मुख्य चिकित्साधिकारी बलिया डॉ विजयपति द्विवेदी ने बुद्धवार को जिला मुख्यालय पर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग कार्यक्रम 2023-24 में जनपद के अंदर महिला पुरुष नसबंदी में जिले के समस्त सीएचसी पीएचसी में प्रथम स्थान पर पाए जाने पर सिकंदरपुर सीएचसी के चिकित्सक डॉ. अंशुमान को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया. इसके अलावे क्वालिटी इंश्योरेंस कार्यक्रम में कायाकल्प के अंतर्गत वर्ष 2022-23 में भी उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
Month: March 2024
नसबंदी अभियान में उत्कृष्ट कार्य के लिए एसपी सिटी हॉस्पिटल के डॉ. ए.के. गुप्ता को सीएमओ ने किया सम्मानित
मुख्य चिकित्साधिकारी बलिया डॉ विजयपति द्विवेदी ने बुद्धवार को जिला मुख्यालय पर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग कार्यक्रम 2023-24 में जनपद के अंदर महिला पुरुष नसबंदी में प्रथम स्थान पर पाए जाने पर एसपी सिटी हॉस्पिटल के संचालक एवं आइएमए के सचिव डॉ. ए. के. गुप्ता को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया.
जिला जज संग डीएम और एसपी ने किया जिला जेल का औचक निरीक्षण
जिला जज अशोक कुमार सप्तम, जिलाधिकारी रवींद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभारी कारागार अधीक्षक(जेलर) से जेल की व्यवस्था के बाबत गहन पूछताछ की और आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कहा कि जेल मैनुअल के हिसाब से ही यहां की पूरी व्यवस्था संचालित होनी चाहिए।
अगर ऐसा होगा तो ई डी के लिए भी 10 वकील आ जाएंगे… केजरीवाल की याचिका और कोर्ट रूम में क्यों गुस्सा हुए ASG राजू?
दिल्ली शराब घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और इस सिलसिले में एक ट्रायल कोर्ट द्वारा पारित रिमांड आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर बुधवार को सुनवाई हुई. हाईकोर्ट ने अरविंद केजरीवाल और ईडी की तरफ से दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला 4 बजे तक के लिए सुरक्षित रख लिया है. कोर्ट ने कहा है कि वह आदेश वेबसाइट पर अपलोड़ होगा. बताया जा रहा है कि केजरीवाल को अंतरिम राहत देने की मांग वाली याचिका पर हाईकोर्ट का आदेश 4.30 से 4.45 के बीच अपलोड हो जाएगा.
दो बाइकों की टक्कर में चार वर्षीय बालक समेत तीन की मौके पर मौत
सिकन्दरपुर थाना के जमुई भांगड़ा मोड़ के समीप दो बाइकों की आमने सामने की टक्कर में चार वर्षीय बालक समेत तीन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक गम्भीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने तीन को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जिले में पुलिस की देखरेख में 1627 स्थानों पर जलायी गयी होलिका, सुबह जमकर हुयी होली
जनपद में 25 व 26 मार्च को होली मनाने को लेकर उहापोह की स्थिति बनी हुई है। हालांकि जनपद में कुछ स्थानों पर 25 तो कुछ कस्बा व ग्रामीण क्षेत्रों में 26 मार्च को होली मनाने की बात सामने आ रही है। वहीं 24 मार्च को जनपद के 22 थाना अंतर्गत 1627 स्थानों पर होलिका दहन पुलिस की देखरेख में की गयी. इस दौरान पुलिस महकमा एवं खुफिया विभाग अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहा। वहीं जिले के अधिकांश लोगों ने सुबह यानी 25 कों जमकर होली खेला. ग्रामीण व शहरी इलाकों में खूब अबीर ग़ुलाल उड़ाए गए. वही ग्रामीण इलाकों में भी जमकर होली गीत सुनाया गया.
Ballia : राष्ट्रीय सेवायोजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन
बलिया : श्री जमुना राम महाविद्यालय चितबड़ागांव के बहुद्देश्यीय सभागार में रविवार को राष्ट्रीय सेवायोजना के सात दिवसीय शिविर का विधिवत समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि मर्चेंट इंटर कालेज के प्रधानाचार्य राधेश्याम और विशिष्ट अतिथि इंजी. तुषारनंद रहे। इस दौरान छात्र छात्राओं एक से बढ़कर कार्यक्रम की प्रस्तुति दी.