Ballia Breaking News Health & Fitness National State UP Bihar

बलिया में कटहल नाला का विकास व सुंदरीकरण, 18.07 करोड़ की परियोजना को मिली मंजूरी

जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में कटहल नाला के डिसल्टिंग विकास कार्य एवं सुंदरीकरण के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जनपद बलिया में कटहल नाला के विकास एवं सुंदरीकरण का कार्य कराया जाएगा। इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर कुल 18.07 करोड़ रुपये (रु. 1807.20 लाख) की लागत आएगी। कटहल नाला निर्माण कार्य का भूमि पूजन 25 जनवरी को किया जाएगा

Breaking News

गरीबों की लकड़ी पर हाथ सेंक रहे एसी में बैठे आला अफसर, शहर में नहीं दिख अलाव

ठंड की मार झेल रहे गरीबों के हाथ अलाव की तपिस भले न महसूस कर रहे हों मगर उसकी आंच से जिम्मेदारों की जेब जरूर गरम हो रही है। जिले में कागजों में ही अलाव दहक रहे हैं और गरीबों को कंबल भी बंट गये हैं। शासन को रिपोर्ट भी भेज डी गयी है। लेकिन हकीकत में अलाव की चिंगारी नजर नहीं आ रही है। हाल यह है कि एक ही अलावा के पर दो-दो विभाग दावेदारी कर रहे हैं।

बता दें कि ठंड के कारण गरीबों को राहत देने के लिए प्रत्येक वर्ष सर्दी के मौसम में जिला प्रशासन और नगर पालिका प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था की जाती है। इसके अलावा जिला प्रशासन की ओर से कंबल भी वितरित किये जाते हैं। इस बार जिला प्रशासन की ओर से सभी पांचों तहसीलों को अलाव जलाने के लिए 50-50 हजार रुपये की धनराशि उपलब्ध करायी गई थी। विभागीय आंकड़ों के अनुसार जिले की नौ नगर क्षेत्र में 90 स्थानों पर प्रतिदिन अलावा जलाये जा रहे हैं। इसके अलावा अब सैकड़ों कंबलों का वितरण का दावा भी किया जा रहा है। वहीं पालिका प्रशासन का दावा है कि वह भी शहर के विभिन्न स्थानों पर अलाव जलवा रहा है।

ठंड की मार झेल रहे गरीबों के हाथ अलाव की तपिस भले न महसूस कर रहे हों मगर उसकी आंच से जिम्मेदारों की जेब जरूर गरम हो रही है। जिले में कागजों में ही अलाव दहक रहे हैं और गरीबों को कंबल भी बंट गये हैं। शासन को रिपोर्ट भी भेज डी गयी है। लेकिन हकीकत में अलाव की चिंगारी नजर नहीं आ रही है। हाल यह है कि एक ही अलावा के पर दो-दो विभाग दावेदारी कर रहे हैं।

बता दें कि ठंड के कारण गरीबों को राहत देने के लिए प्रत्येक वर्ष सर्दी के मौसम में जिला प्रशासन और नगर पालिका प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था की जाती है। इसके अलावा जिला प्रशासन की ओर से कंबल भी वितरित किये जाते हैं। इस बार जिला प्रशासन की ओर से सभी पांचों तहसीलों को अलाव जलाने के लिए 50-50 हजार रुपये की धनराशि उपलब्ध करायी गई थी। विभागीय आंकड़ों के अनुसार जिले की नौ नगर क्षेत्र में 90 स्थानों पर प्रतिदिन अलावा जलाये जा रहे हैं। इसके अलावा अब सैकड़ों कंबलों का वितरण का दावा भी किया जा रहा है। वहीं पालिका प्रशासन का दावा है कि वह भी शहर के विभिन्न स्थानों पर अलाव जलवा रहा है।

Ballia Breaking News Legal State UP Bihar

सात समंदर पार से सुरहा ताल में अठखेलियां करने पहुंचने लगे साइबेरियन पक्षी, लोगों में खुशी

सर्दियां दस्तक दे चुकी हैं और इसके साथ ही कॉर्बेट नेशनल पार्क से सटे जलाशयों में साइबेरियन पक्षियों ने डेरा जमाना शुरू कर दिया है. हर साल की तरह इस बार भी इन प्रवासी पक्षियों ने हजारों किलोमीटर की लंबी यात्रा तय कर साइबेरिया, तिब्बत और हिमालयी ऊंचे इलाकों से सुरहाताल का रुख किया है. सैलानी पक्षियों को देखकर जिले के लोगों व सैलानियों में खुशी की देखने को मिल रही है.

Breaking News

BCDA ने दिया डी आई को विदाई

बलिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने औषधि निरीक्षक सिधेश्वर शुक्ल का भावपूर्ण विदाई सम्मान समारोह बुधवार को एक उत्सव वाटिका में मनाया। ज्ञात हो कि औषधि निरीक्षक सिधेश्वर शुक्ल करीब चार साल बलिया में रहे। पिछले दिनों शासन उनका स्थानातरण गोरखपुर के लिये कर दिया गया था। कार्यक्रम में दवा व्यापारियों ने भावुक होकर औषधि निरीक्षक के चार वर्ष के कार्यकाल को याद करके सराहना की । एसोसिएशन के अध्यक्ष आनन्द सिंह ने कहा की औषधि निरीक्षक सबके लिये सहज एवं सहयोगी रहे हैं। 

Breaking News

प्रो.अजय पांडेय को फिर मिला मूल्यांकन प्रभारी का दायित्व

टी.डी. कॉलेज, बलिया के सैन्य विज्ञान विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. अजय कुमार पाण्डेय को जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया द्वारा एक बार फिर मूल्यांकनप्रभारी का महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है। इससे पूर्व भी वे इस दायित्व का सफलतापूर्वक निर्वहन कर चुके हैं।

Ballia Breaking News Finance

बलिया में जेल भवन की जमीन खरीदने को 40.40 करोड़ कि धनराशि जारी, परिवहन मंत्री दयाशंकर ने बताया कि जल्द शुरू कराएंगे प्रक्रिया

जनपद में बहुप्रतीक्षित कारागार बनाने के लिए शासन ने हरी झंडी दे दी है। इसके लिए सरकार ने जमीन खरीदने आदि के लिए 40 करोड़ 40 लाख रुपए की धनराशि अवमुक्त कर दिया है। ऐसे में अब जल्द ही इसकी कवायद शुरू कर दी जाएगी।

Breaking News

अधिवक्ता शम्भूनाथ सिंह की 13वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए अधिवक्ता

Advocates paid tribute to advocate Shambhunath Singh on his 13th death anniversary.

Ballia Breaking News Crime Legal

चर्चित आयुष हत्याकांड के तीन आरोपितों ने पुलिस को चकमा देकर न्यायालय में किया आत्म समर्पण, न्यायिक अभिरक्षा में भेजे गए जेल

विगत 13दिसंबर 25 को शाम साढ़े छः बजे उभांव थाना क्षेत्र बेल्थरा रोड कस्बा अंतर्गत बंशी पैलेस के पास राहुल यादव नामक लड़के को घेर कर मनबढ़ युवकों ने उसके सिने में गोली मारकर निर्मम हत्या कर दिए थे जिसमें उभांव पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वही के प्रतिभा वर्मा,सर्वजीत सिंह उर्फ गोलू, मो.फैज ,अभिषेक व विनोद यादव को गिरफ्तार कर सी जे एम शैलेष पांडेय के न्यायालय में पेश किए जहां न्यायालय ने पूछताछ के उपरांत न्यायिक अभिरक्षा में 14दिनों के रिमांड पर जेल भेजने का आदेश दिया था। इसके उपरांत यह निर्मम हत्याकांड मात्र जनपद का नहीं बल्कि प्रदेश व देश स्तर का हाई प्रोफाइल चर्चित मामला बनता गया और बलिया पुलिस के लिए भी चुनौती साबित हुआ।

Breaking News

बलिया की बेटी अलक्ष्या सिंह बनीं मिस यूपी, चहुंओर खुशी

मिस उत्तर प्रदेश 2025 का ताज हासिल कर शहर के कासिम बाजार (फ्रेन्ड्स कम्प्यूटर के पास) की रहने वाली अलक्ष्या सिंह ने बलिया का मान बढ़ाया है। अलक्ष्या को मिली इस शानदार उपलब्धि से चहुंओर खुशी का माहौल है। हर कोई अलक्ष्या एवं उनके माता-पिता को बधाई दे रहा है

Ballia Breaking News Legal Politics UP Bihar

हाईकोर्ट के सकारात्मक पहल का परिणाम आपकी सफलता : जिला जज

माननीय उच्च न्यायालय के सकारात्मक रुख व पहल तथा आपके द्वारा कचहरी की हकीकत को अवगत कराना ही आपके सफलता का परिणाम है उक्त उदगार जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार झा ने सिविल एवं फौजदारी संगठन के संयुक्त अभिवादन समारोह में अपने संबोधन भाषण व्यक्त किया। इससे पूर्व श्री झा ने न्यायिक अधिकारी एवं संगठन के अधिवक्ताओं संग मां सरस्वती के चित्र पर फूल माला व दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का उदघाटन किया।