीज भी परेशान होकर भटक रहे है.
पेशकार के बाद तहसीलदार ने दी तहरीर, दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बैरिया तहसीलदार न्यायालय से गायब 85 मुकदमों की पत्रावलियां व पेशी बही प्रकरण में शुक्रवार की देर शाम तहसीलदार सुदर्शन कुमार की तहरीर पर तहसीलदार कोर्ट के पेशकार ओम प्रकाश पटेल व अनुदेशक मनोज कुमार के खिलाफ धारा 409 आईपीसी का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। इस प्रकरण में मुकदमा दर्ज होने के बाद राजस्व कर्मियों में हड़कंप मच गयी है.
बलिया जिले के बैरिया तहसीलदार कोर्ट से एक साथ 85 फाइलें हुईं गायब, अफसरों में हड़कंप
बैरिया के स्थानीय तहसीलदार कोर्ट से फाइलें गायब होने का मामला प्रकाश में आया है। यहां तहसीलदार कोर्ट से 1-2 नहीं बल्कि 85 फाइलें गायब हो गई हैं। इस मामले में तहसीलदार के पेशकार ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस अब मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। जानकारी के मुताबिक, तहसील के तहसीलदार न्यायालय से जमीन आदि से जुड़े मुकदमों की करीब 85 फाइलें गायब हो गयी हैं। इसकी जानकारी होते ही महकमे में खलबली मच गयी।
जल” से चलेगा बिजनेस, बिल्डर्स ने भांप लिया है भविष्य
भारत के ज्यादातर खासकर बड़े शहरों में पानी की समस्या बढ़ रही है. पिछले दिनों बैंगलोर की हालत हम सबके सामने ही थी. ऐसे में बडे़ शहरों में बिल्डर्स ने इस समस्या के भविष्य को भांप लिया है. यही कारण है कि वह समझ गए हैं कि अगर मकान बेचना है तो सबसे ज्यादा केंद्र में पानी की व्यवस्था ही होगी. प्लैट्स या प्रॉपर्टी की कीमत और लोकप्रियता लग्जरी से ज्यादा “पानी” की व्यवस्था पर निर्भर होगी. ब्रोकर्स ने साफ कहना शुरू कर दिया है कि घर के खरीददारों का पहला सवाल पानी को लेकर ही है. यही कारण है कि बड़े बिल्डर्स ने तो पानी की व्यवस्था को लेकर इंतजाम शुरू कर दिए हैं. इसके लिए ये काम शुरू भी हो गए हैं.
बलिया के चार युवाओं ने यूपीएससी में परचम लहराया
बलिया : संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इन परिणामों में कुल 1,016 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है। UPSC देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा में बलिया के युवाओं ने भी परचम लहराया है।सफल हुए 1016 युवाओं में बलिया के जयबिंद कुमार, निवेदिता चंद्र और मोनिका श्रीवास्तव का नाम भी शामिल है। UPSC परीक्षा में मोनिका श्रीवास्तव को 455वीं, जयबिंद कुमार को परीक्षा में 557वीं और निवेदिता को 1008वीं रैंक हासिल हुई है।तीनों ही युवाओं की इस उपलब्धि पर उनके परिवार में हर्ष का माहौल है।
सिर्फ ब्रांड के भरोसे नहीं चलेगा काम, मेहनत तो लगेगी
चुनावी महौल पूरा गरम हो चुका है और पहले चरण की तैयारी भी पूरी हो चुकी है. जल्द ही पहले Slip का प्रचार भी बंद हो जाएगा और उम्मीदवारों की किस्मत EVM मशीन में कैद हो जाएगी. लेकिन, बाकी के छह चरणों की तैयारी तो करनी होगी. इन चुनावों की खास बात यह है कि पक्ष हो या विपक्ष सभी राष्ट्रीय स्तर पर ही मुद्दों को समेट कर चुनाव लड़ना चाहते हैं.
आमजन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की उल्टी गिनती शुरू : रामगोविंद
जांच एजेंसी द्वारा छापा, फिर चुनावी बांड के नाम पर अकूत धनवसूली का दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला उजागर हो जाने की वजह से आम आदमी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई। इसे लेकर प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार पूरी तरह हताश हो गई है। इसी हताशा में लोगों का ध्यान हटाने लिए प्रधानमंत्री और उनकी सरकार देश के लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला कर रही है। यह बातें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने शुक्रवार को विज्ञप्ति जारी कर कही।