भृगुनगरी के बेटे व चितबड़ागाव कस्बे के शक्तिपीठ नेत्र चिकित्सालय तथा सिंह आई केयर हॉस्पिटल संभई अमेठी के प्रबंध निदेशक एवं नेत्र विशेषज्ञ डॉ. अम्बरेश प्रताप सिंह को उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने उत्कृष्ट नेत्र सेवा के स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया है.
Month: March 2024
महाशिवरात्रि : नगर में भूत-पिचास व गाजे-बाजे संग निकाली शिव बारात
देवाधिदेव महादेव की आराधना का पावन पर्व महाशिवरात्रि शुक्रवार को श्रद्धा, उल्लास से मनाया जाएगा। भोर से ही शिवालयों में हर-हर महादेव की गूंज रही। श्रद्धालु स्नान-दान के साथ शिवालयों में भगवान भोलेनाथ का अनुष्ठान पूजन, रुद्राभिषेक, जलाभिषेक और शिवस्त्रोत का पाठ किया. शाम को बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर से शिव बारात निकाली गयी. मंदिर में बाबा का नछू नहावन व परीछावन किया गया. जिला मुख्यालय स्थित बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर परिसर से शिव बारात निकाली गई। इस विभिन्न मनमोहक झांकियां लोगों को बरबस ही अपनी तरफ आकर्षित कर रही थी। शिव बारात में भुत प्रेत भी नाचते गाते रहे.
महाशिवरात्रि : भृगुनगरी में शिवालयों से गुंजायमन हुआ हर हर महादेव
महाशिवरात्रि के अवसर पर शुक्रवार को जनपद में चहुंओर हर-हर महादेव की गूंज रही। जलाभिषेक के लिए शिवालयों में भोर से देर शाम तक शिवभक्तों का तांता लगा रहा। पुलिस प्रशासन कि तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पर्व धूमधाम से महाशिवरात्रि का पर्व मनाया गया। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों में उत्साह छाया रहा। शाम के समय नगर के बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर से गाजे बाजे के साथ भव्य शिव बारात निकाली गई. जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने भाग लिया इस दौरान गैर जनपद से आए कलाकारों ने देशभक्ति प्रस्तुति देकर सभी लोगों को मंत्र मुक्त कर दिया नगर में शिव बारात के भ्रमण के बाद पुनः मंदिर परिसर पहुंचकर शिव विवाह कार्यक्रम डेढ़ साल शुरू किया गया जहां महिलाओं ने मंगल गीत भी गए.
सीजेएम कोर्ट ने तत्कालीन सदर तहसीलदार निखिल शुक्ला समेत छः कर्मियों के विरुद्ध केस दर्ज करने का दिया आदेश
सदर सदर तहसील में तैनाती के दौरान विवादों से गहरा नाता रखने वाले तहसीलदार निखिल चंद शुक्ला पर कोर्ट की निगाह आखिर पड़ ही गयी. ओवरराइटिंग तथा पोर्टल की तिथियां में भिन्नता पाए जाने के मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शांभवी यादव की अदालत में तत्कालीन सदर तहसीलदार निखिल चंद शुक्ला सहित 6 विभागीय कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है.बता दे की वर्तमान में तहसीलदार निखिल शुक्ला बांसडीह तहसील में तैनात है.
बागी माटी की बेटी डॉ शैलेश को मिला देश का सर्वोच्च संगीत क्षेत्र का सम्मान
बागी धरती की यशस्वी बेटी विदुषी श्रीमती डॉ शैलेश श्रीवास्तव को देश का सर्वोच्च संगीत क्षेत्र का सम्मान ‘संगीत नाटक अकादमी रत्न’ अवार्ड प्राप्त होने पर जिले के साथ बलिया कि माटी से जुड़े साहित्य एवं नाट्य प्रेमियों में बहुत ही हर्ष व्याप्त है। बलिया कि इस महान सम्मान पाने वाली बेटी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नवाजा है. बलिया का सर गौरव से ऊँचा करने वाली बेटी को बधाई देने वालों का ताँता लगा हुआ है.
सनबीम बलिया में नन्हें नौनिहालों का हुआ दीक्षांत समारोह
नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय सनबीम स्कूल में केजी द्वितीय के छात्रों का दिक्षांत समारोह बड़े ही धूमधाम से आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ अजित सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित किया और कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ संतुलित आहार और उचित वातावरण देना अति आवश्यक है। वर्तमान समय में बच्चे मोबाइल की तरफ अधिक आकर्षित हो रहे हैं जो उनके चिड़चिड़ापन और मोटापे का कारण बन रहा है।
अब डाकघरों के माध्यम से पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के लिए नि:शुल्क पंजीयन-पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव
अब डाकघरों के माध्यम से पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के लिए पंजीयन किया जा सकता है। इस योजना के पात्र लोगों का सर्वे केंद्र सरकार डाक विभाग के जरिए कर रही है। वाराणसी एवं प्रयागराज परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाक विभाग के पोस्टमैन और ग्रामीण डाक सेवक घर-घर जाकर पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का लाभ बताते हुए सर्वे कर रहे हैं तथा जिन आवासीय घरों में लोग सोलर रूफ टॉप लगवाना चाहते हैं, उनका नि:शुल्क पंजीयन मोबाइल एप के माध्यम से तत्काल कर रहे हैं।पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि पोस्टमैन घर-घर जाकर अपने मोबाइल पर एप्लीकेशन ‘क्यूआरटी पीएम सूर्यघर’ के द्वारा जानकारी जुटा रहे हैं। पंजीयन के लिए ग्राहक का मोबाइल नंबर, ग्राहक का नाम, राज्य, जिला, बिजली वितरण कंपनी, उपभोक्ता खाता संख्या, बिजली बिल की प्रति, घर के रूफटॉप की तस्वीर, सौर स्थापना के लिए उपलब्ध अनुमानित क्षेत्र इत्यादि जानकारी सम्बंधित साइट पर अपलोड कर सोलर रूफटॉप के लिए नि:शुल्क पंजीयन कर रहे हैं। विदित हो कि इस योजना के अंतर्गत एक किलोवाट क्षमता वाले सोलर पैनल के लिए केंद्र सरकार द्वारा 30 हज़ार, दो किलोवाट क्षमता वाले सोलर पैनल के लिए 60 हज़ार जबकि तीन या उससे अधिक किलोवाट क्षमता वाले सोलर पैनल के लिए 78 हजार की सब्सिडी दी जाएगी, जिससे क्रमशः औसतन 0-150, 150-300, 300 यूनिट से अधिक बिजली उत्पादन किया जा सकता है|गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने हाल ही में बिजली बचाने और विद्युत के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लिए यह योजना शुरू की है एवं अंतरिम बजट में लोगों को हर माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की है। योजना के तहत एक करोड़ घरों पर बिजली के लिए सोलर सिस्टम लगाने का एलान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने किया था। इस योजना के तहत घरों की छत पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। इससे सूर्य की किरणों की मदद से बिजली का उत्पादन होगा। अधिक से अधिक घरों तक इस योजना का लाभ पहुंचे इसके लिए डाक विभाग को नोडल एजेंसी बनाया गया है।
ड्रोन और गोपनीय माध्यम से बारात में शामिल लोगों पर रखी जाएगी पैनी नजर
महाशिवरात्रि बारात उत्सव/जुलूस को सकुशल संपन्न कराने को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक मंगलवार को जिलाधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। जिलाधिकारी ने इसमें एक-एक कर सभी बारात /जुलूस आयोजकों से बातचीत कर उनकी समस्याएँ सुनी और पूरी ज़िम्मेदारी के साथ समाधान कराने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। साथ ही आयोजकों को सुरक्षा व अन्य व्यवस्था के दृष्टिगत जरूरी सतर्कता बरतने के लिए कहा। ज़िलाधिकारी ने जनपद के विभिन्न 29 मंदिरों, जहां से बारात/ जुलूस निकालना है, वहां की सड़कों के गड्ढे को भरने, लटके तार को सही करने व साफ सफाई सहित अन्य समस्याओं को देखकर उसे तत्काल दूर कर लेने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया।
बेसिक शिक्षा के अफसरों के तानाशाही फरमान से शिक्षकों में भड़का आक्रोश, दे डाली चेतावनी
बेसिक शिक्षा परिषदीय विद्यालयों को विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये टैबलेट के माध्यम से विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों की उपस्थिति तथा मध्याह्न भोजन की सूचना ऑनलाइन भेजने का दबाव विभागीय अधिकारियों द्वारा डाला जा रहा है। विभागीय अधिकारियों द्वारा शिक्षकों के साथ अमर्यादित व्यवहार तथा वेतन रोकने जैसी कार्यवाही की जा रही है। विभाग द्वारा केवल टैबलेट उपलब्ध कराया गया है परन्तु टैबलेट को सक्रिय करने हेतु सरकारी सिम कार्ड उपलब्ध नही कराया गया है। चेताया कि यदि शिक्षकों का उत्पीड़न बंद करते हुए उपरोक्त माँगों का शीघ्र निराकरण नही किया जाता है तो जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं शिक्षा निदेशालय लखनऊ पर धरना देना शिक्षकों की बाध्यता होगी, जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व विभाग का होगा।