परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के विशेष प्रयास और जिला प्रशासन के सौजन्य से आयोजित बलिया महोत्सव का भव्य शुभारम्भ बुधवार को होगा। इसमें सुप्रसिद्ध सूफी गायक पद्मश्री कैलाश खेर की प्रस्तुति शाम 6 बजे से शुरू होगी। इसके बाद 9 बजे से 11 बजे तक दीपोत्सव का भव्य आयोजन होगा। दीपोत्सव कार्यक्रम में 1 लाख 11 हजार दीप बलिया में जलाये जाएंगे। इससे पहले शाम 4 बजे से 6 बजे तक पुलिस लाईन में ही नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेत्री अपर्णा यादव शामिल होंगी।
Month: October 2023
बब्लू हत्याकाण्ड : पत्नी ने कम उम्र के आशिक के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम, आरोपी गिरफ्तार
गड़वार थाना क्षेत्र के ग्राम सिकरिया खुर्द में कुएं मे गला काटकर बब्लू पासवान (38 साल) पुत्र वृन्दापति पासवान निवासी सिकरिया खुर्द के फेंके गये शव पर से थाना गड़वार पुलिस ने 24घण्टे के भीतर खुलासा कर दिया है। बबलू की हत्या कोई और नही बल्कि उसकी पत्नी ने अपने आशिक के साथ मिलकर फावड़े से कर दी थी। इसके बाद शव को ठिकाने लागने कें लिये कुएं में फेख दिया था।
नपा चेयरमैन ने किया ददरी मेला सीमांकन का निरीक्षण
बलिया ऐतिहासिक मेले के तैयारी मे नगर पालिका परिषद के चेयरमैन संत कुमार मिठाई लाल दलबल के साथ मेला क्षेत्र का भ्रमण करके मेला का सीमांकन कार्य किया इस दौरान इस वर्ष के मेले के तैयारी के सन्दर्भ मे प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बताया की “मेला की तैयारी शुरू हो गयी. आज मेले की व्यवस्थित रूप सें संचालित करने हेतु प्रथम चरण मे सर्वेयर की टीम ने काम करना शुरू कर दीया है, अभी दो दिन में विभिन्न जनपदो के 182- दुकानदारों ने मेले में दुकान के लिए न०पा० प०- बलिया के कार्यालय में अपना पंजीयन कराया है, इस बार का मेला आप से भी के आर्शिवाद एवं मा० मंत्री दयाशंकर सिंह एवं सांसद बीरेन्द्र सिंह मस्त, राज्यसभा सांसद नीरज शेखर कें प्रयासों के फलीभूत भव्य रूप से लगने वाला है, जो अब तक का सबसे भव्य एवं व्यवस्थित मेला होगा।”
वाराणसी व प्रयागराज परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ‘पूर्वांचल गौरव सम्मान’ से विभूषित
वाराणसी और प्रयागराज परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव को प्रशासन और साहित्य के क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धियों हेतु “पूर्वांचल गौरव सम्मान” से सम्मानित किया गया। वरिष्ठ प्रशासक के साथ एक लेखक, साहित्यकार व ब्लॉगर के रूप में भी ख्याति प्राप्त श्री यादव को उक्त सम्मान गोरखपुर में आयोजित एक भव्य समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डा. संजय निषाद, सांसद डा. रमापति राम त्रिपाठी व गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने प्रदान किया।
ददरी मेला में आकर्षण का केंद्र बनेगा रसड़ा की रसमलाई
महर्षि भृगु की तपोस्थली एवं उनके शिष्य दर्दर मुनि के नाम पर लगने वाले ऐतिहासिक ददरी मेले में इस बार हर कुछ नए अंदाज में होगा. जहां लाखों रुपए खर्च करके भारतेंदु मंच तैयार किया जा रहा है. वही मेले में नई-नई दुकान भी वैज्ञानिक तरीके से लगेगी. मेले में आयोजित होने वाले संस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से बाउंसर भी बुलाये गये हैं. इसके लिए अभी से तैयारी शुरू हो गई है. इस बार रसड़ा की मशहूर रसमलाई भी ददरी मेले में विशेष आकर्षण का केंद्र बनेगा.
जनपदस्तरीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता में होली क्रॉस छात्रों ने मारी बाजी
जनपद स्तरीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता में होली क्रॉस छात्रों ने बालक वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया वही बालिका वर्ग में रामरति स.विद्या मंदिर रामपुर की छात्राओं ने भी प्रथम स्थान हासिल कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया l बालक वर्ग में महर्षि वाल्मिकी विद्या मंदिर काजीपुरा के छात्रों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया l