न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या 8 विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट,न्यायाधीश प्रथम कांत की अदालत ने नाबालिक लड़की का अपहरण कर बलात्कार करने के मामले में अभियुक्त दीपक पासी पुत्र संकट पासी निवासी बैरिया बदुरहा टोला थाना बैरिया जिला बलिया उत्तर प्रदेश के खिलाफ दोष सिद्ध पाते हुए अभियुक्त को 25 वर्ष के कठोर करावास व कुल 35000 रुपए के अर्थ दंड से दंडित किया है. अर्थ दंड न देने की दशा में 1 वर्ष अतिरिक्त सश्रम करवास की सजा भुगतनी होगी।
Month: January 2024
अयोध्या के पूजित अक्षत संग अयोध्या आने का निमंत्रण लेकर वीसी, डीएम व सीएमओ से मिले संघ के लोग
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रचनानुसार श्रीराम मंदिर नूतन विग्रह प्राण प्रतिष्ठा गृह जनसंपर्क महाभियान बलिया के नेतृत्व व विश्व हिंदू परिषद के संयोजकत्व में रामलला प्राण प्रतिष्ठा-अक्षत वितरण अभियान के क्रम में श्री राम मंदिर नूतन विग्रह प्राण प्रतिष्ठा महा जनसंपर्क महाभियान समिति बलिया की टोली के सदस्यों द्वारा जन नायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया के मा. कुलपति संजीत कुमार गुप्ता, बलिया के जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार व बलिया के मुख्य चिकित्साधिकारी विजयपति द्विवेदी से भेंट कर उन्हें श्री अयोध्या जी से आये पूजित अक्षत, अयोध्या आने का निमंत्रण-पत्र व श्रीराम मंदिर का चित्र भेंट किया गया। इस मुलाकात का दौरान मा. कुलपति, जिलाधिकार बलिया व मुख्य चिकित्साधिकारी बलिया द्वारा प्रसन्नता जाहिर किया गया तथा सभी ने आगन्तुकों का सम्मान करते हुए इस रामकार्य में सहभागी होने की बात कही।
67 वीं राष्ट्रीय विद्यालय कराटे प्रतियोगिता जालंधर में बलिया का करन दिखयेंगे कौशल
67 वीं राष्ट्रीय विद्यालय कराटे प्रतियोगिता जालंधर मे 6 जनवरी से लेकर 11 जनवरी 2024 तक होने वाली इस प्रतियोगिता मे बलिया सेंट जेवियर्स स्कूल 12वीं के छात्र एवं बलिया शोतोकान कराटे एसोसिएशन के खिलाडी करन सिंह अंडर 19 वर्ष -58 किलो भार वर्ग मे प्रतिभाग करने जा रहा है बलिया शोतोकान कराटे एसोसिएशन के सचिव एवं कोच एल बी रावत ने बताया बताया की करन सिंह 67 वीं राष्ट्रीय विद्यालय प्रतियोगिता मे उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने जा रहा।
बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला करने के साथ ही गोली मारकर किया हत्या का प्रयास
रेवती थाना क्षेत्र के अधिसिझुआ ग्राम पंचायत के गुमानी के डेरा निवासी देवी दयाल यादव (30) पुत्र बिहारी यादव को बुधवार की देर रात में घर में घुसे आधा दर्जन मनबढ़ लोगों ने धारदार हथियार से हमला करने के साथ ही गोली मारकर हत्या का प्रयास किया। गोली देवी दयाल के कंधे में लगी है। जबकि शरीर में कई जगह धारदार हथियार से हमला किया गया है।उक्त घायल के सर पर भी धारदार हथियार से मारकर फाड़ दिया गया है। बुरी तरह से घायल देवी दयाल को बचाने के लिए पूरा परिवार चीखता चिल्लाता रहा। किंतु हमलावर अंधाधुंध देवी दयाल पर वार करते रहे। घायल की पत्नी पुष्पा देवी घर का चाहर दिवारी फांद कर गांव में पहुंची और चिल्लाते हुए अपने पति को बचाने के लिए लोगों से गुहार लगाने लगी। पुष्पा की चीख चिल्लाहट सुनकर ग्रामीण उसके घर के तरफ दौड़े। तब तक सभी हमलावर भाग चुके थे।
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र बलिया शाखा ने छात्राओं के बीच बांटा कंप्यूटर
रामविचार रामरति सरस्वती बालिका विद्या मंदिर रामपुर उदयभान बलिया के प्रांगण में बुधवार को बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र लखनऊ (अंचल) बलिया शाखा द्वारा कंप्यूटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के निदेशक सरदार बलजीत सिंह, बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के कार्यपालक निदेशक आशीष पाण्डेय, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
108 कुंडीय महायज्ञ के पवित्र धुएं से भृगुनगरी का वातावरण हुआ धार्मिक
गायत्री परिवार द्वारा गायत्री शक्तिपीठ महाबीर घाट मार्ग पर आयोजित गायत्री माता प्रतिमा प्राणप्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव और 108 कुंडीय महायज्ञ में बुधवार को देव पूजन के बाद महायज्ञ की आहूति प्रारंभ हुई। यज्ञकुंड से निकले पवित्र धुएं से महर्षि भृगु की नगरी का वातावरण धार्मिक और वेदमय गायत्री मय हो गया।मंगलवार को भव्य कलशयात्रा के बाद बुधवार की सुबह गायत्री शक्तिपीठ परिसर में देव पूजन का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। देव पूजन के बाद परिसर में महायज्ञ की शुरुआत हुई।
हिट एंड रन लॉ में बड़ा अपडेट! अगर ट्रक-बस ड्राइवरों ने यह किया, तो नहीं होगी 10 साल की जेल व जुर्माना
नए ‘हिट एंड रन’ कानून को लेकर देश के विभिन्न भागों में विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। इसके विरोध में बस, ट्रक व कैब ड्राइवर हड़ताल कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, हरियाणा, दिल्ली व पंजाब सहित कई राज्यों में हो रही हड़ताल का असर अब साफ तौर पर सामान्य जनजीवन पर पड़ने लगा है। पेट्रोल पंपों पर वाहनों की भारी भीड़ जमा हो गई है। राजधानी लखनउ में भी पेट्रोल पंपों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें देखी गईं। यही नहीं अगर ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल खत्म नहीं हुई तो बाजार में रोजमर्रा की वस्तुओं की भी किल्लत हो जाएगी। वहीं केंद्र सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों ने नए ‘हिट एंड रन‘ कानून के मामले में बड़ा अपडेट दिया है।
अधिवक्ता स्व. हरेराम के आदर्शो को आत्मसात करने पर बल : जिला जज
क्रिमिनल एंड रेवेन्यू बार एसोसिएशन के सभागार में मंगलवार को वरिष्ठ अधिवक्ता स्व. हरेराम मिश्र के तेलचित्र का अनावरण समारोह आयोजित किया गया. जिसमें आए वक्ताओं ने वरिष्ठ अधिवक्ता स्व. मिश्रा के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. स्व. मिश्र के जीवन शैली को अपने जिंदगी में उतारने पर बल दिया.
प्रेमिका का मोबाइल स्वीच ऑफ मिला तो युवक ने लगायी फांसी
Braking News: नगरा थाना क्षेत्र के डिहवां गांव में एक युवक फांसी का फंदा बनाकर मौत को गले लगा लिया। युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया ? यह स्पष्ट नहीं है। पर चर्चा है कि प्रेमिका का मोबाइल स्वीच ऑफ होने से नाराज युवक ने अपनी इहलीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजने के साथ ही मामले की जांच में जुटी है।