शिक्षा मंत्रालय ने कोचिंग सेंटर को लेकर नया आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि 16 साल से कम उम्र के बच्चों की कोचिंग बंद करने का फैसला किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि आदेश नहीं मानने पर एक लाख का जुर्माना लगेगा।शिक्षा मंत्रालय द्वारा घोषित नए दिशानिर्देशों के अनुसार कोचिंग सेंटर 16 वर्ष से कम उम्र के छात्रों का नामांकन नहीं कर सकते हैं। माध्यमिक विद्यालय परीक्षा में सफलता के बाद ही प्रवेश प्रक्रिया की अनुमति दी जाएगी। साथ ही उन्होंने कोचिंग संस्थानों को भ्रामक वादे करने और रैंक या अच्छे अंक की गारंटी देने पर भी सख्त निर्देश दिया है।
Month: January 2024
डॉ. रामविचार रामरती सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की छात्राओं ने निकाली भव्य शोभायात्रा
श्रीराम मन्दिर नूतन विग्रह प्राण प्रतिष्ठा गृह जनसंपर्क महाभियान समिति के नेतृत्व व विश्व हिन्दू परिषद के संयोजकत्व में राष्ट्र विद्यय भारती बलिया इकाई द्वारा डॉ. रामविचार रामरती सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की बहनों द्वारा नगर में एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो, बालिका विद्यालय से प्रारम्भ होकर कुंवर सिंह चौराहा, स्टेडियम, एनसीसी तिराहा, तिखमपुर, पुनः एनसीसी तिराहा, मिड्ढी चौराहा, टी.डी. कॉलेज चौराहा से होते हुए पुनः बालिका विद्यालय पहुंची। इस शोभायात्रा में अयोध्या, मथुरा काशी का प्रतिनिधित्व कर रही झांकी सबका ध्यान बरबस आकर्षित कर रही थी।
हड़कंपाऊ ठंड: बलिया में तीन दिन और बढ़ी स्कूलों की सशर्त छुट्टी, DM के आदेश पर BSA ने जारी किया आदेश पत्र
बलिया : जिलाधिकारी बलिया के आदेश के क्रम में अत्यधिक ठंड एवं शीतलहर के दृष्टिगत जनपद में कक्षा 01 से 08 तक संचालित समस्त परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक प्राथमिक, कम्पोजिट, कस्तूरबा गाँधी, सी०बी०एस०ई०, आई०सी०एस०ई० व अन्य बोर्ड के माध्यम से संचालित विद्यालय 18.01.2024 से 20.01.2024 तक बन्द रहेंगे। बीएसए मनीष कुमार सिंह ने बताया कि उक्त अवधि में अध्यापक, शिक्षामित्र, अनुदेशक अपने विद्यालय पर उपस्थित रहकर प्रशासकीय कार्य यथा-डी०बी०टी, यू-डायस फीडिंग आदि कार्य सम्पादित करेंगे। उक्त आदेश का अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित किया जाय।
सर्दी समापन की ओर, लेकिन अब पहले की तरह सुरहाताल में नहीं आते साइबेरियन पक्षियों के झुंड
भृगुनगरी का सुरहाताल प्रवासी पक्षियों के लिए प्राचीन समय से मशहूर है। यह ताल 34.32 वर्ग किमी में फैला हुआ है। इसे 1991 में सुरहाताल पक्षी बिहार भी घोषित किया जा चुका है। जो गंगा और सरयू के दोआब में स्थित एक गोखुर झील है। कभी इसी सुरहा ताल में सर्दी के मौसम में हजारों की संख्या में सैलानी पक्षी आते थे. लेकिन अब वही सैलानी पक्षी इस सुरहा ताल से विमुख हो गए हैं. सर्दी शुरू होने पर कभी समय था कि इनके कलरव को देखने के लिए लोग दूर दूर से आते थे. एनजीटी ने इन्हीं पक्षियों के आगमन को देखते हुए जन नायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में हो रहे हॉस्टल निर्माण पर रोक लगा दिया था. वर्तमान समय में सर्दी भी शुरू हो चुकी है. लेकिन अब पहले की तरह सुरहाताल में साइबेरियन पक्षियों के झुंड नहीं आते है.
विधायक संग्राम सिंह यादव को फिर से अखिलेश ने सौंपी जिलाध्यक्ष की कमान
समाजवादी पार्टी के बलिया जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव के दिवंगत होने के बाद बलिया समाजवादी पार्टी का जिलाध्यक्ष कौन होगा इसके कयास और तमाम अटकलों को दूर करते हुए प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव की स्वीकृति के बाद फेफना विधानसभा क्षेत्र से विधायक संग्राम सिंह यादव को समाजवादी पार्टी का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। जबकि दिवंगत जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव के युवा पुत्र रजनीश यादव को समाजवादी युवजन सभा का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इसी क्रम में वर्तमान महासचिव बीरबल राम पर पुन: भरोसा जताते हुए उन्हें पुनः महासचिव बनाया गया है।
…तो नपा प्रशासन नहीं मानता रेंट कंट्रोल क़ानून
नगर पालिका प्रशासन के किराया बढ़ोत्तरी के नए फरमान से हर कोई परेशान है. नगरपालिका प्रशासन के तरफ से जो नया किराया लेने की नोटिस जारी की गयी उसे विभागीय दिवालियापन ही माना जा रहा है. लोग कह रहे हैं खाता ना भी जो नपा प्रशासन के कर अधीक्षक जो भी लिख दिए वही है सही.नगर पालिका बलिया ने अपने दुकानदारों के किराया में किया बेहिसाब वृद्धि,न जमा करने पर वसूली की कार्यवाही करने की नोटिस अपने किराएदारों को थमा दिया है. अब देखना यह है कि अच्छे दिन के नाम वोट पाने वाले चेयरमैन लोगों को कैसे मदद कर रहे है.
पूर्व मंत्री स्व. विक्रमादित्य पाण्डेय की सर्वदलीय सभा में विकास को ही बताया सही श्रद्धांजलि
पूर्व मंत्री स्व विक्रमादित्य पाण्डेय की सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन स्थानीय टाउन हॉल में मनाया गया जिसमें सभी दलों के नेता उपस्थित रहकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। अपनी श्रद्धांजलि देते हुए पूर्व प्रत्याशी लोकसभा सनातन पांडेय ने कहा कि नेता जी के मुख्यमंत्री के समय स्व.पांडेय जी नगर विकास मंत्री थे और नगर के विकास को प्रमुखता दिया।
आईएमए के नवागत सदस्यों को लाइफ टाइम मेम्बरशिप का प्रमाण पत्र
नगर के हरपुर तिराहा स्थित होटल ग्रैंड सिंघानिया मे शनिवार कि रात बलिया मेडिकल एसोसिएशन व बलिया नर्सिंग होम एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में नववर्ष पार्टी का आयोजन किया गया. जिसमें आई एम ए के समस्त नवागत सदस्यों को लाइफ टाइम मेम्बरशिप का प्रमाण पत्र वितरित किया गया. इस कार्यक्रम में नर्सिंग होम संचालकों से सम्बंधित समास्यों पर भी चर्चा कि गयी है.
देश में अब को-आपरेटिव पत्रकारिता की जरूरत: हरिवंश
वर्तमान परिवेश में ग्रामीण पत्रकारिता से जुड़े लोग आज समस्याओं से जंग लड़ रहे हैं। जबकि मीडिया घराने अपने हिसाब से कार्य करा रहे हैं। उन मीडिया घरानों के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं करके मैं ग्रामीण पत्रकारों से अपील करता हूं कि वे को-आपरेटिव पत्रकारिता पर ध्यान दें। उक्त बातें राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश जी ने शनिवार को नगर के टाउन हॉल में प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कही।