Advocates paid tribute to advocate Shambhunath Singh on his 13th death anniversary.
चर्चित आयुष हत्याकांड के तीन आरोपितों ने पुलिस को चकमा देकर न्यायालय में किया आत्म समर्पण, न्यायिक अभिरक्षा में भेजे गए जेल
विगत 13दिसंबर 25 को शाम साढ़े छः बजे उभांव थाना क्षेत्र बेल्थरा रोड कस्बा अंतर्गत बंशी पैलेस के पास राहुल यादव नामक लड़के को घेर कर मनबढ़ युवकों ने उसके सिने में गोली मारकर निर्मम हत्या कर दिए थे जिसमें उभांव पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वही के प्रतिभा वर्मा,सर्वजीत सिंह उर्फ गोलू, मो.फैज ,अभिषेक व विनोद यादव को गिरफ्तार कर सी जे एम शैलेष पांडेय के न्यायालय में पेश किए जहां न्यायालय ने पूछताछ के उपरांत न्यायिक अभिरक्षा में 14दिनों के रिमांड पर जेल भेजने का आदेश दिया था। इसके उपरांत यह निर्मम हत्याकांड मात्र जनपद का नहीं बल्कि प्रदेश व देश स्तर का हाई प्रोफाइल चर्चित मामला बनता गया और बलिया पुलिस के लिए भी चुनौती साबित हुआ।
हाईकोर्ट के सकारात्मक पहल का परिणाम आपकी सफलता : जिला जज
माननीय उच्च न्यायालय के सकारात्मक रुख व पहल तथा आपके द्वारा कचहरी की हकीकत को अवगत कराना ही आपके सफलता का परिणाम है उक्त उदगार जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार झा ने सिविल एवं फौजदारी संगठन के संयुक्त अभिवादन समारोह में अपने संबोधन भाषण व्यक्त किया। इससे पूर्व श्री झा ने न्यायिक अधिकारी एवं संगठन के अधिवक्ताओं संग मां सरस्वती के चित्र पर फूल माला व दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का उदघाटन किया।
बलिया में शार्ट सर्किट से फर्नीचर की दुकान में लगी आग, लाखों की इबारती लकड़ी व सामान राख
गड़वार-नगरा मार्ग पर अगरसंडा नई बस्ती स्थित ममता फर्नीचर की दुकान में बुधवार की रात करीब साढ़े दस बजे शार्ट सर्किट से लगी आग में करीब 17 से 18 लाख रुपए के सागौन, साखू व शीशम की इबारती लकड़ी और खड़िया, जंगला व अन्य सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंचे अग्निशमन के जवानों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उधर, दुकान मालिक को पड़ोसियों ने सूचना दी। मौके पर पहुंचे दूकान मालिक ने दुकान का जायजा लिया।
बलिया सिविल कोर्ट में फिर से लौटी रौनक, मूल परिसर में वापस आया सिविल व फैमिली कोर्ट
वर्षों के संघर्ष और निरंतर मांग के बाद आखिरकार बलिया के अधिवक्ताओं को बहुत बड़ी जीत मिली है। परिवार न्यायालय एवं सिविल न्यायालय को जिला एवं सत्र न्यायालय (विस्तार) से हटाकर पुनः मूल जिला एवं सत्र न्यायालय, बलिया में संचालित किए जाने का आदेश जारी हो गया है। इस फैसले को न्यायिक इतिहास में एक ऐतिहासिक उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।
शिवानंद बागले जानलेवा हमले के हमलावरों की गिरफ्तारी को लेकर एसपी से मिले व्यापारी नेता अरविन्द गाँधी
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद गांधी एडवोकेट के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक बलिया से मिलकर के प्रतिष्ठित व्यापारी एवं पत्रकार शिवानंद जायसवाल बागले पर हुए हमले के संदर्भ में पुलिस अधीक्षक महोदय से चर्चा करते हुए हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग भी की गई। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द गिरफ्तारी किया जाएगा। इस प्रकरण किसी प्रकार की कोताही नहीं होने दिया जाएगा।
बदमाशों ने युवक के घर जाकर दागी गोली, वाराणसी जाते समय मौत
उभांव थाना क्षेत्र के बेल्थरारोड कस्बा स्थित बंशी पैलेस के पास शनिवार की शाम को बदमाशों की गोली से घायल आयुष यादव (25) पुत्र बच्चा यादव की मौत वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान हो गयी। युवक की मौत से घर-परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं, मामले में आयुष के मौसेरे भाई की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी है।
सनबीम स्कूल बलिया में दो दिवसीय जिलास्तरीय इंटर स्कूल फाइव ए साइड फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन
बलिया स्थित सनबीम स्कूल बलिया जिले की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने हेतु और विद्यार्थियों में छुपी प्रतिभा को निखारने हेतु सदैव अग्रणी रहता है। इसी क्रम में दिनांक 11 दिसंबर को विद्यालय के खेल मैदान जोश में जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का सफल आगाज हुआ था जिसका समापन विजेता की घोषणा के साथ ही आज 12 दिसंबर को हुआ। इस टूर्नामेंट में जिले के विभिन्न विद्यालयों की 12 टीमें क्रमशः बजरंग पब्लिक स्कूल नरही,सनबीम स्कूल टीम ए, डिसेटपब्लिक स्कूल करनई, जूनियर हाईस्कूल हरिपुर, नागाजी माल्देपुर, कंपोजिट तहसीली स्कूल बलिया, द कोच एकेडमी सुखपुरा,जूनियर हाई स्कूल भृगु आश्रम, ज्ञान पीठिक टीम ए,ज्ञान पीठिका टीम बी,सनबीम स्कूल टीम बी और सेंट्रल पब्लिक स्कूल बेल्थरा रोड है।
पत्रकार शिवानंद बागले पर हमले में बड़ी साजिश, केस दर्ज
। रसड़ा कस्बा में शुक्रवार की सुबह करीब सवा नौ बजे नगर पालिका परिषद रसड़ा बलिया के पश्चिमी मोहल्ले में व्यापारी व पत्रकार शिवानंद बागले पर अज्ञात छह हमलावरों ने पीछे से लाठी डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। इस मामले पीड़ित पत्रकार की तहरीर पर कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। उधर, व्यापार मंडल के नेताओं में इस घटना के बाद आक्रोश है। इस मामले में बड़ी साजिश की आशंका जतायी जा रहा है।


















Your IP Address : 216.73.216.167