उभांव थाना क्षेत्र के बेल्थरारोड कस्बा स्थित बंशी पैलेस के पास शनिवार की शाम को बदमाशों की गोली से घायल आयुष यादव (25) पुत्र बच्चा यादव की मौत वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान हो गयी। युवक की मौत से घर-परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं, मामले में आयुष के मौसेरे भाई की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी है।
सनबीम स्कूल बलिया में दो दिवसीय जिलास्तरीय इंटर स्कूल फाइव ए साइड फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन
बलिया स्थित सनबीम स्कूल बलिया जिले की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने हेतु और विद्यार्थियों में छुपी प्रतिभा को निखारने हेतु सदैव अग्रणी रहता है। इसी क्रम में दिनांक 11 दिसंबर को विद्यालय के खेल मैदान जोश में जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का सफल आगाज हुआ था जिसका समापन विजेता की घोषणा के साथ ही आज 12 दिसंबर को हुआ। इस टूर्नामेंट में जिले के विभिन्न विद्यालयों की 12 टीमें क्रमशः बजरंग पब्लिक स्कूल नरही,सनबीम स्कूल टीम ए, डिसेटपब्लिक स्कूल करनई, जूनियर हाईस्कूल हरिपुर, नागाजी माल्देपुर, कंपोजिट तहसीली स्कूल बलिया, द कोच एकेडमी सुखपुरा,जूनियर हाई स्कूल भृगु आश्रम, ज्ञान पीठिक टीम ए,ज्ञान पीठिका टीम बी,सनबीम स्कूल टीम बी और सेंट्रल पब्लिक स्कूल बेल्थरा रोड है।
पत्रकार शिवानंद बागले पर हमले में बड़ी साजिश, केस दर्ज
। रसड़ा कस्बा में शुक्रवार की सुबह करीब सवा नौ बजे नगर पालिका परिषद रसड़ा बलिया के पश्चिमी मोहल्ले में व्यापारी व पत्रकार शिवानंद बागले पर अज्ञात छह हमलावरों ने पीछे से लाठी डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। इस मामले पीड़ित पत्रकार की तहरीर पर कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। उधर, व्यापार मंडल के नेताओं में इस घटना के बाद आक्रोश है। इस मामले में बड़ी साजिश की आशंका जतायी जा रहा है।
यूपी के मंत्री डॉ. संजय निषाद के बिगड़े बोल, बागी बलिया के खिलाफ उगला जहर
बागी बलिया के नाम से विख्यात जिले के ऊपर टिप्पणी करना अब लोगों के लिए आसान हो गया है। आलम यह है कि जनता के लिए बढ़िया बोलने वाले भी सत्ता के मद में चूर होकर कुछ भी बोलने से बज नहीं आप रहे है। भाजपा से गहरा नाता रखने वाले निषाद पार्टी के मुखिया और योगी सरकार के मन्त्री डॉ संजय निषाद के बोल बिगड़ गए है। उनके बिगड़े बोल वाले वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल होने लगा है। लोगों ने उसके खिलाफ प्रतिक्रिया भी शुरू कर दिया है। जबकि उसी पार्टी के सहयोग बाले नेता मंत्री कुछ भी बोलने कि हिम्मत नहीं जूटा पर रहे हैं।
तत्कालीन शहर कोतवाल सहित 17 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश
कोर्ट के आदेश की अवहेलना, खाकी वर्दी का दुरूपयोग करने, अमानवीय व्यवहार करने व दबंगई के बल पर पत्नी को पति के घर से बाहर निकाल देने के मामले में सिविल कोर्ट के एससी-एसटी न्यायालय ने तत्कालीन शहर कोतवाल राकेश सिंह सहित 17 पुलिसकर्मियों के खिलाफ शनिवार की दोपहर दो बजे मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। वादी पक्ष सरोज देवी की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज राय हंस ने पैरवी की है। मामला नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत काजीपुरा का है। न्यायालय के आदेश के बाद फिलहाल पुलिस महकमे में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।
केंद्र के नए लागू श्रम संहिताओं के खिलाफ आयोजित अखिल भारतीय विरोध दिवस पर बलिया में जोरदार प्रदर्शन
जिलाधिकारी कार्यालय पर अखिल भारतीय विरोध दिवस के अवसर पर विभिन्न केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और स्वतंत्र फेडरेशनों के सदस्यों ने किसान संगठन के साथ एकजुट होकर प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम का आयोजन देश में हाल ही में लागू की गई चार श्रम संहिताओं के विरोध में किया गया था, जिसे मजदूरों और कर्मचारियों के हितों के खिलाफ बताया गया।
छात्रवृति/ प्रतिपूर्ति: JNCU सहित 12 संस्थाओं को तीन दिन में स्पष्टीकरण देने का निर्देश
वित्तीय वर्ष / शैक्षिक सत्र 2025-26 में अन्य पिछड़ा वर्ग के पूर्वदशम् (कक्षा 9-10 तक) एवं दशमोत्तर (कक्षा 11-12 तक) एवं अन्य दशमोत्तर (उच्च शिक्षा) के शासन द्वारा निर्गत संशोधित आदेश के क्रम में डीएम के निर्देश पर एक गंगा बहुउद्देशीय सभागार में आहुत की गयी। जिसमें जनपद के विभिन्न संस्थाओं द्वारा डाटा समयान्तर्गत नहीं उपलब्ध कराये गए है। जिनके खिलाफ नोटिस जारी करते हुए जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी राजन कुमार ने तीन कार्य दिवस में स्पष्टीकरण देने को कहा है।
वित्तीय वर्ष / शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए 19 नवंबर को जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-
ददरी मेला भगदड़ कांड में अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन को चौबीस घंटे का दिया अल्टीमेटम
रविवार को शाम साढ़े छः बजे ददरी मेला भगदड़ कांड में युवा अधिवक्ता की मौत का मामला गहराता जा रहा है। सोमवार को दीवानी न्यायालय परिसर माहौल काफी सन्नाटा रहा। प्रवीण कुमार सिन्हा की मौत शायद अभी भी अबूझ पहेली बनी हुईं है संयुक्त रूप से अधिवक्ताओं की गहन मीटिंग लगभग दो घंटे लगातार चलती रही जिसकी अध्यक्षता सिविल के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार दूबे एवं फौजदारी संगठन के अध्यक्ष देवेंद्र नाथ मिश्रा द्वारा किया गया। जिसमें महासचिव भूपेंद्र कुमार सिंह एवं महासचिव अजय कुमार पांडेय समेत कार्यकारिणी के समस्त सदस्य गण एवं दोनों संगठन के अधिवक्ता मौजूद रहे।

















Your IP Address : 216.73.216.25