Breaking News

आयकर समय से देने के बाद ही देश का होगा सर्वांगीण विकास : अशोक यादव

बलिया : 77 वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर आयकर कार्यालय पर झण्डारोहण समारोह का आयोजन किया। इस मौके पर जिला आयकर अधिकारी अशोक यादव ने झंडारोहण किया उन्होंने गणतंत्र दिवस के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहाकि समय आयकर देने के बाद ही देश का विकास संभव हो सकेगा।

Ballia Breaking News Education Entertainment Health & Fitness Sports Suggestion

गणतंत्र दिवस : जिले के स्कूल/शिक्षण संस्थानों में बड़े शान से लहराया तिरंगा

जिले के सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों व शिक्षण संस्थानों में 77 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास व अनुशासन एवं गरिमा के साथ मनाया गया। इस दौरान संस्था के प्रमुख व अतिथियों ने नियत समय पर अपने अपने शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहन किया। इस दौरान देश की आजादी को अक्षुणय बनाये रखने के लिए युवाओं कों संकल्प लेने कों कहा।

Breaking News

अस्पतालों में एनजीटी के मानकों को खुलेआम ठेंगा, प्रदूषण महकमे के अफसरों ने बंद किए आँख

जिला अस्पताल तथा महिला अस्पताल के अलावे जिले के समस्त सीएचसी/पीएचसी एनजीटी के मानकों कों खुलेआम ठेंगा दिखा रहे है। जिला मुख्यालय पर संचालित होने वाले सरकारी बेडेड अस्पतालों में न तो एसटीपी है और न तो इटीपी लगा है। प्रदूषण मानकों की घोर अनदेखी के बावजूद भी इस तरफ उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अफसरों की उदासीनता साफ दिख रही है। जबकि प्राइवेट अस्पतालों को एसटीपी(सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट)/इटीपी लगे होने के बावजूद उनसे गलत तरीके से आज़मगढ़ बुलाकर मानकों की घुट्टी पिलाने के बाद उनका दोहन करने से बाज़ नहीं आ रहे। ऐसे में सिर्फ निजी अस्पतालों को ही मोहरा बनाया जा रहा है।

Ballia Breaking News Education National State

विश्व हिंदी दिवस 2026: भारत-श्रीलंका हिंदी गौरव सम्मान’ से सम्मानित हुए बागी बलिया के कवि व साहित्यकार

शिलांग: पूर्वोत्तर हिंदी अकादमी शिलांग, हिंदी विभाग केलानिया विश्वविद्यालय, केलानिया, श्रीलंका व स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक केंद्र, भारतीय उच्चायोग, कोलंबो के तत्वावधान में आयोजित 20 वें लेखक मिलन शिविर सम्मेलन में बलिया के कवि, गीतकार पवन कुमार तिवारी को ‘ भारत-श्रीलंका हिंदी गौरव सम्मान’ से सम्मानित किया गया। इस सम्मान के बाद पूर्वांचल सहित देश के लोगों में खुशी व्याप्त है वहीं श्री तिवारी के शुभचिंतकों ने उन्हें फोन व दूरभाष पर बधाई देना शुरू कर दिया है।

Ballia Breaking News Health & Fitness National State UP Bihar

बलिया में कटहल नाला का विकास व सुंदरीकरण, 18.07 करोड़ की परियोजना को मिली मंजूरी

जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में कटहल नाला के डिसल्टिंग विकास कार्य एवं सुंदरीकरण के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जनपद बलिया में कटहल नाला के विकास एवं सुंदरीकरण का कार्य कराया जाएगा। इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर कुल 18.07 करोड़ रुपये (रु. 1807.20 लाख) की लागत आएगी। कटहल नाला निर्माण कार्य का भूमि पूजन 25 जनवरी को किया जाएगा

Breaking News

गरीबों की लकड़ी पर हाथ सेंक रहे एसी में बैठे आला अफसर, शहर में नहीं दिख अलाव

ठंड की मार झेल रहे गरीबों के हाथ अलाव की तपिस भले न महसूस कर रहे हों मगर उसकी आंच से जिम्मेदारों की जेब जरूर गरम हो रही है। जिले में कागजों में ही अलाव दहक रहे हैं और गरीबों को कंबल भी बंट गये हैं। शासन को रिपोर्ट भी भेज डी गयी है। लेकिन हकीकत में अलाव की चिंगारी नजर नहीं आ रही है। हाल यह है कि एक ही अलावा के पर दो-दो विभाग दावेदारी कर रहे हैं।

बता दें कि ठंड के कारण गरीबों को राहत देने के लिए प्रत्येक वर्ष सर्दी के मौसम में जिला प्रशासन और नगर पालिका प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था की जाती है। इसके अलावा जिला प्रशासन की ओर से कंबल भी वितरित किये जाते हैं। इस बार जिला प्रशासन की ओर से सभी पांचों तहसीलों को अलाव जलाने के लिए 50-50 हजार रुपये की धनराशि उपलब्ध करायी गई थी। विभागीय आंकड़ों के अनुसार जिले की नौ नगर क्षेत्र में 90 स्थानों पर प्रतिदिन अलावा जलाये जा रहे हैं। इसके अलावा अब सैकड़ों कंबलों का वितरण का दावा भी किया जा रहा है। वहीं पालिका प्रशासन का दावा है कि वह भी शहर के विभिन्न स्थानों पर अलाव जलवा रहा है।

ठंड की मार झेल रहे गरीबों के हाथ अलाव की तपिस भले न महसूस कर रहे हों मगर उसकी आंच से जिम्मेदारों की जेब जरूर गरम हो रही है। जिले में कागजों में ही अलाव दहक रहे हैं और गरीबों को कंबल भी बंट गये हैं। शासन को रिपोर्ट भी भेज डी गयी है। लेकिन हकीकत में अलाव की चिंगारी नजर नहीं आ रही है। हाल यह है कि एक ही अलावा के पर दो-दो विभाग दावेदारी कर रहे हैं।

बता दें कि ठंड के कारण गरीबों को राहत देने के लिए प्रत्येक वर्ष सर्दी के मौसम में जिला प्रशासन और नगर पालिका प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था की जाती है। इसके अलावा जिला प्रशासन की ओर से कंबल भी वितरित किये जाते हैं। इस बार जिला प्रशासन की ओर से सभी पांचों तहसीलों को अलाव जलाने के लिए 50-50 हजार रुपये की धनराशि उपलब्ध करायी गई थी। विभागीय आंकड़ों के अनुसार जिले की नौ नगर क्षेत्र में 90 स्थानों पर प्रतिदिन अलावा जलाये जा रहे हैं। इसके अलावा अब सैकड़ों कंबलों का वितरण का दावा भी किया जा रहा है। वहीं पालिका प्रशासन का दावा है कि वह भी शहर के विभिन्न स्थानों पर अलाव जलवा रहा है।

Ballia Breaking News Legal State UP Bihar

सात समंदर पार से सुरहा ताल में अठखेलियां करने पहुंचने लगे साइबेरियन पक्षी, लोगों में खुशी

सर्दियां दस्तक दे चुकी हैं और इसके साथ ही कॉर्बेट नेशनल पार्क से सटे जलाशयों में साइबेरियन पक्षियों ने डेरा जमाना शुरू कर दिया है. हर साल की तरह इस बार भी इन प्रवासी पक्षियों ने हजारों किलोमीटर की लंबी यात्रा तय कर साइबेरिया, तिब्बत और हिमालयी ऊंचे इलाकों से सुरहाताल का रुख किया है. सैलानी पक्षियों को देखकर जिले के लोगों व सैलानियों में खुशी की देखने को मिल रही है.

Breaking News

BCDA ने दिया डी आई को विदाई

बलिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने औषधि निरीक्षक सिधेश्वर शुक्ल का भावपूर्ण विदाई सम्मान समारोह बुधवार को एक उत्सव वाटिका में मनाया। ज्ञात हो कि औषधि निरीक्षक सिधेश्वर शुक्ल करीब चार साल बलिया में रहे। पिछले दिनों शासन उनका स्थानातरण गोरखपुर के लिये कर दिया गया था। कार्यक्रम में दवा व्यापारियों ने भावुक होकर औषधि निरीक्षक के चार वर्ष के कार्यकाल को याद करके सराहना की । एसोसिएशन के अध्यक्ष आनन्द सिंह ने कहा की औषधि निरीक्षक सबके लिये सहज एवं सहयोगी रहे हैं। 

Breaking News

प्रो.अजय पांडेय को फिर मिला मूल्यांकन प्रभारी का दायित्व

टी.डी. कॉलेज, बलिया के सैन्य विज्ञान विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. अजय कुमार पाण्डेय को जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया द्वारा एक बार फिर मूल्यांकनप्रभारी का महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है। इससे पूर्व भी वे इस दायित्व का सफलतापूर्वक निर्वहन कर चुके हैं।

Ballia Breaking News Finance

बलिया में जेल भवन की जमीन खरीदने को 40.40 करोड़ कि धनराशि जारी, परिवहन मंत्री दयाशंकर ने बताया कि जल्द शुरू कराएंगे प्रक्रिया

जनपद में बहुप्रतीक्षित कारागार बनाने के लिए शासन ने हरी झंडी दे दी है। इसके लिए सरकार ने जमीन खरीदने आदि के लिए 40 करोड़ 40 लाख रुपए की धनराशि अवमुक्त कर दिया है। ऐसे में अब जल्द ही इसकी कवायद शुरू कर दी जाएगी।