कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए बलिया तैयार, पहली बार नाव से दिखेगी गंगा आरती और ‘जल परी’ शो घाट पर संस्कृति और श्रद्धा का संगम, कार्तिक पूर्णिमा मेले में नई झलक दशावतार से शिवविवाह तक, गंगा आरती से ‘जल परी’ तक, इस बार संगम तट पर दिखेगा अनोखा नजारा बलिया। इस वर्ष ऐतिहासिक कार्तिक पूर्णिमा […]
सनबीम स्कूल में शिक्षाविद संदीप दत्त के प्रेरणादायक सत्र का आयोजन
शहर के सटे अगरसंडा स्थित सनबीम स्कूल अपने विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति रोचकता उत्पन्न करने हेतु निरंतर नवीन पद्धतियों को आत्मसात करने में अग्रणी रहता है, इसी क्रम में विद्यार्थियों में शिक्षा की गुणवत्ता और व्यावहारिक दृष्टिकोण बढ़ावा देने हेतु लर्निंग फॉरवर्ड और गुड स्कूल एलायंस के संस्थापक, प्रसिद्ध शिक्षाविद संदीप दत्त के एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया। श्री दत्त का यह सत्र विद्यालय में विद्यार्थियों और शिक्षकों दोनों के हित में आयोजित किया गया था।
ददरी मेला की कमान से बेदखल नपा चेयरमैन का वित्तीय व प्रशासनिक पावर सीज, बलिया DM को मिला फुल पॉवर
ऐतिहासिक ददरी मेला से अंदरूनी रूप से बेदखल चल रहे नगर पालिका परिषद बलिया के चेयरमैन संत कुमार गुप्ता उर्फ मिठाई लाल को अंततः अपना वित्तीय पावर भी गंवाना पड़ा। डीएम की रिपोर्ट पर शासन के प्रमुख सचिव (नगर निकाय) ने नपा चेयरमैन संत कुमार को ददरी मेला से बेदखल कर दिया है। शासन ने यह एक्शन अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद-बलिया द्वारा ददरी मेले से सम्बन्धित भूमि अधिग्रहण एवं आयोजन सम्बन्धी कार्यवाही में उच्चादेशों की अवहेलना तथा अपने पदीय दायित्वों का समुचित रूप से निर्वहन न करने एवं प्राप्त अधिकारों का दुरूपयोग किये जाने का प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर लिया है। वहीं, शासन ने जिलाधिकारी बलिया को सभी दायित्वों के निर्वहन के लिए नामित किया है। शासन की कार्रवाई से जिले में एक बार फिर से माहौल गरम हो गया। जनप्रतिनिधियों की दांवपेंच में नगर पालिका के चेयरमैन को बलि का बकरा बनाये जाने से हर तरफ आक्रोश व्याप्त है।
शहर से सटे निधरिया गांव में कायस्थ समाज के लोगों ने किया चित्रगुप्त पूजन और आरती
जिले में विभिन्न चित्रगुप्त मंदिरों पर गुरुवार को श्री चित्रगुप्त जी महाराज के जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ पूजन-अर्चन किया गया। इसमें कायस्थ परिवार के महिला, पुरुषों के साथ ही बच्चों ने भी भक्तिभाव के साथ भाग लिया। नगर के भृगु आश्रम स्थिति चित्रगुप्त मंदिर के अलावा रसड़ा में स्थित मंदिर के साथ ही जनपद में कई स्थानों पर पूजा हुई।
इसी क्रम में शहर से सटे निधरिया गांव में निर्माणाधीन चित्रगुप्त मंदिर परिसर में श्रद्धा व उत्साह के साथ चित्रगुप्त भगवान की पूजा-अर्चना की गई।
सनबीम स्कूल बलिया में आयोजित हुआ वित्तीय साक्षरता क्लब
सनबीम स्कूल बलिया अपने विद्यार्थियों को शिक्षित करने हेतु करके सीखो की पहल को आत्मसात करके उन्हें पुस्तकीय ज्ञान को व्यावहारिक जीवन में ढालने के लिए निरंतर प्रेरित करता है। इसी क्रम में कॉमर्स और मानविकी के विद्यार्थियों को अनुभव आधारित शिक्षा देने के क्रम में तथा विद्यार्थियों को कम उम्र से ही वित्तीय ज्ञान और प्रबंधन कौशल से परिपूर्ण करने के उद्देश्य से विद्यालय में वित्तीय साक्षरता क्लब का शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI), लखनऊ के अधिकारी, श्री संदीप मिश्रा (प्रबंधक, वित्तीय समावेशन और विकास विभाग) और श्री आनंद कुमार (सहायक, वित्तीय समावेशन और विकास विभाग) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, साथ ही नाबार्ड के अधिकारी श्री मोहित यादव भी सत्र में शामिल हुए।
कोर्ट खबर: परिवहन मंत्री समेत सात के खिलाफ पुनः गिरफ्तारी वारंट
लगभग दस वर्षों पूर्व मालगोदम के पास धारा 144 दंड प्रक्रिया संहिता के उल्लंघन एवं रोड जाम कर आम लोगों का रास्ता अवरुद्ध करने के मामले में सुनवाई करते हुए विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट अनिल मिश्रा की न्यायालय ने पूर्व प्रासेस के मुताबिक एक बार पुनः प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह समेत सात आरोपितों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया है तथा नियत तिथि 1नवंबर को तामिला सुनिश्चित कराने हेतु आदेश कोतवाली पुलिस को दी है।


















Your IP Address : 216.73.216.137