बलिया : 77 वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर आयकर कार्यालय पर झण्डारोहण समारोह का आयोजन किया। इस मौके पर जिला आयकर अधिकारी अशोक यादव ने झंडारोहण किया उन्होंने गणतंत्र दिवस के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहाकि समय आयकर देने के बाद ही देश का विकास संभव हो सकेगा।
गणतंत्र दिवस : जिले के स्कूल/शिक्षण संस्थानों में बड़े शान से लहराया तिरंगा
जिले के सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों व शिक्षण संस्थानों में 77 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास व अनुशासन एवं गरिमा के साथ मनाया गया। इस दौरान संस्था के प्रमुख व अतिथियों ने नियत समय पर अपने अपने शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहन किया। इस दौरान देश की आजादी को अक्षुणय बनाये रखने के लिए युवाओं कों संकल्प लेने कों कहा।
अस्पतालों में एनजीटी के मानकों को खुलेआम ठेंगा, प्रदूषण महकमे के अफसरों ने बंद किए आँख
जिला अस्पताल तथा महिला अस्पताल के अलावे जिले के समस्त सीएचसी/पीएचसी एनजीटी के मानकों कों खुलेआम ठेंगा दिखा रहे है। जिला मुख्यालय पर संचालित होने वाले सरकारी बेडेड अस्पतालों में न तो एसटीपी है और न तो इटीपी लगा है। प्रदूषण मानकों की घोर अनदेखी के बावजूद भी इस तरफ उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अफसरों की उदासीनता साफ दिख रही है। जबकि प्राइवेट अस्पतालों को एसटीपी(सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट)/इटीपी लगे होने के बावजूद उनसे गलत तरीके से आज़मगढ़ बुलाकर मानकों की घुट्टी पिलाने के बाद उनका दोहन करने से बाज़ नहीं आ रहे। ऐसे में सिर्फ निजी अस्पतालों को ही मोहरा बनाया जा रहा है।
विश्व हिंदी दिवस 2026: भारत-श्रीलंका हिंदी गौरव सम्मान’ से सम्मानित हुए बागी बलिया के कवि व साहित्यकार
शिलांग: पूर्वोत्तर हिंदी अकादमी शिलांग, हिंदी विभाग केलानिया विश्वविद्यालय, केलानिया, श्रीलंका व स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक केंद्र, भारतीय उच्चायोग, कोलंबो के तत्वावधान में आयोजित 20 वें लेखक मिलन शिविर सम्मेलन में बलिया के कवि, गीतकार पवन कुमार तिवारी को ‘ भारत-श्रीलंका हिंदी गौरव सम्मान’ से सम्मानित किया गया। इस सम्मान के बाद पूर्वांचल सहित देश के लोगों में खुशी व्याप्त है वहीं श्री तिवारी के शुभचिंतकों ने उन्हें फोन व दूरभाष पर बधाई देना शुरू कर दिया है।
बलिया में कटहल नाला का विकास व सुंदरीकरण, 18.07 करोड़ की परियोजना को मिली मंजूरी
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में कटहल नाला के डिसल्टिंग विकास कार्य एवं सुंदरीकरण के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जनपद बलिया में कटहल नाला के विकास एवं सुंदरीकरण का कार्य कराया जाएगा। इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर कुल 18.07 करोड़ रुपये (रु. 1807.20 लाख) की लागत आएगी। कटहल नाला निर्माण कार्य का भूमि पूजन 25 जनवरी को किया जाएगा
गरीबों की लकड़ी पर हाथ सेंक रहे एसी में बैठे आला अफसर, शहर में नहीं दिख अलाव
ठंड की मार झेल रहे गरीबों के हाथ अलाव की तपिस भले न महसूस कर रहे हों मगर उसकी आंच से जिम्मेदारों की जेब जरूर गरम हो रही है। जिले में कागजों में ही अलाव दहक रहे हैं और गरीबों को कंबल भी बंट गये हैं। शासन को रिपोर्ट भी भेज डी गयी है। लेकिन हकीकत में अलाव की चिंगारी नजर नहीं आ रही है। हाल यह है कि एक ही अलावा के पर दो-दो विभाग दावेदारी कर रहे हैं।
बता दें कि ठंड के कारण गरीबों को राहत देने के लिए प्रत्येक वर्ष सर्दी के मौसम में जिला प्रशासन और नगर पालिका प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था की जाती है। इसके अलावा जिला प्रशासन की ओर से कंबल भी वितरित किये जाते हैं। इस बार जिला प्रशासन की ओर से सभी पांचों तहसीलों को अलाव जलाने के लिए 50-50 हजार रुपये की धनराशि उपलब्ध करायी गई थी। विभागीय आंकड़ों के अनुसार जिले की नौ नगर क्षेत्र में 90 स्थानों पर प्रतिदिन अलावा जलाये जा रहे हैं। इसके अलावा अब सैकड़ों कंबलों का वितरण का दावा भी किया जा रहा है। वहीं पालिका प्रशासन का दावा है कि वह भी शहर के विभिन्न स्थानों पर अलाव जलवा रहा है।
ठंड की मार झेल रहे गरीबों के हाथ अलाव की तपिस भले न महसूस कर रहे हों मगर उसकी आंच से जिम्मेदारों की जेब जरूर गरम हो रही है। जिले में कागजों में ही अलाव दहक रहे हैं और गरीबों को कंबल भी बंट गये हैं। शासन को रिपोर्ट भी भेज डी गयी है। लेकिन हकीकत में अलाव की चिंगारी नजर नहीं आ रही है। हाल यह है कि एक ही अलावा के पर दो-दो विभाग दावेदारी कर रहे हैं।
बता दें कि ठंड के कारण गरीबों को राहत देने के लिए प्रत्येक वर्ष सर्दी के मौसम में जिला प्रशासन और नगर पालिका प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था की जाती है। इसके अलावा जिला प्रशासन की ओर से कंबल भी वितरित किये जाते हैं। इस बार जिला प्रशासन की ओर से सभी पांचों तहसीलों को अलाव जलाने के लिए 50-50 हजार रुपये की धनराशि उपलब्ध करायी गई थी। विभागीय आंकड़ों के अनुसार जिले की नौ नगर क्षेत्र में 90 स्थानों पर प्रतिदिन अलावा जलाये जा रहे हैं। इसके अलावा अब सैकड़ों कंबलों का वितरण का दावा भी किया जा रहा है। वहीं पालिका प्रशासन का दावा है कि वह भी शहर के विभिन्न स्थानों पर अलाव जलवा रहा है।
सात समंदर पार से सुरहा ताल में अठखेलियां करने पहुंचने लगे साइबेरियन पक्षी, लोगों में खुशी
सर्दियां दस्तक दे चुकी हैं और इसके साथ ही कॉर्बेट नेशनल पार्क से सटे जलाशयों में साइबेरियन पक्षियों ने डेरा जमाना शुरू कर दिया है. हर साल की तरह इस बार भी इन प्रवासी पक्षियों ने हजारों किलोमीटर की लंबी यात्रा तय कर साइबेरिया, तिब्बत और हिमालयी ऊंचे इलाकों से सुरहाताल का रुख किया है. सैलानी पक्षियों को देखकर जिले के लोगों व सैलानियों में खुशी की देखने को मिल रही है.
BCDA ने दिया डी आई को विदाई
बलिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने औषधि निरीक्षक सिधेश्वर शुक्ल का भावपूर्ण विदाई सम्मान समारोह बुधवार को एक उत्सव वाटिका में मनाया। ज्ञात हो कि औषधि निरीक्षक सिधेश्वर शुक्ल करीब चार साल बलिया में रहे। पिछले दिनों शासन उनका स्थानातरण गोरखपुर के लिये कर दिया गया था। कार्यक्रम में दवा व्यापारियों ने भावुक होकर औषधि निरीक्षक के चार वर्ष के कार्यकाल को याद करके सराहना की । एसोसिएशन के अध्यक्ष आनन्द सिंह ने कहा की औषधि निरीक्षक सबके लिये सहज एवं सहयोगी रहे हैं।




















Your IP Address : 216.73.216.30