कौन कहता है कि आसमान में सुराग नहीं होता, जरा तबीयत से पत्थर तो उछालो यारो। उक्त बातें बलिया सोतोकान कराटे एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. कुंवर अरुण सिंह, प्रमोद सराफ ने कहा कि अगर नित प्रतिदिन अपने लक्ष्य कों देखकर परिश्रम किया जाये तो सफलता एक दिन अवश्य कदम चूमेंगी. ऐसा ही सनबीम स्कूल बलिया के हनी सोनी ने कर दिखाया हैं.
Month: December 2023
आठ सूत्री मांगों के समर्थन सेल्स प्रमोशन 20 को रखेंगे कामकाज ठप
सेल्स प्रमोशन कर्मचारी (सेवा की स्थिति) अधिनियम 1976 के तहत परिभाषित उद्योग में काम करने वाले देश के सभी सेल्स प्रमोशन कर्मचारी (दवा प्रतिनिधि) अपने आठ सूत्रीय मांगों के साथ 20 दिसंबर, 2023 को अखिल भारतीय हड़ताल के समर्थन में कामकाज ठप रखेंगे. ये बातें उप्र मेडिकल सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन के प्रांतीय ने कामरेड मनोज श्रीवास्तव ने कैंप कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही.
डीएम संग जिला जज ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी के साथ जिला जज अशोक कुमार सप्तम ने सोमवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभारी कारागार अधीक्षक(जेलर) से जेल की व्यवस्था के बाबत पूछताछ की और आवश्यक दिशा निर्देश दिया. कहा कि जेल मैनुअल के हिसाब से ही यहां की पूरी व्यवस्था संचालित होनी चाहिए.
जिला जज के बेटे को एनकाउंटर की धमकी देने वाले को ढूंढ रही महाराष्ट्र पुलिस
जिला जज अशोक कुमार को फोन पर उनके लड़के के एनकाउंटर की धमकी देने वाला आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है। इस प्रकरण में सबसे दिलचस्प यह हैं कि आरोपी को मुंबई पुलिस भी तलाश कर रही है। कारण कि आरोपी ने जिस व्हाट्सएप नंबर से फोन किया था, उसकी डीपी पर मुंबई पुलिस के एक बड़े अधिकारी की फोटो लगी हुई है। आरोपी इसके पूर्व भी कई लोगों को लेकर फोन कर चुका है। हालांकि व्हाट्स एप कॉल के जरिए धमकी देने पर साइबर क्राइम के बढ़ते प्रभाव से हार कोई सकते में हैं. लोगों का मानना हैं कि जुडीसियल महकमे के अफसर जब कुछ नहीं कर पा रहे हैं तो गुरबत में जीने वाले लोगों की सुरक्षा किसी भी तरह लोगों को हजम भी नहीं हो पा रहा है. जबकि जिला जज का प्रकरण एक सप्ताह से अधिक का बताया जा रहा हैं.
जिला जज के लड़के को इनकाउंटर की धमकी, अधिवक्ताओं में आक्रोश, कार्य बहिष्कार
न्यायाधीश के मोबाइल पर उनके लड़के को इनकाउंटर करने की धमकी देने के विरोध में शुक्रवार को दी सिविल एवं क्रिमिनल बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार किया। चेताया की पुलिस महकमे के अफसरों द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं गयी तो हम उग्र आंदोलन के लिए विवश होंगे. न्यायिक महकमे के आला अफसर को इस तरह की धमकी हर तरफ चर्चा में रही.
बागी जिले के खिलाड़ियों ने राज्यस्तरीय खेल में प्रदेश में मचाया डंका
बलिया : जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह ने अपने कार्यालय परिसर में मंगलवार को जनपद की बालिका फुटबॉल खिलाड़ियों, प्रशिक्षक रामप्रकाश यादव (शारीरिक शिक्षा अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनाड़ीह), टीम मैनेजर सत्य प्रकाश, व्यवस्थापक प्रफुल्ल श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष सुनील पांडेय और सचिव दिनेश प्रसाद, अनुज सिंह, मोहम्मद दानिश तथा अरविंद सिंह (प्रशिक्षक एवं सदस्य प्रादेशिक फुटबॉल […]
पोक्सो एक्ट के आरोपी को कोर्ट ने संदेह का लाभ देते हुए किया बाइज्जत बरी
जनपद क्षेत्र के रेवती थाना क्षेत्र के मुनिछपरा निवासी वकील राम पुत्र चनेसर राम पोक्सो एक्ट के आरोप में पिछले साढ़े तीन साल से बंद था। सेशन कोर्ट बलिया की अदालत ने आरोपी वकील राम को मंगलवार को संदेह का लाभ देते हुए दोष मुक्त करार दिया, साथ ही आरोपियों को बरी कर दिया। आरोपी की तरफ से सिविल कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्ण मोहन तिवारी ने मेरिट पर बहस करते हुए सेशन कोर्ट बलिया के माननीय न्यायाधीश प्रथम कांत की अदालत के समक्ष सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट की तमाम दलीलों को प्रस्तुत किया. जिस पर माननीय अदालत ने मामले की बारीकी से समझ कर पोक्सो एक्ट के आरोपी वकील पुत्र चनेसर को दोष मुक्त करार देते संदेह का लाभ पाने हक़दार बताते हुए बाइज्जत बरी कर दिया।
अंग्रेजों के ज़माने के थाने में पहली बार धमके डीआईजी, परखी उभाँव थाना की पुलिसिंग
1857 के ऐतिहासिक उभांव थाना का पहली बार आईजी स्तर के अधिकारी द्वारा सोमवार को निरीक्षण किया गया। आजमगढ़ डीआईजी और आईजी अखिलेश कुमार ने कहा कि 1857 का थाना है, महत्वपूर्ण रहा होगा। जिसका निरीक्षण कर अच्छा लगा लेकिन इसका भवन पुराना है। नया थाना भवन बना है। जिसके मरम्मत के बाद नए भवन में उभांव थाना शिफ्ट होगा। चारदीवारी भी ठीक होगा और पुलिसिंग दुरुस्त करने के लिए एक पुलिस चैकी बढ़ाई जाएगी। हालांकि उभांव थाना परिसर में नवनिर्मित सीओ कार्यालय भवन में सीओ की तैनाती को लेकर उन्होंने कहा कि यह उनके स्तर का मामला नहीं है.